Hindustanmailnews

फ्लाईओवर निर्माण की बाधाएं होंगी दूर

शहर में चल रहे विकास कार्यों को अब गति मिलेगी। कलेक्टर ने फ्लायओवर ब्रिज निर्माण में आने वाली बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश आईडीए, नगर निगम और अन्‍य संबंधित विभागों को दिए हैं। कलेक्टर ने फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण में तेजी लाने और ब्रिज स्थल पर जल निकासी के लिए उचित प्रबंध करने निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि शहर में चारों तरफ करीब आधा दर्जन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल है।
बाधाएं व अन्य कारणों की वजह से निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहे हैं। इसी को लेकर कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बुधवार को फ्लाईओवर ब्रिज के संबंध में आईडीए, नगर निगम, पुलिस और जल संसाधन विभाग सहित अन्‍य संबंधित विभागों के अफसरों की बैठक आयोजित की। उन्होंने बैठक में अफसरों को ब्रिज को लेकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्‍टर ने बताया कि फूटी कोठी चौराहा, खजराना, भंवरकुआं और लवकुश चौराहा में फ्लाईओवर ब्रिज बनाए जाना है। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर निर्माण क्षेत्र में आने वाली बाधाओं को शीघ्र दूर करने की कार्रवाई करें। उन्‍होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में लगी दुकानों, गुमटियां आदि को शीघ्र हटवाया जाएं। निर्माण क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाकर भूमि रिक्‍त कराएं। जमीन की खुदाई के दौरान पाइप लाइनों का ध्‍यान रखें।
जल निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं, जिससे बाद में दिक्कत न आए। बैठक में निगमायुक्‍त हर्षिका सिंह, आईडीए के सीईओ आरपी अहिरवार सहित अन्‍य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights