Amit Shah MP Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. भाजपा अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने का फार्मूला तय करेगी, जिसे लेकर प्रदेश में 16 लोगों की टीम बनाई गई है. शाह ने प्रमुख नेताओं से दो-दो नेताओं की टीम बनाकर अलग से चर्चा भी की है….
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की मैराथन बैठकों का दौर जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल में मैराथन बैठकें कर रहे हैं. उनका महज 15 दिनों में दूसरी बार एमपी आना हुआ है. मिशन 2023 के लिए शाह ने बुधवार को प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ करीब चार घंटे बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. इस दौरान शाह मध्य प्रदेश को लेकर मिले जमीनी फीडबैक की समीक्षा करते नजर आए.
जानकारी के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर खुद अपना सर्वे करवाया है, जिसकी ग्राउंड रिर्पोट के आधार पर अमित शाह ने नेताओं को जमीनी हकीकत से भी रू-ब-रू करवाया. प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के बाद शाह होटल ताज के लिए रवाना हो गए. बता दें शाह करीब 5 साल बाद बैठक के बाद भोपाल में देर रात तक रुके हैं.