Hindustanmailnews

भारत-आॅस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 7 जून से………..ओवल में दोनों टीमें होंगी आमने-सामने, भारतीय टीम की नजर खिताब पर

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात जून से खेला जाएगा। इंग्लैंड के ओवल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और आॅस्ट्रेलिया दोनों को पहले खिताब का इंतजार है। टीम इंडिया पिछली बार 2019-2021 संस्करण में हार गई थी। उसे फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था। इस बार भारतीय टीम खिताब के साथ घर लौटना चाहेगी।
भारतीय टीम इस समय ब्रिटेन में है और इस अहम् मैच की तैयारियों पर पूरा ध्यान लगा रही है। इस बीच आॅस्ट्रेलिया भी फाइनल के लिए आवश्यक तैयारी कर रहा है। लंदन के ओवल में 7 से 11 जून तक होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भविष्यवाणी की है कि ओवल की पिच बल्लेबाजों के पक्ष में होगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा… उपमहाद्वीप जैसा विकेट बनने की संभावना है, जिससे स्पिनरों को मदद मिलेगी।

मैच के दौरान क्या है मौसम की भविष्यवाणी
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार… मैच के पहले चार दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि, मैच के अंतिम दिन बारिश होने की संभावना 56 फीसदी है। ऐसे में मैच का परिणाम इससे प्रभावित हो सकता है। अब सवाल उठता है कि अगर टेस्ट के पांचवें दिन बारिश होती है तो क्या होगा? क्या आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है? अगर मैच ड्रॉ होता है तो फिर कौन-सी टीम चैंपियन बनेगी?
बारिश होने पर क्या होगा?
अगर बारिश के कारण एक या दो घंटे का खेल बर्बाद होता है तो अंपायर उसी दिन इसकी भरपाई कर सकते हैं, वहीं अगर मैच के किसी भी दिन बारिश होती है तो अंपायर के पास एक अतिरिक्त दिन होगा। वह मैच को रिजर्व डे तक ले जा सकते हैं।
मैच ड्रॉ हुआ तो क्या होगा?
अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights