Hindustanmailnews

15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट… भोपाल-इंदौर संभाग में हल्की बारिश

मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मानसूनी एक्टिविटी होने से अगले दो दिन तेज बारिश होगी। रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 15 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है, वहीं अन्य जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वर्तमान में ओडिशा और आंध्रा पोस्ट के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र है। अगले दो-तीन दिन तक बारिश होगी। इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी।

सामान्य से 5% ज्यादा
मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरआॅल 5% ज्यादा बारिश हुई है। इनमें प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 7% कम और पश्चिमी हिस्से में 16% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
बड़े शहरों में मौसम का हाल
भोपाल: हल्की बारिश होने का अनुमान है। कुछ इलाकों में तेज बारिश की एक-दो झड़ी लग सकती है।
इंदौर: यहां भी रिमझिम बारिश का दौर रहेगा। संभाग में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है।
ग्वालियर: तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हल्की बारिश ही होगी।
जबलपुर: नमी होने से कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। बाकी जगहों पर हल्की बारिश होगी।

24 घंटे में कैसा रहा मानसून
भोपाल में शुक्रवार सुबह से धूप-छांव की आंख-मिचौली चलती रही। दोपहर बाद तेज बारिश हुई, वहीं उज्जैन में चार दिन के ब्रेक के बाद दोपहर करीब 2 बजे से गरज-चमक के साथ तेज पानी गिरा। बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 7 मीटर ऊपर बही। इससे राजघाट का पुराना पुल डूब गया। घाट के ऊपर बने दत्त मंदिर के अंदर तक पानी पहुंच गया। बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक में वर्धा के 6 और चंदोरा डैम के सभी 8 गेट खोल दिए गए। इससे पहले जिले के सिलादेही गांव में गुरुवार रात तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह चेक डैम फूट गया। पारसडोह डैम के दो गेट को दो मीटर तक खोल दिया गया। यहां ताप्ती नदी उफान पर रही। इसकी वजह से ताप्ती सरोवर भी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। सरोवर के ओवरफ्लो होने पर लोगों ने ढोल की थाप पर नाचकर खुशी मनाई। मुलताई में अंभोरा नदी उफान पर है। यहां पट्टन में घाट-अमरावती के बीच पड़ने वाली पुलिया का आधा हिस्सा बह गया। उज्जैन में 9 घंटे में 72 मिमी यानि करीब 3 इंच बारिश हुई। सिवनी में 43 मिमी, पचमढ़ी में 28, शिवपुरी में 20, गुना में 20, रायसेन में 19, सागर में 15, दमोह में 12, रतलाम में 11, इंदौर में 8.8 मिमी बारिश हुई, वहीं धार, बैतूल, सीधी, जबलपुर, मलांजखंड, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम और भोपाल में भी बारिश हुई।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights