Hindustanmailnews

महाकालेश्वर मंदिर जाने को लेकर हुई ट्रोलिंग पर सारा बोलीं

मेरी पर्सनल च्वॉइस है, आपको नहीं अच्छा लगता तो न सही……………

एक्ट्रेस सारा अली खान बीते दिनों उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने वहां की कई तस्वीरें शेयर कीं, इन तस्वीरों को लेकर सारा को काफी ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि, अब इस मामले पर सारा का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी पर्सनल च्वॉइस है कि वो कहां जाना चाहती हैं, साथ ही वो इस तरह की बातों पर अपना ध्यान नहीं देती हैं। दरअसल, सारा की मां अमृता सिंह हिंदू हैं, जबकि उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं।
कोई ट्रोल करता है तो
मुझे फर्क नहीं पड़ता
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा- लोगों की आदत होती है कि जो भी चीज उन्हें एंटरटेन करती है, वो उसके बारे में बात करते हैं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है, जरूरी यह है मेरा काम बोलाना चाहिए। जरा हटके जरा बचके की सक्सेस बाद मैंने खुद के बारे में चीजें पढ़ीं, जिनमें मेरे गाने, विक्की के साथ केमिस्ट्री, बॉक्स आॅफिस नंबरों के बारे में बात की गई थी। लोग मेरी फिल्म की सराहना कर रहे हैं, इसलिए अगर हर तीसरा व्यक्ति मुझे ट्रोल कर रहा है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं दर्शकों के लिए जो काम करती हूं, वो उन्हें पसंद आना चाहिए… मेरा मकसद यही है। सारा ने आगे कहा- आपको अच्छा लगता है तो ठीक है, लेकिन अगर नहीं लगता तो ऐसा नहीं है कि मैं नहीं जाऊंगी। यह मेरी पर्सनल च्वॉइस है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है… जब सारा दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंची हों और इस बात पर विवाद हुआ है। इससे पहले भी सारा कई बार दर्शन के लिए मंदिर जाती रही हैं, जिस कारण उन्हें ट्रोल किया गया है। मैं आगे भी जाती रहूंगी, मेरी पर्सनल च्वॉइस है। सारा जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के दौरान सारा से ट्रोलर्स को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था- यह मेरी पर्सनल च्वॉइस है कि मैं अजमेर शरीफ जाती हूं या बंगला साहिब या फिर महाकाल… मैं आगे भी जाती रहूंगी। लोगों को जो भी कहना है, वो कहते रहें। लोग अगर मेरे काम पर बात करते हैं तो ठीक है, लेकिन अगर लोग मेरी पर्सनल लाइफ पर बात करते हैं मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
24 जून को सारा ने किए थे महाकाल के दर्शन – बीते दिनों सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स आॅफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। ऐसे में फिल्म की सक्सेस के बाद सारा अली खान 24 जून उज्जैन पहुंचीं। एक्ट्रेस ने महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर सारा के कई वीडियोज सामने आए, जिसमें वो भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights