Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

डेंगू का डंक… हफ्तेभर में आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीज

रुक-रुककर हो रही बारिश से भोपाल में डेंगू का संक्रमण बढ़ने लगा है। राजधानी में बीते एक हफ्ते में 50 से ज्यादा डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के 9 इलाकों को डेंगू सेंसेटिव जोन घोषित किया है। इसकी पुष्टि जिला मलेरिया अधिकारी दफ्तर की रिपोर्ट में हुई। रिपोर्ट में सेंसेटिव इलाकों में इस साल 67 डेंगू मरीज मिलने की जानकारी दी गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि भोपाल में डेंगू का संक्रमण नियंत्रण में है। बीते एक हफ्ते से रोजाना औसतन 9 नए मरीज मिल रहे हैं। अगस्त में रोजाना मिल रहे औसतन मरीजों की संख्या 6 थी। सितंबर में रोजाना मिल रहे नए मरीजों की संख्या में आंशिक इजाफा बारिश की वजह से हुई है।
भोपाल में 262 संक्रमित
स्वास्थ्य संचालनालय की रिपोर्ट के मुताबिक मप्र में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज इस साल राजधानी भोपाल में मिले हैं। यहां डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 262 है, जबकि ग्वालियर में अब तक 183 और इंदौर में 120 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में डेंगू बुखार के इस साल 1300 मरीज मिल चुके हैं।
खतरा और बढ़ेगा
डीएमओ दुबे के मुताबिक बीते दिनों हुई बारिश की वजह से अगले दो सप्ताह में डेंगू का संक्रमण बढ़ने का खतरा है। ऐसा अधिकांश इलाकों में डेंगू का संक्रमण फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा ज्यादा होना है। बकौल डीएमओ शहर के अलग-अलग इलाकों में डेंगू के बढ़ते लार्वा को नियंत्रित करने 44 टीमें लार्वा सर्वे कर लार्वीसाइट का छिड़काव कर रही है, ताकि डेंगू के संक्रमण को शहर में बढ़ने से पहले रोका जा सके।
ब्लड बैंक में प्लेटलेट नहीं
अशोका गार्डन क्षेत्र के बाग दिलकुशा में रहने वाले रूपेश कुमार मिश्रा (27) सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जेपी अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती हुए। जांच में वह डेंगू पॉजिटिव निकले। डॉक्टर्स ने देर रात इलाज शुरू किया। सुबह डॉक्टर्स ने रूपेश का ब्लड प्लेटलेट काउंट टेस्ट कराया। जांच में प्लेटलेट काउंट कम निकला। बकौल रूपेश मिश्रा- अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर्स ने मंगलवार दोपहर हॉस्पिटल ब्लड बैंक में प्लेटलेट नहीं होने के कारण हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया। अब तय नहीं है कि हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए जरूरी प्लेटलेट मिलेंगे या नहीं? इस कारण हमीदिया के बजाय निजी अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट हो रहा हूं।

डेंगू का डंक… हफ्तेभर में आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीज Read More »

भोपाल से जुड़ेंगे पुणे और कोलकाताराउंड फ्लाइट के रूप में मिलेगी विमान सेवा

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
भोपाल से पुणे और कोलकाता के लिए इंडिगो 8 अक्टूबर से फ्लाइट शुरू करने जा रही है। कंपनी इसे राउंड फ्लाइट के रूप में चलाएगी। भोपाल को इन दोनों ही शहरों से कनेक्ट कर देगी। यह सप्ताह में छह दिन संचालित होगी, यानि शनिवार छोड़कर फ्लाइट हर दिन रहेगी। विंटर शेड्यूल 29 अक्टूबर से शुरू होगा, लेकिन कंपनी ने 20 दिन पहले ही फ्लाइट संचालन का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि एक साथ दो शहरों के लिए कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। इसका फायदा आईटी प्रोफेशनल्स के साथ बंगाली समाज को मिलेगा।
बेंगलुरू इवनिंग फ्लाइट शुरू…
इस बीच बुधवार शाम से इंडिगो की भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट 15 मई के बाद एक बार फिर शुरू कर दी गई। बेंगलुरू से आई 6ई-218 बेंगलुरू-भोपाल फ्लाइट से 161 यात्री पहुंचे, वहीं भोपाल से 6ई-214 भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट से 84 यात्री बेंगलुरू रवाना हुए।
तीन साल के बाद कोलकाता
के लिए मिली फ्लाइट
25 अक्टूबर, 2020 को इंडिगो की भोपाल-कोलकाता फ्लाइट को कंपनी ने दो दिन चलाकर ही बंद कर दिया था, वहीं एअर इंडिया ने 20 अगस्त, 2022 को दिल्ली-भोपाल-पुणे फ्लाइट को बंद किया था, यानि कोलकाता के लिए करीब तीन साल बाद फिर से फ्लाइट मिलने जा रही है।

भोपाल से जुड़ेंगे पुणे और कोलकाताराउंड फ्लाइट के रूप में मिलेगी विमान सेवा Read More »

MP Election: मध्य प्रदेश में BJP को फिर झटका! पूर्व विधायक ममता मीणा ने दिया इस्तीफा, AAP में होंगी शामिल………

MP Election 2023: बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा इस्तीफे के बाद 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं. बीजेपी से उनकी नाराजगी की वजह भी सामने आई है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है. इंदौर के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन के बाद चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने भी रिजाइन कर दिया है. जानकारी के अनुसार, ममता मीणा 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली हैं और आगामी चुनाव आप के टिकट पर लड़ेंगी. 

पूर्व विधायक की बीजेपी से नाराजगी की वजह भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि चुनाव में टिकट न मिलने से ममता मीणा काफी नाराज चल रही थीं, जिस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया. अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर वह गुना की ही चाचौड़ा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. 

इस्तीफे से पहले ममता मीणा ने निकाली ‘जनादेश यात्रा’
गौरतलब है कि पूर्व विधायक ममता मीणा का बीजेपी से मोहभंग हो गया है. बताया जा रहा है कि चाचौड़ा सीट पर उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका मीना के नाम की घोषणा होने के बाद से वह नाराज चल रही थीं. वहीं, सोमवार सुबह से ही यह बात सामने आ गई थी कि ममता मीणा भोपाल जाकर पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र सौंपने वाली हैं. बीजेपी का दामन छोड़ने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के लिए ‘जनादेश यात्रा’ निकाली थी, जिस दौरान वह चाचौड़ा के सभी गांवों को कवर करते हुए भोपाल पहुंचीं. 

एक ही दिन में तीन नेताओं का इस्तीफा
मालूम हो, ममता मीणा से पहले बीजेपी को 18 सितंबर को ही दो झटके लग चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रमोद टंडन के साथ दिनेश मल्हार ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि दोनों नेता कांग्रेस में वापसी करने वाले हैं.

MP Election: मध्य प्रदेश में BJP को फिर झटका! पूर्व विधायक ममता मीणा ने दिया इस्तीफा, AAP में होंगी शामिल……… Read More »

जनाक्रोश यात्राओं की शुरुआत आज से…………

सात रथों पर अपने क्षेत्रों में नेतृत्व करेंगे स्थानीय नेता……..

कांग्रेस आज से प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकालकर आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को साधने का प्रयास शुरू कर रही है। इसके लिए कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को 7 रूटों में बंटा है। हैदराबाद से विशेष रथों को मध्यप्रदेश में लाया गया है। जिन पर लोकल लीडर सवार होकर जनता के बीच जाएंगे। यह यात्रा लगभग 11400 किमी से अधिक का सफर तय कर 230 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से जुड़ने का प्रयास करेगी।
यात्रा 1 : यह यात्रा 14 दिनों में 36 विधानसभा में लगभग 1500 किमी की यात्रा तय करेगी। यात्रा की शुरुआत श्योपुर जिले के श्योपुर विधानसभा से और समापन राजगढ़ जिले की राजगढ़ विधानसभा में होगा। इस यात्रा के प्रभारी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह हैं।
यात्रा 2 : 14 दिनों में लगभग 1400 किमी का रास्ता तय कर यह यात्रा 34 विधानसभाओं में जनता से जुड़ने का प्रयास करेगी। इस यात्रा की शुरुआत दमोह जिले की दमोह विधानसभा से और अंत भोपाल की हुजूर विधानसभा में होगा। इसके प्रभारी पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव हैं।
यात्रा 3 : यह यात्रा 30 विधानसभाओं में 1900 किमी से अधिक का सफर 14 दिनों में पूरा करेगी। इस यात्रा के प्रभारी कमलेश्वर पटेल हैं। इस यात्रा की शुरुआत सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा से होगी और समापन पन्ना जिले की पन्ना विधानसभा में होगा।
यात्रा 4 : 15 दिनों में यह यात्रा 31 विधानसभा में 1300 किमी का सफर तय करेगी। इसकी शुरुआत रीवा जिले के किला परिसर पर स्थित महामृत्युंजय मंदिर से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल करेंगे और समापन रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा में होगा।
यात्रा 5 : यह यात्रा 22 विधानसभाओं में 1300 किमी का सफर 10 दिनों में तय करेगी। इस यात्रा के प्रभारी सुरेश पचौरी हैं। इस यात्रा का की शुरुआत हरदा जिले के हरदा विधानसभा से और समापन होशंगाबाद जिले की होशंगाबाद विधानसभा में होगा।
यात्रा 6 : यह यात्रा 13 दिन में 1600 किमी से अधिक का सफर कर 33 विधानसभा में जनसंपर्क करेगी। इसकी शुरुआत खरगोन जिले की खरगोन विधानसभा से और समापन देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा में होगा। इस यात्रा के प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया हैं।
यात्रा 7 : यह यात्रा 36 विधानसभा में 1600 किमी का सफर 14 दिन में करेगी। इस यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी हैं। यह यात्रा मंदसौर जिले की मंदसौर विधानसभा से शुरू होकर शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा में समाप्त होगी।

जनाक्रोश यात्राओं की शुरुआत आज से………… Read More »

नर्मदा में क्रूज और बड़ा तालाब में जलपरी का संचालन अवैध : एनजीटी……..

भोज वेटलैंड (बड़ा तालाब), नर्मदा समेत प्रदेश के किसी भी वाटर बॉडीज में क्रूज और मोटर बोट के संचालन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने रोक लगा दी है। एनजीटी ने इसे अवैध गतिविधि ठहराते हुए बड़ा तालाब में क्रूज का संचालन बंद करने के आदेश दिए हैं।
एनजीटी ने डीजल और डीजल इंजन से निकलने वाले उत्सर्जन को इंसानों समेत जलीय जीवों के लिए खतरा घोषित किया है, क्योंकि इससे उत्सर्जित सल्फर और नाइट्रोजन आॅक्साइड पानी को एसिडिक बना देता है। यह इंसानों और जलीय जीवों दोनों के लिए कैंसरकारी है।
भोज वैटलेंड के लिए जारी यह आदेश नर्मदा नदी समेत प्रदेश की सभी प्रकार की वेटलैंड पर लागू होगा। वेटलैंड उन्हें कहा गया है- जिनका इस्तेमाल पेयजल आपूर्ति, खेतों में सिंचाई और जलीय कृषि के लिए किया जाता है। एनजीटी ने राज्य सरकार को 3 माह के भीतर इस आदेश का पालन सुनिश्चित कर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
जस्टिस सुधीर अग्रवाल और एक्सपर्ट अफरोज अहमद की जूरी ने बीयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. सुभाष पांडेय की याचिका पर यह आदेश दिया है। याचिका में मप्र के प्रमुख वन संरक्षक को आदेश दिया है कि नेशनल पार्क के इको सेंसेटिव जोन, वन भूमि पर मौजूद वेटलैंड या वाइल्ड लाइफ के लिए आरक्षित किसी भी जलीय संरचना में क्रूज या मोटर बोट संचालित की जा रही हों तो तत्काल इनका संचालन रुकवाने और इन पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बड़े तालाब में एक मरीन क्रूज जलपरी संचालित है। एनजीटी ने कहा है कि भोज वेटलैंड के इन्फ्लुएंस या बफर जोन में आने वाले क्रूज या मोटर बोट से जुड़े स्ट्रक्चर को हटाया जाए। इसके लिए वाटर एक्ट 1974, एयर एक्ट 1981 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत किसी भी वैधानिक संस्था से मंजूरी नहीं ली गई है। यह पूरी तरह अवैध गतिविधि है।
125 हॉर्स पावर के ड्यूल डीजल इंजन वाले इस क्रूज से अनबर्न्ड हाइड्रोकार्बन, कार्बन डाई आॅक्साइड और नाइट्रोजन आॅक्साइड पानी में उत्सर्जित करना पाया गया। इसकी डीजल टैंक भी निचले तल में हैं, जिससे रिसाव पाया गया। यह 80 सीटर क्रूज है।

नर्मदा में क्रूज और बड़ा तालाब में जलपरी का संचालन अवैध : एनजीटी…….. Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights