Hindustanmailnews

गुजरात में अपराधी सुरेश जगुभाई और उसके सहयोगियों पर छापे। बड़े पैमाने पर चल और अचल संपत्ति का पता चला है।

संपत्तियों से जुड़े 100 से ज्यादा दस्तावेज बरामद

ईडी को 100 से ज्यादा संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, पॉवर अटार्नी, फर्मों/कंपनियों/प्रतिष्ठानों से लेनदेन से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य के साथ ही तीन बैंक लॉकर का भी पता चला। ईडी की टीम ने अपराधी सुरेश जगुभाई पटेल और उसके सहयोगियों के 9 आवासीय और कर्मशियल परिसरों की तलाशी ली। ईडी के छापे की यह कार्रवाई दमन, वलसाड में हुई।

गुजरात में अपराधी सुरेश जगुभाई पटेल और उसके सहयोगियों के आवासीय और कमर्शियल परिसरों की तलाशी के दौरान ईडी को बड़े पैमाने पर चल और अचल संपत्ति का पता चला है। ईडी ने छापे में 1.62 करोड़ कैश बरामद किया जिसमें से 1 करोड़ रुपये 2000 के नोट के थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights