Hindustanmailnews

नेत्र संक्रमण रोकथाम के लिए करें जरूरी उपाय

वर्तमान में आम नागरिकों में नेत्र संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नेत्र संक्रमण की रोकथाम करना अति आवश्यक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र संक्रमण की रोकथाम हेतु आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने हेतु सुझाव जारी किए गए हैं।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीन शासकीय नेत्र चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा द्वारा बताया गया है कि नेत्र संक्रमण के लक्षणों में आंखों का लाल होना, आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना, आंखों से पानी आना, आंखों में सूजन, आंखों में खुजली और दर्द होना आदि शामिल हैं। नेत्र संक्रमण होने पर डॉक्टर की सलाह पर आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें, आंखों को गुनगुने पानी से साफ करें, आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें, गंभीर लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। इस तरह आम नागरिक उक्त समस्त सावधानियां बरतने से नेत्र संक्रमण बचा जा सकता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights