बड़े तालाब तेजी से भराने के साथ ही सीहोर साइड से जलकुंभियां पानी के साथ शहर की ओर खूब आ रही हैं। जिससे लालघाटी से लेकर बैरागढ़ से आगे वाले हिस्से में इसके जमा होने से तालाब का पानी तक दिखाई नहीं दे रहा है।
यूं तो नगर निगम का झील संरक्षण अमला इन दिनों जलकुंभियां हटाने में वन विहार, वीआईपी रोड, रेत घाट साइड पर बारिश के पहले से जुटा है, लेकिन जितनी सफाई हो रही है, उससे अधिक जलकुंभियां बहकर आ रही हैं। जिसके चलते कुछ क्षेत्र में तालाब में भरता पानी नजर नहीं आ रहा है। सीहोर साइड में हो रही बारिश के चलते बड़ा तालाब तेजी से भर रहा है। बारिश को अभी दो महीने और हैं और तालाब फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है, जबकि 1664 फीट से अधिक भर चुका है। फुटटैंक लेवल होने में करीब ढाई फीट पानी और बढ़ऩा है। पानी के साथ ही इसके जंगली क्षेत्र व सीहोर साइड से जलकुंभियों के आने से कुछ हिस्सों में तालाब इससे पट रहा है। लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में प्रशासन को अमला तालाब के चारों ओर सफाई करने में लगा देना चाहिए।