अनुपमा शो की स्टार रूपाली गांगुली बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बहुत अच्छी और जागरूक इंसान भी हैं। हाल ही में रूपाली गांगुली ने खुलासा कर बताया कि वे खुद से जितना हो सके नेचुरल सोर्स को बचाने की कोशिश करती हैं। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि काफी वक्त पहले ही रूपाली शॉवर बॉथ लेना बंद कर चुकी हैं। रूपाली गांगुली का मानना है कि एक सुधार की शुरुआत खुद से होती है। एक्ट्रेस ने बताया कि वे शॉवर बॉथ लेना पूरी तरह से बंद कर चुकी हैं। ऐसे में वे बाल्टी और जग से नहाना प्रिफर करती हैं। इतना ही नहीं, जब वे किसी 5 स्टार होटल में भी जाती हैं और वहां रुकती हैं तो स्पेशली स्टाफ से फोन कर बाल्टी और जग मंगवाती हैं, ताकि उनकी वजह से पानी ज्यादा वेस्ट न हो। रूपाली गांगुली ने कहा- मैं पुरानी कहावत में विश्वास रखती हूं, हमारे प्लैनेट के पास वो सब है, जिसकी हमें जीने के लिए जरूरत है, पर ये सब कुछ किसी के लालच के लिए काफी नहीं है। हर कोई यहां ग्रीडी है। हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या गलत एग्जांपल सेट कर रहे हैं। हमें हमेशा देखते रहना चाहिए कि हम क्या वेस्ट कर रहे हैं।