Hindustanmailnews

गुजरात के ठग ने खुद को बताया PMO का अफसर, दो बच्चों का प्राइवेट स्कूल में कराया दाखिला

गुजरात के वडोदरा के रहने वाले एक ठग ने खुद को पीएमओ का अफसर बताते हुए दो बच्चों का निजी स्कूल में दाखिला करा दिया. इसके बाद उसने ठगी की भी कोशिश की. संदेह होने पर लोगों ने पता लगाया तो मामला खुल गया. पुलिस से शिकायत कर केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

गुजरात के वड़ोदरा में एक व्यक्ति खुद को पीएमओ का अफसर बताते हुए प्राइवेट स्कूल में दो बच्चों का एडमिशन कराने पहुंचा. उसने फर्जी पहचान के जरिए बड़ी रकम ठगने की कोशिश भी की. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

इस पर मयंक ने स्कूल वालों से कहा कि उसके पारिवारिक मित्र का ट्रांसफर हो रहा है. स्कूल में उनके दो बच्चों का एडमिशन होना है. इसी के साथ आरोपी ने कई लालच भी दिए.

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights