Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

पूरा विश्वास है फिर से डबल इंजन की सरकार बनवाएंगे’, MP के लोगों के नाम पीएम मोदी की चिट्ठी

PM Modi wrote a letter to the people of Madhya Pradesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होने बीजेपी शासनकाल में हुए विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए जनता से समर्थन मांगा है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में  आप मुझ तक अपना समर्थन पहुंचाएंगे एवं इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे। ये पत्र आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने कई नेताओं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जारी किया।

https://x.com/BJP4MP/status/1714915704154005817?s=20

पीएम मोदी का पत्र

पीए मोदी ने अपने पत्र में लिखा है “मेरे प्यारे मध्य प्रदेश वासियों,नर्मदा की इस पावन धरा को मेरा प्रणाम। मैं जब भी मध्य प्रदेश आता हूं, मेरे प्रति इतना प्रेम और मुझे अपार ऊर्जा मिलती है। आज मध्य प्रदेश वीरगति से आगे बढ़ रहा है वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है। कौन भूल सकता है 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को, जहाँ सुविधाओं का अभाव था। पिछले 20 वर्ष से जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है उसके मध्यप्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री चौहान एवं भारी परिणाम आज मध्यप्रदेश में हुए लाख किमी से अधिक सड़कों के निर्माण, 16 प्रतिशत से अधिक आर्थिक विकास दर लाख से अधिक घरों में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादनको मुझे की हो रही है।

20 वर्ष सध्यप्रदेश के विकास के लिये आपके हम पर विश्वास के भी रहे हैं। आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण, महिला उत्थान एवं समग्र पीलाइन का मॉडल बन गया है। भाजपा सरकार ने अपने गरी केकी सिद्धि के लिए मध्य प्रदेश के हर के लिए योजनाएं है, जिनके चलते बाजमध्य प्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है। महिला के प्रति समर्पण बहनों और लाटली लक्ष्यों की उति के लिए काम किया है। मध्यप्रदेश के किसानों एवं युवाओं का वर्तमान विभित कल्याणकारी योजनाओं के चलते हुआ है और उनके सामने एकविरा देख रहा है। वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार के मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार करण एवं प्रदेश के विकास में अनेक कठिनाइयां आती थी। आज पूरा देश साक्षी है कि 2014 के बाद केंद्रकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के भीतर एक नयी क्षमता का विस्तार हुआ और हमने मिलकर जहाँ मध्य प्रदेश को एक उज्जवल भविष्य दिया है वही अपने गौरवशाली इतिहास को भी सहेजा है। यह आपके और डबल इंजन सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि मध्य प्रदेश: भारत के टॉप 3 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।

मेरा सदा से मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है जिसके चलते आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी, मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सौधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं भाजपा पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे। आपके सुखद भविष्य की कामना के साथ..आपका अपना नरेंद्र मोदी।” इस तरह प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव के लिए जनता से समर्थन मांगा है और एक बार फिर बीजेपी को विजयी बनाने का आह्वान किया है।

https://x.com/BJP4MP/status/1714915704154005817?s=20

पूरा विश्वास है फिर से डबल इंजन की सरकार बनवाएंगे’, MP के लोगों के नाम पीएम मोदी की चिट्ठी Read More »

सारंग का तंज : राहुल गांधी से कमजोर नहीं हैं नकुलनाथ…..

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में विधानसभा टिकट की जिम्मेदारी अपने सांसद बेटे नकुलनाथ पर छोड़ रखी है। नकुलनाथ ने भी सूची आने से पहले ही तीन विधानसभा प्रत्याशियों के नाम बता दिए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा बेटे नकुलनाथ को सौंपी जिम्मेदारी पर नरेला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि क्या नकुलनाथ राहुल से कमजोर हैं। बीजेपी नेता सारंग ने कहा कि क्या कमलनाथ राहुल गांधी से कमजोर हैं, जब सोनिया के बेटे राहुल निर्णय लेंगे तो कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ निर्णय क्यों नहीं लेंगे और जब नकुलनाथ निर्णय लेंगे तो दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह निर्णय क्यों नहीं लेंगे। विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि ये द्वंद्व तो नेताओं के पुत्रों के बीच है।
दरी बिछाकर बुजुर्ग हो गए
.बीजेपी प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि आश्चर्य है वो कांग्रेस के नेता जो छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश में दरी बिछा-बिछाकर बुजुर्ग हो गए उनकी कोई इज्जत नहीं है। कांग्रेस में इज्जत है तो नकुल नाथ की जो सीधे हवाई जहाज से उतरे छिंदवाड़ा में, वहीं इज्जत है तो वो जयवर्धन सिंह की, जो हेलीकॉप्टर से उतरे सीधे राघौगढ़ में, तो अब उनकी ही चलेगी। कांग्रेस में छोटे कार्यकर्ता की थोड़ी न चलेगी।
नकुलनाथ ने दी हरी झंडी
छिंदवाड़ा में नकुल नाथ इन दिनों लगातार दौरे कर रहे हैं। इन दौरों को दौरान में विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों को हरी झंडी भी दे रहे हैं। एक दिन पहले नकुलनाथ ने अमरवाड़ा में विधायक कमलेश शाह को आगामी चुनाव में विधायक का प्रत्याशी घोषित कर दिया, तो वहीं परासिया में उन्होंने विधायक सोहनलाल वाल्मीकि को हरी झंडी दे दी। इसी तरह आज पांढुर्ना में भी उन्होंने वर्तमान विधायक नीलेश उईके का नाम घोषित कर दिया है। बता दें अभी कांग्रेस की सूची आना शेष है।

सारंग का तंज : राहुल गांधी से कमजोर नहीं हैं नकुलनाथ….. Read More »

चुनावी ट्रेनिंग से अनुपस्थित रहने पर होगी कार्रवाई784 कर्मचारी गैर हाजिर केवल 125 ने बताई वजह

भोपाल में 4 दिन चली चुनावी ट्रेनिंग से कुल 784 अधिकारी-कर्मचारी गायब रहे। ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट कलेक्टर आशीष सिंह ने बुलाई है। गायब रहने वाले कर्मचारियों को पहले नोटिस दिए जाएंगे, फिर सस्पेंड करने की कार्रवाई हो सकती है। दिलचस्प ये है कि सिर्फ 125 कर्मचारियों ने ही गैर हाजिर होने की वजह बताई है। विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की प्रक्रिया सिखाने के लिए भोपाल के 7 सेंटरों पर 12, 13, 16 और 17 अक्टूबर को ट्रेनिंग रखी गई थी।
इसके लिए कुल 17 हजार 742 अधिकारी-कर्मचारियों को सिलेक्शन किया गया था, लेकिन कुल 784 कर्मचारियों ने ट्रेनिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे सेंटरों पर मौजूद ही नहीं रहे। चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को मतदान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई थी।

चुनावी ट्रेनिंग से अनुपस्थित रहने पर होगी कार्रवाई784 कर्मचारी गैर हाजिर केवल 125 ने बताई वजह Read More »

नाम का नहीं काम का भी चुनाव आयोग

इस बार विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों को अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ेगा। उम्मीदवारों की थोड़ी सी गलती उनके चुनाव लड़ने पर ग्रहण लगा सकती है। इस क्रम में चुनावी खर्च को भी ध्यान रखना होगा। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए चुनाव में खर्च करने की सीमा तय की है। अभी तक उम्मीदवार वोट के लिए बेतहाशा खर्च करते रहे हैं। खर्च की लंबी-चौड़ी लिस्ट सामने आती रही है। बीते कई चुनावों में ये राशि लाखों-करोड़ों में रही है, लेकिन अब बेतहाशा खर्च करने पर उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करेगा। आयोग के मुताबिक कोई भी नेता चुनाव में 40 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है। उन्हें चुनाव के दौरान हुए खर्च के पाई-पाई का हिसाब देना होगा। चुनाव आयोग ने खाने-पीने, टेंट, मिठाई, ग्राफिक्स, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान समेत अन्य सामान के रेट तय कर दिए हैं।

नाम का नहीं काम का भी चुनाव आयोग Read More »

मप्र के कई जिलों में आज बारिश के आसार……..

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड समेत 13 जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। कुछ जगह तेज हवाएं भी चलेंगी। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा। इसके बाद गुलाबी ठंड का दौर शुरू होगा। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 15 अक्टूबर से ही प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। मंगलवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना के साथ दतिया, श्योपुरकलां, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना जिले में सिस्टम की वजह से हल्की बारिश की एक्टिविटी रहेगी। सोमवार को नर्मदापुरम, अशोकनगर, खंडवा, शाजापुर, खरगोन, रीवा और दमोह में हल्की बारिश हुई। भोपाल में दोपहर तक बादल छाए रहे। कोलार, मिसरोद और कटारा हिल्स इलाके में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मंगलवार को भी राजधानी में बादल छा सकते हैं।

मप्र के कई जिलों में आज बारिश के आसार…….. Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights