एमजी रोड थाना से अपने घर की ओर जा रही युवती के साथ लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी युवक नाबालिग है।
तुकोगंज पुलिस के मुताबिक प्रियांशी पिता दीपक लश्करी निवासी दुबे का बगीचा पैदल अपने घर जा रही थी कि तभी दो बदमाशों ने युवती का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन युवती ने मोबाइल फोन को कसकर पकड़ रखा था जिसके कारण युवती को बदमाशों ने घसीट दिया और वह कई फीट तक घिसटती हुई चली गई। आखिर मोबाइल लेकर तेज रफ्तार बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने तुरंत युवती को उठाया और उसके परिजनों से संपर्क कर पूरे मामले में उन्हें जानकारी दी, जिसके बाद युवती तुकोगंज थाने पहुंची और बदमाशों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया। घायल युवती को इलाज हॉस्पिटल में कराया गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
उसी के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले में अमित उर्फ भोला निवासी शिप्रा नामक युवक के साथ ही एक नाबालिग युवक को भी पकड़ा है, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम देना कबूला। इसी के साथ इनके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से क्षेत्र में हुई अन्य लूटपाट के मामले में भी पूछताछ में जुटी हुई है।