Hindustanmailnews

महंगाई रोकने के लिए 10 हजार के नोट छापना चाहते थे….

आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराज राजन के सुझाव को खारिज कर दिया था तत्कालीन वित्तमंत्री जेटली ने………

रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने एक बार फिर से एक नोट को सकुर्लेशन से बाहर करने का फैसला लिया है। 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला लिया गया। आरबीआई के साल 2016 में नोटबंदी के बाद जिस नोट को जारी किया था, उसे करीब 8 सालों में ही वापस ले लिया।
2000 का नोट वापस लेने के फैसले के पीछे आरबीआई बार-बार दलील दे रहा है कि हाई वैल्यू वाले नोटों को बाजार से वापस लिया जा रहा है। केंद्रीय बैंक ने दलील दी कि 2 हजार के बड़े नोट की बाजार में जरूरत नहीं है। 10000 रुपये के नोट छापने की सिफारिश आपको जानकर हैरानी होगी आरबीआई ने जिन 2000 रुपये के नोट को ये कहकर वापस लेने का फैसला लिया कि बड़े नोट की जरूरत नहीं है, कुछ साल पहले उसी आरबीआई ने 5000 रुपये और 10000 रुपये के बड़े नोट को छापने की सिफारिश की थी। अक्टूबर 2014 में फइक के गवर्नर रघुराम राजन ने केंद्र सरकार को 5 हजार और 10 हजार रुपए के नोट जारी करने का सुझाव दिया था। रघुराम राजन ने इसके पीछे दलील दी थी कि देश में बढ़ती महंगाई के चलते 1 हजार रुपए के नोट की कीमत कम हुई है। बेकाबू महंगाई पर काबू पाने के लिए उन्होंने बड़े नोट को छापने की सिफारिश की गई।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights