Hindustanmailnews

डायमंड लीग से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली, एजेंसी
ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा दो टूर्नामेंट चोट के कारण छोड़ने के बाद मैदान पर फिर से वापसी करने जा रहे हैं। नीरज चोपड़ा शुक्रवार से होने वाली डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेंगे। इस बार वो फिर से पोडियम पर जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बीते एक महीने से मैदान से बाहर थे। इस कारण उन्होंने दो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं अब उनकी चोट से पूरी तरह से रिकवरी हो गई है, जिसके बाद वो दोबारा मैदान पर लौटेंगे। वो स्विट्जरलैंड के लुसाने के एथलेटिसिमा में आयोजित होने वाली डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 30 जून से होने जा रही है।
इससे पहले 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने पांच मई को डायमंड लीग के दोहा चरण में बेहतरीन खेल दिखाया था। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ गोल्ड मेडल हासिल किया था, बल्कि शानदार शुरुआत करते हुए कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ 88.67 मीटर का थ्रो फेंका था। इसी टूर्नामेंट में वो चोटिल हो गए थे। दरअसल, थ्रो फेंक कर इतिहास रचने के बाद ही उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया। इस कारण नीरज को कुछ समय के लिए मैदान से बाहर बैठना पड़ा था। खिंचाव आने के कारण उन्होंने एक बयान जारी कर इसकी सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि वो चार जून को नीदरलैंड में हुए एफबीके खेलों और 13 जून को फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण इन दोनों ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वो अपनी फिटनेस पर ध्यान देने में जुट गए थे ताकि डायमंड लीग तक मैदान में वापसी कर सकें।
चोटिल होने के बाद भी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के किसी चरण से बाहर नहीं रहे, क्योंकि रबात, रोम, पेरिस और ओस्लो डायमंड लीग में भालाफेंक स्पर्धा नहीं थी। जानकारी के मुताबिक लुसाने में होने जा रही डायमंड लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकूब वालेश, विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, फिनलैंड के ओलिवर हेलांडेर, त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 ओलंपिक चैम्पियन केशोर्न वाटकॉट और जर्मनी के जूलियन वेबर का नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों से नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है दोहा डायमंड लीग जीतने के बाद नीरज चोपड़ा अभी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उनके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर याकूब और पीटर्स हैं। लुसाने के बाद मोनाको में 21 जुलाई को और ज्यूरिख में 31 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग चरण में भी भालाफेंक स्पर्धा होगी। इसके बाद अमेरिका के यूजीन में 16-17 सितंबर को ग्रांड फिनाले में भी यह स्पर्धा होगी। डायमंड लीग में पोडियम पर रहने वाले लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर भी यहां भाग लेंगे। वह जून में पेरिस में 8.09 मीटर की कूद के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights