भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और उनके पति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आसिफ से गुरुवार रात को नो पार्किंग को लेकर विवाद में मारपीट हो गई। पति-पत्नी दोनों का खून बहा, जिससे उनके कपड़े खून से सन गए। मामला पड़ोसियों के विवाद का बताया जाता है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता और उनके पति आसिफ जकी श्यामला हिल्स पर जहां रहते हैं, उनके पड़ोस में ही एक पुलिस अधिकारी का भी मकान है। पुलिस अधिकारी के मकान में जिम संचालित होता है। इस इलाके में एक प्लॉट भी सेल के लिए है, जिसे खरीदने में दोनों ही पड़ोसी इच्छुक बताए जाते हैं, वहीं पुलिस अधिकारी के जिस मकान में जिम चलता है, उसकी पार्किंग को लेकर इन पड़ोसियों के बीच बीती रात विवाद हुआ। जिम के बाहर कुछ लोग खड़े थे और उसी दरम्यान शबिस्ता भी वहां पहुंची। उनका गाड़ी पार्क करने को लेकर झगड़ा हुआ और हंगामा होने लगा तो आसिफ जकी अपने घर बाहर निकले। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और इसमें आसिफ जकी के चेहरे व शबिस्ता के माथे पर गंभीर चोट आई। चोटों से इतना खून निकला कि उनके कपड़े खून से रंग गए।