Hindustanmailnews

स्पोर्ट्स

प्रतिबंध के खिलाफअपील करेंगी दुती

एथलीट दुती चंद ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के लगाये चार साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। दुती पर ये प्रतिबंध नाडा की प्रतिबंधित पदार्थ की डोप जांच में विफल के बाद लगाया गया था। नाडा की रिपोर्ट के अनुसार इस एथलीट के पिछले साल दिसंबर में लिए गए दो नमूनों में ‘अन्य एनाबोलिक एजेंट एसएआरएमएस’ मौजूद थे, ये वाडा की 2023 प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल हैं। ये नमूने पांच और 26 दिसंबर को लिए गए थे और दोनों ही एक समान पदार्थ के पॉजिटिव पाए गए थे।गौरतलब है ‘एसएआरएमएस’ (सलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मोड्यूलेटर) ऐसे ‘नॉन स्टेराइड’ पदार्थ हैं, जिन्हें आम तौर पर आस्टियोपोरोसिस (हड्डी संबंधित बीमारी), एनीमिया (खून की कमी) और मरीजों में जख्मों से उबरने के लिए किया जाता है।
दुती पर लगा प्रतिबंध इस साल 3 जनवरी से प्रभावी रहेगा और 5 दिसंबर 2022 को लिए गए पहले नमूने की इस तारीख से उनके सभी प्रतिस्पर्धी परिणामों को अलग कर दिया जाएगा। वहीं प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने वाले दुती के वकील पार्थ गोस्वामी ने कहा कि यह खिलाड़ी अपने पूरे पेशेवर कॅरियर में हमेंशा ही डोपिंग से दूर रही है और यह मामला इस पदार्थ के ‘अनजाने में सेवन’ करने का था। गोस्वामी ने कहा, ‘यह मामला स्पष्ट तौर पर अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का है। हम इस पदार्थ का स्रोत भी स्पष्ट रूप से जान गये हैं। इस पदार्थ का इस्तेमाल कभी भी खेल में फायदा उठाने के लिए नहीं किया गया था। हम अपील दायर करने की प्रक्रिया में हैं और हमें उम्मीद है कि हम अपीलीय पैनल को यह बात समझाने में सफल रहेंगे।’ दुती के वकील ने नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्म पैनल से यह भी कहा कि खिलाड़ी ‘हाइपरएंड्रोजनिक’ से पीड़ित थी, जिसके कारण उनके ‘पेट में काफी तेज दर्द’ था जिसके लिए उन्होंने दवा ली थी। उसी दौरान प्रतिबंध प्रदार्थ दवा के जरिये उनके शरीर में आ गया।

प्रतिबंध के खिलाफअपील करेंगी दुती Read More »

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : फाइनल के लिए जापान को हराना जरूरी

भारतीय मेंस हॉकी टीम आज यानी शुक्रवार को जापान के खिलाफ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रात 8:30 बजे से होगा। भारतीय टीम इसे जीतकर 5वीं बार ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। पिछले 4 मौकों में से भारत ने 3 खिताब जीते हैं। टीम ने पिछला खिताब 2016 में जीता था। टीम 2018 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता भी रही थी।
6 टीमों के ग्रुप में टॉप पर रहा भारत
भारत और जापान ने अपने ग्रुप के आखिरी मुकाबले जीते। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टेबल टॉप पर फिनिश किया, जबकि जापान ने चीन को 2-1 से हराकर चौथे स्थान की टीम के रूप में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारत-जापान पहले भी टूर्नामेंट में भिड़ चुके हैं। दोनों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था। भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय है। जापान और भारत हॉकी के इतिहास में 35वीं बार आमने-सामने होंगे। पिछले 34 मुकाबलों में भारत ने जापान को 27 बार हराया। जापान को 3 जीत ही मिली जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
हरमनप्रीत सिंह टॉप स्कोरर
टेबल-टॉपर भारत राउंड-रॉबिन ग्रुप स्टेज में अजेय रहा। टीम ने 4 मैच जीते और एक ड्रॉ रहा। एकमात्र ड्रॉ जापान के खिलाफ आया। जापान चौथे स्थान पर रहा। जापानी टीम ने एक मैच जीता, दो ड्रॉ खेले और 2 हारे भी। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह शानदार फॉर्म में हैं। पांच मैच में कुल 7 गोल कर वह टूर्नामेंट के टॉप गोल स्कोरर हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को फील्ड गोल भी करने होंगे। अब तक भारतीय टीम ने अपनी विपक्षी टीम पर 20 गोल दागे हैं। इनमें से 14 गोल पेनल्टी कॉर्नर के सहारे आए हैं, शेष 6 मैदानी गोल हुए हैं। भले ही ड्रैग फ्लिकिंग टीम इंडिया का मजबूत पक्ष हैं, लेकिन हरमनप्रीत की टीम को फील्ड गोल भी करने होंगे। इसके अलावा, टीम को डिफेंड पर भी काम करना होगा, क्योंकि एशिया की अन्य टीमों ने भारतीय टीम के गोल पोस्ट पर 5 गोल दागे हैं।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : फाइनल के लिए जापान को हराना जरूरी Read More »

विश्व कप से पहले लगातार निशाने पर हैं कोच राहुल द्रविड़

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भारतीय टीम के कोच और कप्तान की जमकर आलोचना हो रही है। कई फैंस ने भारत के वनडे विश्व कप जीतने की दावेदारी पर भी संदेह जताया है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम इस साल घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतने की क्षमता रखती है और इसका आकलन वेस्टइंडीज में दो टी20 मैचों में मिली हार के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। भारत, वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैच और वनडे सीरीज जीतने के बाद, पांच मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से पीछे है, जिसके कारण दो प्रमुख प्रतियोगिताओं, पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप और घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारियों की आलोचना हो रही है।
हालांकि, कैफ ने एक समारोह में कहा कि विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन की आशंकाएं निराधार हैं। उन्होंने संकेत दिया कि भारत के खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होना होगा।
कैफ ने कहा ह्लभारत ने सिर्फ दो मैच (वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20) गंवाए हैं, इसलिए हमें ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। मैं दो हार के बाद काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया देख रहा हूं। लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हमारी टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है। मैं (वेस्टइंडीज में) लगातार दो हार पर (भारत का) आकलन नहीं करने जा रहा हूं। एकमात्र चीज यह है कि प्रमुख खिलाड़ी गायब हैं।ह्ण बुमराह का गायब होना सबसे बड़ा कारण है। अगर वह पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं… एक पहलू पूरी तरह से ठीक होना है और दूसरा पहलू मैच फिटनेस हासिल करना है। अगर वह वह (मैच फिटनेस) हासिल कर लेते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा फायदा होगा। अगर बुमराह पूरी तरह से फिट हैं, तो हमारे पास घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है।ह्व
पीठ की सर्जरी के बाद लगभग एक साल तक मैदान से बाहर रहने के बाद बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वापसी करेंगे और कैफ ने उस अवधि के दौरान प्रमुख प्रतियोगिताओं में भारत की लगातार हार के लिए 29 वर्षीय तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा ह्लबहुत से लोग चर्चा कर रहे हैं कि (मुख्य कोच) राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में (भारत) टीम (पिछले साल टी20) एशिया कप, आॅस्ट्रेलिया में (टी20) विश्व कप, इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (हाल ही में) हार गई। मैं यह सब समझता हूं, गलतियां हुई हैं। लेकिन मुझे लगता है कि क्या बुमराह के टीम में न होने पर खेलना आसान है। वह सबसे बड़े मैच विजेता हैं और रोहित शर्मा को उनकी सेवाएं नहीं मिलीं, इसलिए इन सब के बारे में सोचें।
कैफ ने आगे कहा ह्लमेरा मानना है कि जैसे ही बुमराह पूरी तरह से फिट होकर लौटते हैं… वह भारतीय टीम के लिए 50 प्रतिशत मैच जीतते हैं। मुझे लगता है कि अगर बुमराह टीम में हैं और केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे कुछ अन्य लोग भी लौटते हैं, तो हमारे पास वे खिलाड़ी होंगे, जो (विश्व कप) ट्रॉफी जीत सकते हैं।ह्णह्ण

विश्व कप से पहले लगातार निशाने पर हैं कोच राहुल द्रविड़ Read More »

शतरंज में भारत के बढ़ते वर्चस्व का नेतृत्व कर रहे हैं : आनंद गुकेश

महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को फिडे (शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था) रैंकिंग में सर्वोच्च रेटिंग वाले भारतीय खिलाड़ी बनने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि यह किशोर इस खेल में देश के उत्थान का नेतृत्व कर रहा है। गुकेश ने बाकू में विश्व कप के दूसरे दौर के मैच में अजरबैजान के मिसरतदीन इस्कंदरोव पर जीत दर्ज की थी और फिडे की लाइव वैश्विक रैंकिंग में अपने आदर्श आनंद को पीछे छोड़ दिया।
आनंद ने कहा, गुकेश ने जो हासिल की। वह जाहिर तौर पर यह भारतीय शतरंज के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मैं पिछले कुछ वर्षों से खेल में पूरी तरह से सक्रिय नहीं हूं लेकिन फिर भी मेरे लिये वह स्थान खोना जो पिछले 37 साल से मेरे पास है, वह ऐतिहासिक है। मुझे यह स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है। पांच बार के इस पूर्व विश्व चैम्पियन ने कहा, इससे भी ज्यादा उम्मीद की बात यह है कि गुकेश ने वास्तव में मुझे पछाड़कर शीर्ष 10 में प्रवेश कर लिया है। ऐसा कोई संकेत नहीं है कि यहां (रैंकिंग में इस स्थान पर) रुकेगा। यह हमारे लिए शानदार खबर है। उन्होंने कहा कि उन्हें वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी के माध्यम से गुकेश के साथ काम करने और उनका समर्थन करने की खुशी है। आनंद ने कहा, मैं उनके साथ काम करने और इस यात्रा में उनका और उनके माता-पिता का समर्थन करने में सक्षम था। यह भारतीय शतरंज के लिए अद्भुत है। आनंद ने कहा कि अन्य भारतीय खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो देश में इस खेल के लिए अच्छा संकेत है। इस दिग्गज ने कहा गुकेश इस खेल में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके ठीक पीछे प्रज्ञाननंद और निहाल सरीन हैं, जिन्होंने (मौजूदा विश्व कप के) तीसरे दौर के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने कहा, यह भी शानदार है कि विश्व कप के तीसरे दौर में गुकेश के प्रतिद्वंद्वी एसएल नारायणन होंगे। यह भारतीय शतरंज के लिए एक अद्भुत दिन और पीछे मुड़कर देखना अच्छा लगता है कि हम कितना आगे आ गए हैं। सत्रह साल के गुकेश ने विश्व कप के दूसरे दौर के मुकाबले की दूसरी बाजी में अजरबेजान के इस्कांद्रोव को 44 चाल में शिकस्त दी।
फिडे ने ट्वीट में कहा कि डी गुकेश फिर जीते और लाइव रेटिंग में विश्वनाथन आनंद से आगे निकल गए। एक सितंबर को जारी होने वाली फिडे की अगली आधिकारिक रैंकिंग में अभी लगभग एक महीना है लेकिन पूरी संभावना है कि यह 17 वर्षीय खिलाड़ी सबसे अधिक रेटिंग वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाएगा। गुकेश को 2.5 रेटिंग अंक का फायदा हुआ और उनकी लाइव रेटिंग 2755.9 पहुंच गई जबकि आनंद की रेटिंग 2754.0 है। इसके साथ गुकेश लाइव रैंकिंग में आनंद को पछाड़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद 10वें स्थान पर खिसक गए। जुलाई 1991 में पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले आनंद जनवरी 1987 से भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।

शतरंज में भारत के बढ़ते वर्चस्व का नेतृत्व कर रहे हैं : आनंद गुकेश Read More »

अदिति स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 65वें स्थान पर, दीक्षा बाहर……….

इर्विन, एजेंसी। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरे दिन 74 का कार्ड खेला, जिससे वह महिला स्कॉटिश ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 65वें स्थान पर है। अदिति ने पहले दो दौर में 73 और 74 का कार्ड खेला था। तीसरे दौर में उन्होंने दो बर्डी बनाई, लेकिन दो बोगी और एक डबल बोगी भी की। इस सप्ताह मौसम भी अच्छा नहीं रहा लेकिन तीसरे दौर में पहले दो दिनों की तुलना में मौसम ठीक था। भारत की एक अन्य खिलाड़ी दीक्षा डागर हालांकि कट से चूक गई। अदिति और दीक्षा अगले सप्ताह वाल्टन हीथ में महिला ओपन में हिस्सा लेंगी।

अदिति स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 65वें स्थान पर, दीक्षा बाहर………. Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights