Hindustanmailnews

इंदौर के 26वें संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया आज ज्वॉइन करेंगे

इंदौर संभाग के 26वें संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया आज पदभार ग्रहण करेंगे। डॉ. शर्मा को भोपाल कमिश्नर पदस्थ किया गया है। 2006 बैच वाले सीधी भर्ती के आईएएस भयड़िया ने भोपाल कमिश्नर के रूप में 7 नवंबर, 22 को ज्वॉइन किया था। वे बमुश्किल 8 माह पद पर रहे। उनसे पहले गुलशन बामरा भोपाल कमिश्नर थे।
तीन साल एक माह रहे
डॉ. पवन शर्मा
1999 बैच की सीधी भर्ती के आईएएस डॉ. पवन शर्मा ने 7 जून, 2020 को संभाग के 25वें कमिश्नर के रूप में कार्य प्रारंभ किया था। इससे पहले डॉ. शर्मा आयुक्त (फील्ड) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, कमिश्नर कमर्शियल टैक्स सहित प्रदेश में विभिन्न पदों पर रहे हैं। उनसे पूर्व आकाश त्रिपाठी संभागायुक्त इंदौर थे, जो वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार की सेवा में हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights