Hindustanmailnews

ईद-उल-अजहा : मस्जिदों में विशेष नमाज

राजधानी में आज हर्ष और उल्लास से ईद-उल-अजहा पर्व मनाया जा रहा है। तीन दिन तक ईद का पर्व मनेगा। पहले दिन शहर की सभी बड़ी मजिस्दों में ईद की नमाज अदा की गई। ईद की पहली नमाज ईदगाह पर सुबह सात बजे शहर काजी मौलाना सैयद मुश्ताक अली नदवी की मौजूदगी में हुई। फिर शहर की बाकी बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने कुर्बानी की। दूसरे व तीसरे दिन भी निरंतर कुर्बानी की जाएगी। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद पर कुर्बानी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल नहीं करने की अपील की है।
जमीअत उलमा मप्र ने मुस्लिम समाज व नगर निगम प्रशासन से मांग की कि ईद के तीनों दिन साफ-सफाई करें। कुर्बानी की जगह को चारों ओर से दीवार या टीनशेड से मजबूती से बंद रखें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उलमा के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा- कुर्बानी के मवेशी की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालें। इधर, आॅल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने भी 11 बिन्दुओं को जारी करके मुस्लिम समाज से अपील की है कि स्वच्छता का ध्यान रखते हुए ईद का पर्व मनाएं, वहीं ईदगाहों, मस्जिदों, खांनकाहों, दरगाहों, इमामबाड़ों, मदरसों, कर्बला मैदानों, आस्तानों और जहां-जहां भी ईद की नमाज का इंतजाम होता है, वहीं पर नमाज अदा करें। सड़कों, चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम नहीं होने दें। मुस्लिम समाज के लोग शासन-प्रशासन का व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करें।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights