Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

मप्र बैडमिंटन लीग दूसरी चयन स्पर्धा, धार के अभिमन्यु-यश की जोड़ी पुरुष युगल के खि‍ताबी मुकाबले में…………..

मप्र बैडमिंटन लीग दूसरी चयन स्पर्धा में भोपाल के शिशिर द्विवेदी और बड़वानी के ऋषभ राठौर के बीच पुरुष एकल एवं भोपाल की अनिशा वासे और देवास की भूमिका वर्मा के बीच महिला एकल फाइनल होना हैं। पुरुष युगल फाइनल धार की जोड़ी अभिमन्यु सिंह और यश रायकवार एवं आदित्य चौहान और शुभम प्रजापति के बीच होगा। छिंदवाड़ा के अक्षय कर्दे और धार के पार्थ भट्ट 19 वर्ष बालक एवं धार की शिवानी चौधरी और उज्जैन की जूही चौधरी 19 वर्ष बालिका फाइनल में हैं।
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हो रही स्पर्धा में नीमच के अंगद मुछाल और उज्जैन के आरव श्रीवास्तव के बीच 17 वर्ष बालकों का फाइनल होगा। इन्दौर की अदिति बाम और भोपाल की आदित्या शर्मा 15 वर्ष बालिका, इन्दौर के युधिश विरोधिया 15 वर्ष बालक और इन्दौर के पार्थ शर्मा 13 वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में हैं। 11 वर्ष बालिका में भोपाल की समायरा सक्सेना और देवास की अन्वेशिका दुबे एवं 11 वर्ष बालकों में भोपाल के स्वर्णिम विकास पांडे और इन्दौर के ईशान अली फाइनल में हैं। उज्जैन की श्रेया अग्रवाल और भोपाल की कार्तिका पाठक के बीच 13वर्ष बालिका का फाइनल होना है। 40+ पुरुष युगल में भोपाल की जोड़ी अभिमन्यु चोपड़ा और सचिन रावत एवं धीरेन देसाई और रविंदर चावला के बीच फाइनल होगा।
पुरुष एकल सेमीफाइनल में शिशिर द्विवेदी ने जबलपुर के भुवन चंद्र कोतिकाला को 15-10, 15-13 से, ऋषभ राठौर ने इन्दौर के वत्सल सोमण को 15-8, 10-15, 15-11 से हराया। पुरुष युगल के सेमीफाइनल में अभिमन्यु सिंह और यश रायकवार ने धार के अवधेश जाट और ग्वालियर के विनय शर्मा को 15-13, 15-7 से एवं आदित्य चौहान और शुभम प्रजापति ने भोपाल के चिराग खान और निपेंद्रसिंह को 15-7, 15-12 से हराया। 19 वर्ष बालक एकल सेमीफाइनल में अक्षय कर्दे ने नर्मदापुरम के उत्कर्ष वर्मा को 15-8, 15-3 से और पार्थ भट्ट ने सतना के उत्कर्ष जायसवाल को 15-9, 15-14 से पराजित किया। महिला सेमीफाइनल में अनिशा वासे ने धार की शिवानी चौधरी को 15-11, 13-15, 15-9 से और भुमिका वर्मा ने उज्जैन की जुही चौधरी को 15-12, 14-15, 15-11 से हराया।
40+ पुरुष युगल के सेमीफाइनल में सचिन रावत और अभिमन्यु चोपड़ा ने अशोक कुमार गोंड और कमलेश गमित को 15-8, 15-10 से एवं धीरेन देसाई और रविदर चावला ने सौरभ चक्रवर्ती और विवेक धरु को 15-7, 15-5 से हराया। 11 वर्षा बालिका सेमीफाइनल में समायरा सक्सेना ने इन्दौर की ऐशानी गोयल को 15-9, 15-9 से और अन्वेशिका दुबे ने भोपाल की भूमि कौशिक को 15-3, 15-6 से पराजित किया। 11 वर्ष बालक सेमीफाइनल में स्वर्णिम विकास पांडे ने सिंगरौली के प्रयान धिराना को 15-4, 15-7 से और ईशान अली ने दूसरे क्रम के धार के हर्षवर्धन सिंह को 15-5, 13-15, 15-9 से हराया। 13 वर्ष बालिका सेमीफाइनल में श्रेया अग्रवाल ने ग्वालियर की रोशनी ठाकुर को 15-11, 15-7 से और कार्तिका पाठक ने भोपाल की ही प्रेक्षा भाटिया को 15-2, 15-4 से मात दी। 13 वर्ष बालकों में पार्थ शर्मा ने स्वर्णिम विकास पांडे के 15-6, 15-14 से, 15 वर्ष बालकों में युधिश विरोधिया नए इन्दौर के आराध्य भंडारी को 11-15, 15-11, 15-13 से और 17 वर्ष बालकों में अंगद मुछाल ने धार के तन्मय शर्मा को 15-6, 15-12 से हराया। 15 वर्ष बालिका के सेमीफाइनल में अदिति बाम ने भोपाल की अदिति मट्टा को 15-7, 14-15, 15-9 से और आदित्या शर्मा ने धार की मुस्कान जाट को 7-15, 15-13, 15-11 से पराजित किया। 18 लाख रुपए इनामी मप्र बैडमिंटन लीग के फाइनल्स लिए इस स्पर्धा से 30 खिलाड़ी पात्रता हासिल करेंगे। चार बैडमिंटन स्पधार्ओं से श्रेष्ठ 120 खिलाड़ियों का चयन होना हैं। मप्र में पहली बार मप्र बैडमिंटन लीग हो रही है,13वर्गों के मुकाबले हैं।

मप्र बैडमिंटन लीग दूसरी चयन स्पर्धा, धार के अभिमन्यु-यश की जोड़ी पुरुष युगल के खि‍ताबी मुकाबले में………….. Read More »

आठ हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में………..

पटवारी परीक्षा में कथित घोटाले की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। यह रिपोर्ट 31 अगस्त को आनी थी। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल भी चल रहा है आचार संहिता भी लग जाएगी। ऐसे में रिपोर्ट में देरी के चलते कहीं न कहीं 8 हजार से अधिक चयनित उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटक गया है। इस मामले में चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि इसमें हमारी क्या गलती है। हम जबरदस्ती इस मामले में पिस रहे हैं।
दरअसल, रविवार को भोपाल के नीलम पार्क के अलावा शहर की सड़कों पर चयनित पटवारियों ने पैदल मार्च भी निकाला था। रविवार को चयनित पटवारी बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे। इनकी प्रमुख मांग नौकरी जॉइन कराने की है। उल्लेखनीय है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के रिजल्ट में टॉप 10 स्टूडेंट की जो सूची जारी हुई तो उसमें एक ही सेंटर के 7 छात्र इसमें शामिल थे। जिसके बाद मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता गौरव त्रिपाठी ने मामले की शिकायत कर्मचारी चयन मंडल को की। उन्होंने इसमें गड़बड़ी होने की बात भी लिखी। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थी ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज से हैं।
मुरैना के एक अभ्यर्थी का कहना था कि मेरा चयन ग्रुप फोर में हुआ है। संदेह के आधार पर हमारी नियुक्ति रोक दी गई है। हमारी ईमानदारी का फल हमें नहीं मिल पा रहा है। हमारा दोष क्या है यह समझ नहीं आ रहा है। सरकार क्या करना चाह रही है। यह समझ नहीं आ रहा है। वहीं एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा हम सरकार को बस इतना कहना चाहते हैं कि कुछ गलत हुआ भी है। तो वह कार्रवाई करे। लेकिन हमें इस तरह की सजा नहीं दी जाए। मैंने पांच साल बहुत मेहनत की है। मैं पांच साल तक मेहनत करके परीक्षा पास की है। बस हमें बता दें कि हमारी गलती क्या है।
लगातार भोपाल के चक्कर काट रहे
कुछ प्रतिभागियों का कहना था कि हम लगातार भोपाल के चक्कर काट रहे हैं। सरकार से हम यही कहना चाहते हैं कि न्याय कीजिए और न्याय होना भी चाहिए, जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। मगर जिन्होंने पढ़ाई की है, उनके साथ ऐसा नहीं किया जाए।
हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस कर रहे जांच
इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस राजेंद्र कुमार वर्मा कर रहे हैं। वह 31 अगस्त को रिपोर्ट सौंपने वाले थे। मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट भी सौंपी नहीं गई है। दूसरी तरफ कर्मचारी चयन मंडल बोर्ड भी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है।
19 जुलाई को जांच की बात कही
इस मामले में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री ट्वीट करके जांच की बात की जानकारी दी। सीएम ने कहा, जब तक संदेह समाप्त नहीं होगा नियुक्ति नहीं होगी। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिये उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। जांच में इस परीक्षा से संबंधित शिकायतों और जांच के दौरान सभी बिंदुओं पर भी जांच की जाए।

आठ हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में……….. Read More »

भोजपुर मंदिर सहित सभी शिवालयों में गूंज उठे बम-बम भोले के जयकारे

श्रावण महीने का आज आखिरी सोमवार है। यह दिन शिव भक्तों के लिए बहुत विशेष है। इस दिन दुर्लभ संयोग बन रहा है, क्योंकि शिव भक्तों को श्रावण सोमवार व्रत के साथ प्रदोष व्रत का भी फल मिलेगा। इस दिन शिव भक्त एक साथ श्रावण सोमवार व प्रदोष व्रत की पूजा करेंगे। साथ ही पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण महादेव की पूजा करने के बाद शुभ संयोग में करने का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त होगा। शहर के समीप भोजपुर शिव मंदिर सहित शहर के सोमवारा कायस्थपुरा श्री बड़वाले महादेव मंदिर, गुफा, मुक्तेश्वर महादेव, बिड़ला, मनकामेश्वर, गौरी शंकर, श्री पशुपतिनाथ गोविंदपुरा भेल, शिव मंदिर इतवारा, गिन्नौरी मंदिर, सार्इंधाम नेहरू नगर, श्री सिद्धेश्वर मंदिर, भवानी मंदिर सोमवारा, त्रिभुवन लाल का मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर नेहरू नगर, माता मंदिर, शिव मंदिर हमीदिया अस्पताल, झरनेश्वर मंदिर जवाहर चौक सहित सभी शिवालयों में सुबह छह बजे से दिन भर बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई देंगे। पंडित रामजीवन दुबे और जगदीश शर्मा ने बताया कि इस दिन खास संयोग बन रहे हैं। श्रावण के आखिरी सोमवार पर श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण होगा। इसके साथ ही इसी दिन सोम प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है। इस दिन जलाभिषेक करने पर शिव भक्त को महादेव की विशेष कृपा मिलेगी। पंडित आलोक उपाध्याय ने बताया कि पंचांग के अनुसार 28 अगस्त को शाम 06:22 तक श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इसके बाद त्रयोदशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में आप सुबह श्रावण सोमवार व्रत की पूजा के साथ ही शाम को प्रदोष व्रत की पूजा भी कर सकते हैं। इस दिन सुबह पूजा का मुहूर्त 09:09 से दोपहर 12:23 तक है। इसके बाद प्रदोष काल में पूजा का मुहूर्त शाम 06:48 से रात 09:02 तक है।

बगीचे में झूला झूलेंगे बाबा बटेश्वर और माता गौरा
श्री बड़वाले महादेव मंदिर में आठवें श्रावण सोमवार को बाबा बटेश्वर और माता गोरा बगीचे में झूला झूलेंगे। बाबा श्री बटेश्वर व माता गौरा को झूला झुलाएंगे। बाबा बटेश्वर और माता गोरा का झूला मथुरा के मोगरे, कनेर, गुलमुंडी के फूलों से तैयार होगा। मंदिर प्रांगण में बगीचे के स्वरूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें मथुरा से मोगरा, लाल कनेर और गुलाबी कनेर, गुलमुंडी के फूल मंगाए गए हैं, जिससे झूला तैयार किया जाएगा। फूलों की रंगोली बनाई जाएगी।

भोजपुर मंदिर सहित सभी शिवालयों में गूंज उठे बम-बम भोले के जयकारे Read More »

मैं किधर का बाशिंदा… सीमा विवाद 9 साल बाद भी बरकरार

2014 में नगर निगम की सीमा बढ़ने और वार्डों का परिसीमन होने के 9 साल बाद भी सीमा विवाद नहीं सुलझ सके हैं। शहर के 20 वार्डों में सीमा विवाद के कारण जनता परेशान है। निगम के पास विस्तृत नक्शे नहीं होने से भी गफलत है। कोलार की शिल्पी कॉलोनी वार्ड 82 और वार्ड 83 की सीमा पर है। बीडीए मिसरोद फेज-2 का कुछ हिस्सा और सागर लाइफ स्टाइल सहित आसपास की कुछ कॉलोनियां 2021 तक वार्ड 52 में थीं और अब वह वार्ड 83 में आ गई हैं। कई रहवासियों को इसकी जानकारी नहीं है। वार्ड 52 जोन नंबर 13 में है और वार्ड 83 जोन नंबर 18 में है, इसलिए इन कॉलोनियों के रहवासियों को साफ-सफाई व अन्य शिकायतों के निवारण में परेशानी आती है। कोलार में दानिश कुंज एरिया की शिल्पी कॉलोनी करीब 15 साल पुरानी है। सोसायटी और जमीन जैसे विवादों के कारण पहले इस सोसायटी में बिल्डिंग परमिशन नहीं मिल रही थी। दिसंबर-2016 तक की अवैध कॉलोनियों को वैध करने का नियम आने पर यहां बिल्डिंग परमिशन मिलना शुरू हुई। जब रहवासियों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए संपर्क किया तो किसी का टैक्स वार्ड 82 में और किसी का वार्ड 83 में जमा हुआ। कोलार, होशंगाबाद रोड, बाग सेवनिया, कटारा, कोटरा सुल्तानाबाद, भदभदा रोड, शिवाजी नगर, शाहपुरा इलाकों में ज्यादा गफलत हो रही है।

मिसरोद फेज-2 पहले वार्ड 52 में था, दो हिस्सों में बंटा
बीडीए द्वारा विकसित मिसरोद फेज-2 पहले वार्ड 52 में था, अब दो हिस्सों में बंट गया है। सेक्टर ए और बी वार्ड 52 यानि जोन 13 में हैं और शेष सेक्टर वार्ड 83 यानि जोन 18 में हैं। इसी तरह सागर लाइफ स्टाइल और आसपास की कॉलोनियां भी वार्ड 52 से 83 में आ गईं। नगर निगम ने संपत्तिकर के खातों की फाइल ट्रांसफर कर ली, लेकिन रहवासियों को जानकारी नहीं मिली।

मैं किधर का बाशिंदा… सीमा विवाद 9 साल बाद भी बरकरार Read More »

मांगें पूरी नहीं होने पर 28 अगस्त से बेमियादी हड़ताल

मध्यप्रदेश के करीब 19 हजार पटवारी आज भोपाल में जुटेंगे। तीन दिन से अवकाश पर रहने के बाद वे यहां तिरंगा यात्रा निकालेंगे। मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्रसिंह बघेल ने बताया कि सीएम हाउस तक शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकालेंगे। किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करेंगे। शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष बघेल ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण 21 अगस्त से सभी शासकीय ग्रुप से लेफ्ट हो गए थे और आॅनलाइन कार्य का बहिष्कार किया था। दूसरे चरण में 23 से 25 अगस्त तक 3 दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहे। अब 26 अगस्त को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद भी सरकार मांगों का निराकरण नहीं करती है तो तृतीय चरण में 28 अगस्त से हड़ताल पर चले जाएंगे।

मांगें पूरी नहीं होने पर 28 अगस्त से बेमियादी हड़ताल Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights