Hindustanmailnews

डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन भी आॅस्ट्रेलियाई टीम आगे रही। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 296 रन की बढ़त बना ली थी। मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन नाबाद रहे, अब भी टीम के 6 विकेट बाकी हैं। शुक्रवार को आॅस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बना लिए। लाबुशेन 41 और ग्रीन 7 रन चौथे दिन आॅस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाएंगे।
स्मिथ-लाबुशेन ने जोड़े 62 रन
24 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 96 बॉल पर 62 रन की साझेदारी कर पारी आगे बढ़ाई। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को आउट करके तोड़ा।
जडेजा ने चटकाए विकेट
दूसरी पारी खेल रही आॅस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके लगे। टीम ने 24 रन पर ओपनर्स (ख्वाजा 13 रन और वार्नर 1 रन) के विकेट गंवा दिए, लेकिन यहां स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने टीम का स्कोर 100 के करीब पहुंचाया। फिर बॉलिंग करने आए जडेजा ने स्मिथ को 34 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। ट्रेविस हेड (18 रन) भी उनका शिकार बने। इन दोनों ने पिछली पारी में शतक लगाए थे।
रहाणे के बाद बिखरा लोअर-आॅर्डर
पहले सेशन में शार्दूल के साथ 109 रन की पार्टनरशिप करने के बाद रहाणे ने कमिंस की बॉल पर बड़ा शॉट लगाया, लेकिन गली पोजिशन पर खड़े कैमरन ग्रीन ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। रहाणे 89 रन बनाकर आउट हो गए। इस वक्त टीम फॉलो-आॅन बचाने से 9 रन दूर थी। शार्दूल ठाकुर ने लोअर-आॅर्डर में उमेश यादव और मोहम्मद शमी के साथ फॉलो-आॅन बचाया, लेकिन वह भी 51 रन बनाकर आउट हो गए। बाकी बैटर ज्यादा देर टिके नहीं और टीम इंडिया 296 पर आॅलआउट हो गई। आॅस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली।
इंडियन पेसर्स ने की अटैकिंग बॉलिंग
71 रन पर 4 विकेट खोने के बाद टीम इंडिया ने 296 रन का फाइटिंग टोटल बनाया। अब भारत के तेज गेंदबाजों ने पहले ओवर से कसी हुई गेंदबाजी की। चौथे ही ओवर में सिराज ने डेविड वार्नर को चलता कर दिया। नई गेंद के 15 ओवर तक पेसर्स ने सटीक लाइन-लेंथ पर बॉलिंग की और 24 रन पर उस्मान ख्वाजा का विकेट भी ले लिया।
भारत को आगे क्या करना होगा?
लाबुशेन चौथे दिन ग्रीन के साथ आॅस्ट्रेलिया की पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत को कोशिश करनी होगी कि अटैकिंग बॉलिंग जारी रखे। लाबुशेन के सामने जडेजा को लाएं और एक एंड से शमी या सिराज से बॉलिंग कराएं। टीम इंडिया को किसी भी हाल में पहले सेशन तक आॅस्ट्रेलिया की दूसरी पारी कम से कम स्कोर पर खत्म करनी होगी। भारत को मैच में बने रहने के लिए 350 से कम का टारगेट चाहिए होगा, उससे ज्यादा स्कोर होने पर टीम के जीतने के चांस कम होते चले जाएंगे। अगर टीम इंडिया को 350 या 375 के करीब का टारगेट मिला तो बैटर्स को आज पूरे दिन विकेट संभाल कर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर फोकस करना होगा। क्योंकि तीसरे दिन ही पिच टूटने लगी है, ऐसे में चौथे और पांचवें दिन तक बैटर्स को और ज्यादा परेशानी होगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights