Hindustanmailnews

जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी विश्व में पताका फहरा दी है, उतना ही देश के हर वर्ग को बहुत कुछ दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की गरीबी पिछले नौ सालों में 22 प्रतिशत से कम होकर 10 प्रतिशत रह गई है। भारत की अति गरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है। ये कांग्रेस पार्टी के लोग जो पढ़ते-लिखते कम हैं, उनको मालूम नहीं है कि मॉडर्न स्ट्रेट की रिपोर्ट बताती है कि आज सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था भारत की है। अमेरिका की विकास दर 7.9 पर है, जबकि भारत 8.10 प्रतिशत से आगे बढ़ गया है।
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को भोपाल आगमन पर स्टेट हैंगर में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का मान और सम्मान बढ़ा है। आज दुनिया को भारत से सबसे अधिक उम्मीद है।
नड्डा ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मेरा बूथ, सबसे मजबूत के तहत करोड़ों कार्यकर्ताओं का डिजिटली मार्गदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम संगठन का अलग और बड़ा आयोजन है, जिसमें हर कार्यकर्ता संकल्प लेकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

राजधानी से चलकर आज दोपहर 3 बजे जबलपुर पहुंचेगी वंदेभारत ट्रेन
आज भोपाल से चलकर जबलपुर पहुंचने वाली वंदे भारत ट्रेन के स्‍वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंगलवार की सुबह 10.45 बजे वंदे भारत ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना की जाएगी। जबलपुर स्‍टेशन में वंदेभारत ट्रेन के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पिपरिया, करेली, गाडरवारा में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
प्लेटफार्म पांच से रवाना होगी गोंडवाना
जबलपुर से चलकर कटनी, सागर मार्ग से होकर निजामुद्दीन स्टेशन को जाने वाली ट्रेन नंबर 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म बदल दिया गया है। यह ट्रेन मंगलवार को प्लेटफार्म छह की बजाए 5 से अपने तय समय दोपहर 15:30 बजे निजामुद्दीन स्टेशन के लिए रवाना होगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights