Hindustanmailnews

Ashish Vidyarthi Marriage: 60 साल की उम्र में फिर से दूल्हा बने आशीष विद्यार्थी, जानें किससे की शादी

Ashish Vidyarthi Marriage: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से शादी की है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है…….

Ashish Vidyarthi 2nd Wedding: बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने विलेन के किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही हैं. खबरों की मानें तो 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने सीक्रेटली दूसरी शादी कर ली है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई आशीष विद्यार्थी की फोटो
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है. एक्टर असम की रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupali Barua) के साथ सात जन्म के रिश्ते में बंधे हैं. दोनों ने  25 मई को अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की. जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. जिसमें दूल्हा बने आशीष अपनी दुल्हनियां के साथ पोज दे रहे हैं…

आशीष और रुपाली ने अपनी शादी में किया डांस
आशीष और रुपाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तस्वीरों में आशीष और रुपाली एक दूसरे के साथ डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं एक और तस्वीर में एक्टर अपनी वाइफ का नेकलेस ठीक करते हुए भी दिख रहे हैं. 

कोलकाता में हुई आशीष औऱ रुपाली की शादी
आशीष और रुपाली की शादी कोलकाता में हुई है. सामने आई इन तस्वीरों में आशीष ऑफ व्हाइट कुर्ते के साथ लुंगी पहने हुए हैं. वहीं आशीष की दुल्हन भी व्हाइट शेड की साड़ी में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में दोनों गले में वरमाला पहने हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. बता दें कि रुपाली फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुख रखती हैं. जिनका कोलकाता में एक फैशन स्टोर भी है.

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights