Hindustanmailnews

गुजरात की स्पेशल टीम ने रोबोटिक आर्म से 50 फीट गड्ढा खोदा

मुंगावली में मंगलवार दोपहर को बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्‍ची सृष्टि कुशवाह के रेस्‍क्‍यू में अब तक बचाव दल को सफलता नहीं मिल पाई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी के बाद दिल्‍ली व गुजरात से विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया है। बच्‍ची को बोरवेल में गिरे 45 घंटे से ज्‍यादा हो गए हैं। आर्मी के जवानों के पहुंचने के बाद एक बार ऐसा भी मौका आया, जब बच्‍ची को रॉड व हुक के सहारे तकरीबन बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन वह ऊपर तक आते-आते पुन: फिसल गई और करीब 150 फीट नीचे जाकर फंस गई।
जिला, पुलिस और विधायक
रॉय डटे हैं मोर्चे पर
घटना की जानकारी लगने के बाद से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,आपदा प्रबंधन की टीम और सीहोर विधायक सुदेश रॉय दिन-रात मोर्चे पर डटे हैं। हर पल की भी अपडेट ले रहे हैं और जहां जरूरत पड़ रही है, वहां बात कर समस्या के निदान के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। आज गुजरात की आपदा प्रबंधन की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। उसने रोबोटिक आर्म से अभी तक करीब 50 फीट से ज्यादा गड्ढा खोदा जा चुका है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights