Hindustanmailnews

Ayodhya News: राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने पीएम मोदी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए की भविष्यवाणी, जानें- क्या कहा

आचार्य सत्येंद्र दास ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को दुष्ट बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग रामायण जला रहे हैं. रामायण की निंदा कर रहे हैं. ऐसे लोगों की वजह से सपा डूब जाएगी.

राम मंदिर (Ram Mandir) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) ने 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा “पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं. उन पर राम की कृपा बनी रहेगी बनेगी. राम की कृपा से ही उनका बेड़ा पार हो जाएगा.” उन्होंने कहा कि जितने लोग भगवान राम के नाम की जयकार करते हैं, केवल वही लोग यदि बीजेपी को वोट देंगे, तो यह निश्चित है कि 2024 में उसकी सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की भगवान राम में आस्था और विश्वास है, इसिलिए उस पर राम की कृपा बनी रहेगी. यही नहीं आचार्य सत्येंद्र दास अपनी भविष्यवाणी के पीछे कारण भी गिनाया है.

इसके साथ- साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी को कुछ ऐसा कह दिया है जो उनके लिए डराने वाला है. दरअसल, आचार्य सत्येंद्र दास स्वामी प्रसाद मौर्य को दुष्ट बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा “लोग रामायण जला रहे हैं, रामायण की निंदा कर रहे हैं. ऐसे लोगों के कारण समाजवादी पार्टी डूब जाएगी और ऐसी जगह डूबेगी की फिर उभर कर नहीं आएगी.” उन्होंने कहा कि इसलिए जरूरी है कि समाजवादी पार्टी अपना कर्तव्य करे. पूजा पाठ करें अपने विचार शुद्ध रखें.

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights