Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

मास्टर प्लान आज से शुरू होगी आॅनलाइन सुनवाई

भोपाल मास्टर प्लान 2031 को लेकर आपत्तियों की आनलाइन सुनवाई नौ अगस्त से चार सितंबर तक होगी। इस दौरान 3005 आपत्तियों पर सुनवाई होगी। मंगलवार को पहले दिन 152 आपत्तियों को सुनवाई के लिए रखा जाएगा। भोपाल के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट 2 जून को सरकार ने जारी कर दिया था। ड्राफ्ट जारी होने के 30 दिन के अंदर कुल 3005 आपत्ति और सुझाव मिले। इनमें बड़ा तालाब किनारे बसाहट, बाघ एरिया समेत कई रहवासी इलाकों को लेकर आपत्तियां आई हैं। 11 बजे से शुरू यह सुनवाई शाम 5.45 बजे तक चलेगी। इसमें विधायक कृष्णा गौर, पूर्व विधायक जितेंद्र डागा, दिलीप बिल्डकान के दिलीप सूर्यवंशी और सीमा सूर्यवंशी की 3—3 आपत्तियां, आयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना जैसे अन्य नाम सुनवाई में शामिल हैं।
विवाद के 3 बड़े कारण
ल्ल मास्टर प्लान में एक बड़ा विवाद बड़े तालाब के कैचमेंट का लैंडयूज बदलने को लेकर है। लोग कैंचमेंट क्षेत्र को रहवासी करवाना चाहते हैं, जिससे यहां निर्माण कार्य किया जा सके। बता दें कि लैंडयूज को बदलने के लिए 770 आपत्तियां लगाई गई हैं।
ल्ल मास्टर प्लान में बड़े तालाब के कैचमेंट से संबंधित करीब 600 आपत्तियां आई हैं। ग्रामीण तबका इसे अपने साथ हुए धोखे की तरह देख रहा है। बड़े तालाब में शहरी क्षेत्र में जेडओआई 50 मीटर और उसकी सहायक नदी कोलांस में यह 100 मीटर से अधिक रखा गया है। इस दोहरे रवैये के खिलाफ लोगों ने आपत्ति लगाई है।
ल्ल एफएआर यानी फ्लोर एरिया रेशो पर 394 आपत्तियां आई हैं। लो- डेंसिटी एरिया में कई आईएएस और आईपीएस के बंगले हैं। वर्तमान प्लान के अनुसार लो डेनसिटी एरिया में मात्र 0.06 एफएआर ही मान्य है, जबकि अफसरों ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए तय एफएआर से ज्यादा निर्माण करवा लिया, इसे वैध कराने के लिए एफएआर का बढ़ाना जरूरी था, यह हुआ भी, लेकिन लोगों ने भर—भरकर आपत्तियां लगा दी, जिसके बाद इसे 0.06 ही रहने दिया गया, लेकिन अब इसे लेकर भी आपत्तियां लग गई है।

मास्टर प्लान आज से शुरू होगी आॅनलाइन सुनवाई Read More »

जनसुनवाई में कलेक्टर ने दी डेढ़ लाख रुपए की मदद

मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कई जरूरतमंदों को आर्थिक मदद भी दी गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने बीमारी के चलते इलाज कराने, बारिश में मकान गिरने और झुग्गी की मरम्मत कराने के लिए कुल 14 मामलों में करीब डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि दी।
कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में 90% से अधिक लकवाग्रस्त पीड़ित के पुत्र इन्जमाम उल हक को इलाज के लिए 25 हजार रुपए, अति गंभीर बीमारी से ग्रासित शुभम कुमार गौर को इलाज के लिए 25 हजार रुपए, मजदूर संजय कुमार का बारिश में मकान गिर जाने पर मकान पर बकाया टैक्स जमा करने के लिए 5 हजार रुपए, रीढ़ की हड्डी की बीमारी पीड़ित और चलने-फिरने में असमर्थ दीपक उपाध्याय के बच्चों की फीस माफ के लिए 5 हजार रुपए, बीपीएल कार्डधारी खेजड़ा बरामद तहसील हुजूर निवासी बद्री प्रसाद को इलाज के लिए 5 हजार रुपए की मदद दी। इसी तरह दिव्यांग दयाराम जाटव को 8 हजार रुपए, मजदूर छोला रोड निवासी कमल चंद्र मौर्य को झुग्गी की मरम्मत के लिए 5 हजार रुपए भी दिए गए।
डेढ़ सौ आवेदन आए- जनसुनवाई में 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निराकरण के संबंध में आवेदकों को भी सूचना देने के लिए भी निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में कलेक्टर ने दी डेढ़ लाख रुपए की मदद Read More »

नरसिंहपुर के ‘फर्जी कलेक्टर’ को असली कलेक्टर ने जेल भिजवाया

खुद को आईएएस अफसर बताकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फोटो डालने वाले एक युवक को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस युवक ने नरसिंहपुर कलेक्टर होने का दावा किया था। उसने पदभार संभालने और जूनियर अफसरों द्वारा स्वागत करने की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
इसके वायरल होते ही नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना तक जानकारी पहुंची। उन्होंने पड़ताल की तो युवक का फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। फिलहाल, जबलपुर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई अन्य मंत्रियों और अफसरों के साथ फोटो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल रखी हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम राहुल गिरी है और वह महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है। उसके पास से जब्त मोबाइल में कई राजनेताओं के साथ अफसरों के भी फोटो मिले हैं। वह एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर इनके साथ अपनी फोटो बनाता था। वह जबलपुर में किराए के मकान में अकेला रहता है। उसने नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो उठाकर छेड़छाड़ कर ऐसी फोटो बनाई, जिसे देखकर कोई भी भरोसा कर लेगा कि रिजु बाफना की जगह राहुल गिरी की पोस्टिंग नरसिंहपुर कलेक्टर के पद पर हो गई है।

नरसिंहपुर के ‘फर्जी कलेक्टर’ को असली कलेक्टर ने जेल भिजवाया Read More »

सियासत का केंद्र बन रहा सागर मोदी 12, खरगे 22 को आएंगे

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल। मिशन 2023 को लेकर अब सागर सियासत के केंद्र में है। यहां 12 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी और 22 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आ रहे हैं। खरगे का मध्यप्रदेश में ये पहला चुनावी दौरा होगा। इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए शुक्रवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। वहीं, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया है। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि मल्लिकार्जुन खरगे का सागर में कार्यक्रम 13 अगस्त को प्रस्तावित किया गया था, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण इसे स्थगित कर दिया था। अब वे 22 अगस्त को आ रहे हैं और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का शहडोल के ब्योहारी में कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन वह भी टल गया। अब वे सितंबर में आ सकते हैं। पार्टी ने तय किया है कि वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम अलग-अलग अंचलों में कराए जाएंगे।
पीएम मोदी 12 को आएंगे सागर – उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं। वे संत रविदास के मंदिर की आधारशिला रखने के साथ जनसंवाद करेंगे। इसके लिए प्रदेश भाजपा ने पांच अलग-अलग स्थानों से समरसता यात्रा निकाली है, जो सभी विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई सागर पहुंचेगी।

सियासत का केंद्र बन रहा सागर मोदी 12, खरगे 22 को आएंगे Read More »

आदिवासी सीएम : कमलनाथ बोले- सबके अपने विचार हैं, क्यों कही ये बात वो ही जानें

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन झाबुआ में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी चीफ कमलनाथ थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के आदिवासी मुख्यमंत्री के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि सबके अपने-अपने विचार हैं, वे ही जानें। मुख्यमंत्री का चुनाव एक प्रक्रिया से होता है। सवालों के पूर्व उन्होंने पहले अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार लगातार बढ़ गए हैं। आदिवासी अत्याचारों में प्रदेश नंबर 1 पर है। मीडिया के माध्यम से अपराध समाने आते हैं। कई ऐसे अपराध भी हैं जो सामने नहीं आते। उन्होंने नेमावर, सीधी, खरगोन की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज की सरकार विकास पर्व मना रही है, यात्राएं निकाली जा रही है। उन्हें तो माफी यात्रा निकालना चाहिए।
कमलनाथ ने कहा कई वर्षों से भाजपा की सरकार प्रदेश में थी, लेकिन उन्हें अब तक लाड़ली बहना की याद नहीं आई। संविदा कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, उषा बहनें अब उन्हें याद आ रही हैं। शिवराज सरकार अपने पापों को चुनाव समय में धोना चाहती है, लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है।
कमलनाथ ने कहा कि अमित शाह प्रदेश आ रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान उनसे भी झूठ बुलवाते हैं। शाह छिंदवाड़ा में भी आए, उन्हें जो सूची दी गई, सब झूठी बात थी। राहुल गांधी के सवाल पर उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का वे स्वागत करते हैं। लोकसभा को इस पर नोटिफिकेशन को 2 दिन पहले जारी कर देना था। उन्होंने मणिपुर की घटना पर कहा कि लगातार घटनाएं अभी भी हो रही हैं। सेना, सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा बल होने के बाद भी हिंसा शांत नहीं हो रही। भाजपा देशभर में राजनीतिक लाभ के लिए हिंसा को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस के अजय सिंह ने सिंगरोली गोलीकांड का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को गोली मारी। विधायक पुत्र पहले भी गोलीकांड कर चुका है। जब इसका जमकर विरोध हुआ तब जाकर एफआइआर दर्ज की गई। अब भाजपा विधायक कह रहे हैं कि उनका बेटा साथ नहीं रहता, उन्हें नहीं पता क्या करता है।

आदिवासी सीएम : कमलनाथ बोले- सबके अपने विचार हैं, क्यों कही ये बात वो ही जानें Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights