Hindustanmailnews

स्पोर्ट्स

खेल के मैदान में नीरज का भाला

दोहा, एजेंसी। देश को ओलिंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग जैसे बड़े कॉम्पीटिशन में मेडल दिलाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चौपड़ा ने एक और कारनामा किया है। नीरज डायमंड लीग में लगातार दूसरा गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 25 साल के नीरज ने दोहा में चल रही प्रतियोगिता के मेन्स जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर भाला फेंका। यह नीरज का गोल्ड विनिंग परफॉर्मेंस साबित हुआ। नीरज ने साल 2023 का पहला ही मेडल जीता है। पिछले साल नीरज ने ज्यूरिख में डायमंड लीग में पहला गोल्ड जीता था। 2022 में नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चौपड़ा और सिल्वर मेडल विनर चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मुकाबले की रोचकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों की जीत हार का अंतर महज 0.04 मीटर रहा। जेवलिन थ्रो फाइनल में हर एथलीट को 6 थ्रो यानि 6 अटेम्प्ट मिलते हैं। इनमें से बेस्ट थ्रो को गिना जाता है। चौपड़ा का पहला ही अटेम्प्ट बेस्ट रहा। उन्होंने 88.67 मीटर का थ्रो फेंका जो कि ओवर आॅल इवेंट का बेस्ट थ्रो था। नीरज ने दूसरे थ्रो में 86.04 मीटर की दूरी के साथ अपनी लय बनाए रखी, जबकि जैकब वाडलेच ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में सबसे नजदीकी 88.63 मीटर का थ्रो फेंका। थ्रो के तीसरे राउंड में ग्रेनेडिया के एंडरसन पीटर्स ने अंडर-85 का थ्रो फेंका। नीरज चौपड़ा और जैकब वाडलेच ने अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा और क्रमश: 85.47 मीटर और 86.64 मीटर के थ्रो किए। चौथे राउंड में शीर्ष तीन ने लीडरबोर्ड को बरकरार रखते हुए एक-एक फाउल फेंका। जैकब वाडलेच ने पांचवें राउंड में 88 मीटर थ्रो के साथ नीरज चौपड़ा के थ्रो के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन वह केवल 88.47 मीटर थ्रो कर सके, वहीं नीरज ने पांचवें राउंड में 84.37 मीटर थ्रो करने के बावजूद अपनी बढ़त बनाए रखी।

खेल के मैदान में नीरज का भाला Read More »

सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब ने दिया 3600 करोड़ रुपए का आॅफर

दुनिया के शीर्ष फुटबॉलर्स में से एक लियोनेल मेसी भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर हैं। लियोनेल मेसी को सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल में शामिल होने का प्रस्ताव (करीब 3600 करोड़ रुपए सालाना) मिला है। समाचार एजेंसी ने अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान के एक करीबी सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। हालांकि, अल-हिलाल की ओर से इस संबंध अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
रायटर्स ने सूत्र के हवाले से लिखा है सऊदी क्लब की ओर से लियोनेल मेसी को सालाना 400 मिलियन डॉलर का प्रस्ताव मिला है। वहीं, फोर्ब्स ने लिखा कि अल-नस्र के प्रतिद्वंद्वी फुटबॉल क्लब अल-हिलाल ने लियोनेल मेसी को उनके साथ शामिल होने के लिए 400 मिलियन यूरो (441 मिलियन डॉलर यानी करीब 3600 करोड़ रुपए) सालाना की पेशकश की है। फोर्ब्स ने यह खबर ट्रांसफर मार्केट विशेषज्ञ फैब्रीजियो रोमानो और सऊदी गजट के हवाले से दी है। खबर में बताया गया है कि लियोनेल मेसी यदि यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो वह फोर्ब्स की सूची में दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी और एथलीट बन जाएंगे। लियोनेल मेसी सऊदी अरब के टूरिज्म ब्रांड एम्बेस्डर हैं। उनके लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दिसंबर 2022 में सऊदी क्लब अल-नस्र के साथ सालाना लगभग 220 मिलियन डॉलर (करीब 1800 करोड़ रुपए) का करार किया था।
लियोनेल मेसी अभी फ्रांस के मशहूर फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन का हिस्सा हैं। हालांकि, क्लब ने उन्हें 2 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। इसके बाद खबरें आईं थीं कि लियोनेल मेसी पर बिना इजाजत सऊदी अरब की यात्रा करने का आरोप है। निलंबन के दौरान लियोनेल मेसी को ट्रेनिंग करने की भी मंजूरी नहीं दी जाएगी।
मेसी का फ्रांस के क्लब के साथ खत्म हो रहा करार
लियोनेल मेसी को निलंबन के दौरान की सैलरी भी नहीं मिलेगी। लियोनेल मेसी का इस सीजन पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार भी खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि लियोनेल मेसी सीजन के अंत में पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़ सकते हैं। लियोनेल मेसी 2021 में क्लब में शामिल हुए थे।

सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब ने दिया 3600 करोड़ रुपए का आॅफर Read More »

दोहा में 10 से ज्यादा चैम्पियन उतर रहे, भारत से नीरज चोपड़ा भी शामिल

आज होने वाली डायमंड लीग से एथलेटिक्स का नया सीजन शुरू हो जाएगा। डायमंड लीग के 14वें सीजन में 14 सीरीज होंगी, जो 5 महीने तक 14 शहरों में आयोजित होंगी। आखिरी सीरीज 8 सितंबर को ब्रसेल्स में होगी। इसके बाद 16-17 सितंबर को यूजीन (अमेरिका) में फाइनल्स होगा, जिसमें सभी सीरीज के मेडलिस्ट उतरेंगे। डायमंड लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद एथलेटिक्स का सबसे बड़ा इवेंट है। यह वर्ल्ड एथलेटिक्स का एक-दिवसीय सबसे बड़ा कॉम्पिटीशन है।
किन-किन खेलों के कितने इवेंट्स- दोहा में 14 इवेंट्स होंगे। पुरुष कैटेगरी में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर हर्डल्स, 3000 मीटर, ट्रिपल जंप, हाई जंप, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो इवेंट होंगे। वहीं, महिला कैटेगरी में 100 मीटर, 100 मीटर हर्डल्स, 400 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर स्टीपलचेज, पोल वॉल्ट के इवेंट होंगे।
विजेता को मिलती है कितनी प्राइज मनी- एक डायमंड लीग में हर इवेंट्स के विजेता को 30 हजार डॉलर (करीब 24.53 लाख रुपए) प्राइज मनी के रूप में मिलते हैं। साथ ही रेटिंग अंक भी दिए जाते हैं। 14 सीरीज खत्म होने के बाद हर इवेंट का टॉप परफॉर्मर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करता है। दोहा में 10 से ज्यादा चैम्पियन उतर रहे हैं।

दोहा में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
वर्ल्ड चैम्पियन जैवलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स, 200 मी. के ओलिंपिक चैम्पियन डि ग्रासी, 400 मी. के वर्ल्ड चैम्पियन माइकल नॉर्मन, 100 मी. के वर्ल्ड चैम्पियन फ्रेड केरले, 1500 मी. के वर्ल्ड चैम्पियन व्हिटमैन, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पोल वॉल्टर डुप्लेंटिस, 400 मी. हर्डल्स की वर्ल्ड चैम्पियन सिडनी मैक्लॉफलिन दिखेंगे।
नीरज का ज्यूरिख डायमंड लीग जीतने के बाद पहला इवेंट
ओलिंपिक चैम्पियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रिपल जंप चैम्पियन एल्डोस पॉल दोहा में उतरेंगे। यह नीरज का 2022 ज्यूरिख डायमंड लीग जीतने के बाद पहला इवेंट होगा। वे सीजन की पहली इवेंट में खिताब बचाने उतरेंगे।

दोहा में 10 से ज्यादा चैम्पियन उतर रहे, भारत से नीरज चोपड़ा भी शामिल Read More »

बीच में मत आओ : विराट, मेरे खिलाड़ी मेरा परिवार : गंभीर

लखनऊ के इकाना के अटल बिहारी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया। हालांकि, इस मैच की चर्चा रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच हुई विवाद के कारण अधिक हुई। मैच के बाद कोहली-गंभीर आपस में भिड़ गए। अमित मिश्रा और वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया। गंभीर के कोहली के साथ भिड़ने को लेकर सब अचंभित थे। आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि विवाद बढ़ गई। मीडिया ने अब वहां मौजूद सूत्रों के हवाले से इसकी वजह का खुलासा किया है। मैच के बाद टीवी पर देखा गया कि काइल मेयर्स और कोहली एक-दूसरे से बातचीत करते हुए जा रहे थे। उस समय मेयर्स ने कोहली से पूछ रहे थे कि मैच के दौरान कोहली ने गाली क्यों दी। इस दौरान के दोनों के बीच बातें बढ़ने लगी। कोई बड़ा विवाद न हो जाए, इसलिए गंभीर मेयर्स को खींचकर ले जाने लगे। उसके बाद भी कोहली बोलते रहे। तभी गंभीर ने कोहली से पूछा- क्या बोल रहा है बोल? इस पर कोहली ने कहा-मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं है। आप बीच में क्यों आ रहे हो। इस पर गंभीर ने कहा- तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला, मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दी है, इस पर कोहली ने कहा, तो आप अपनी फैमिली को संभाल के रखिए। फिर आखिरी में गंभीर ने कहा, तो अब तू मुझे सिखाएगा।
मैच के बाद नवीन-विराट हाथ मिला रहे थे: मैच खत्म होने के बाद लखनऊ और बेंगलुरु के खिलाड़ी जब हाथ मिला रहे थे, इस दौरान नवीन-उल-हक और विराट के बीच बहस शुरू हो गई।

नवीन उल हक को बल्लेबाजी के दौरान विराट ने किया था इशारा
दरअसल जब नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय 16वें ओवर के बाद विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर नवीन उल-हक भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बीच विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली। बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई। आरसीबी के दिनेश कार्तिक और अंपायर ने आकर दोनों को अलग किया। ​​​​​

बीच में मत आओ : विराट, मेरे खिलाड़ी मेरा परिवार : गंभीर Read More »

एशियन बैडमिंटन में जीता डबल्स का पहला गोल्ड

पिछले साल भारत को थॉमस कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेडल जिताने वाली चिराग शेट्‌टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने एक और कारनामा किया है। इस जोड़ी ने भारत को एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में डबल्स कैटेगरी का पहला गोल्ड दिलाया है। कोई भारतीय जोड़ी चैंपियनशिप के 61 साल के इतिहास में पहली बार चैंपियन बनी है। इतना ही नहीं, इस जोड़ी ने भारत को 1965 के बाद चैंपियनशिप का दूसरा गोल्ड दिलाया है। इससे पहले, दिनेश खन्ना ने मेंस सिंगल कैटेगरी में देश को पहला गोल्ड दिलाया था। दुबई में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में चिराग और सात्विक ने ओंग यू सिन और तेओ ईओ यी की मलेशियाई जोड़ी तीन गेम में 16-21, 21-17, 21-19 से हराया। यह मैच एक घंटा 7 मिनट चला। इस अचीवमेंट पर बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।
आखिरी गेम में मिली जीत
फाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन-तेओ ईओ यी के खिलाफ सात्विक-चिराग ने 2-1 से जीत हासिल की। पहले गेम में सात्विक-चिराग एकतरफा मुकाबले में 16-21 से जीता। इसके बाद दूसरे गेम में मलेशिया की जोड़ी ने 21-17 से जीत हासिल करते हुए मैच को रोचक बना दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में सात्विक-चिराग ने जोरदार वापसी की। पहले भारतीय जोड़ी 11-15 से पीछे चल रही थी, फिर बाद में 21-19 की रोमांचक जीत हासिल करते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया।

एशियन बैडमिंटन में जीता डबल्स का पहला गोल्ड Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights