कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं और वह वहां से भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। उनके दौरे के बीच ओडिशा के बालासोर में बड़ा रेल हादसा हो गया। हादसे को लेकर भी मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हादसे के लिए कभी भी ब्रिटिश लोगों को जिम्मेदार नहीं ठहराया, साथ ही कहा कि पीएम मोदी पीछे देखकर गाड़ी चलाते हैं।
राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, आप सोचिए, अगर आप कार चलाते हैं तो क्या करते हैं। यह कल्पना करिए कि कार चलाते समय अगर सिर्फ रियर व्यू मिरर यानी पीछे की ओर से निहारते हैं तो क्या आप गाड़ी चला पाएंगे? एक के बाद एक कई हादसे हो जाएंगे।
यही विचार बीजेपी-आरएसएस के साथ भी
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण लीजिए। वह भारतीय कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं और वह रियर व्यू मिरर की ओर ही देखते रहते हैं। फिर वह यह समझ ही नहीं पाते कि आखिर कार के साथ हादसा क्यों हो रहा है, गाड़ी आगे क्यों नहीं बढ़ पा रही है। और यही विचार बीजेपी और आरएसएस के साथ भी है। आप उनको और उनके मंत्रियों को सुनिए। बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, आप कभी नहीं पाएंगे कि वो भविष्य के बारे में बात करते हैं। वे सिर्फ और सिर्फ पुरानी बातें करते हैं और हर बात के लिए पुरानी चीजों पर दोष लगा देते हैं।
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ट्रेन हादसे को लेकर कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में ट्रेन हादसों के लिए कभी भी ब्रिटिश राज को दोष नहीं दिया। बीजेपी और आरएसएस के लोग आगे की ओर देखने में सक्षम नहीं हैं। जब भी आप उनसे कुछ पूछेंगे तो वे पीछे की ओर मुड़कर देखेंगे। महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस और बीजेपी-आरएसएस के बीच वैचारिक लड़ाई महात्मा गांधी तथा नाथूराम गोडसे के बीच की लड़ाई की तरह ही है। एक तरफ महात्मा गांधी हैं तो दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे हैं।