Hindustanmailnews

क्रिकेट

एशिया कप 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा…

नई दिल्ली, एजेंसी।
एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। अगर आईसीसी इवेंट को छोड़ दिया जाए तो यह दुनिया का सबसे बड़ा लिमिटेड ओवर टूर्नामेंंट है। इस बार एशिया कप इसलिए भी ज्यादा अहम है, क्योंकि यह वर्ल्ड कप के एक महीने पहले खेला जा रहा है।
इसके जरिए सभी टीमें अपनी वर्ल्ड कप की तैयारी को मजबूत करेंगी। ऐसे में जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप के नजदीक आने से पहले डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान को एशिया कप में किन सवालों से जूझना पड़ेगा।
इस साल दो बार दो महाद्वीपों में श्रीलंका वन-डे में 80 से कम स्कोर पर आॅल आउट हो गया है। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने श्रीलंका को 245 पर ढेर कर दिया था। टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 213 और 233 रन पर आउट हो गई थी।
निश्चित रूप से श्रीलंका ने इन स्कोर का बचाव किया, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनके गेंदबाजी आक्रमण ने विरोधी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया था। उनकी बल्लेबाजी खासकर टॉप आॅर्डर में डायनेमिज्म की कमी है। पांचवें पर असलंका को छोड़कर अन्य निराश करते हैं। भारत, पाक की मजबूत बल्लेबाजी होने से श्रीलंका के गेंदबाजों को दिक्कत हो सकती है। उन्हें एशिया कप में इसका हल तलाशना होगा।
पाकिस्तान के पास गेम टाइम कम है। यानी वर्ल्ड कप से पहले उन्हें तैयारी के लिए काफी कम मैच मिले हैं। 2019 वर्ल्ड कप से बाद अब तक उन्होंने सिर्फ 28 वनडे खेले हैं। वे इतनी कम तैयारी के साथ वर्ल्ड कप में कभी नहीं उतरे थे, साथ ही इस दौरान उन्होंने जिन विरोधियों के साथ मुकाबले खेले, वे भी उस स्तर के नहीं रहे। पाक के 6 मैच वेस्टइंडीज और तीन नीदरलैंड्स के खिलाफ थे। हालांकि, उन्होंने इस साल मजबूत न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच घरेलू वन-डे खेले, जिसमें से टीम ने चार में जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने इन 28 मैच में से 19 में जीत दर्ज की है, जिसमें कई मैच आसानी से जीते। अब एशिया कप में मजबूत विरोधियों के सामने उन्हें खुद को परखने का मौका रहेगा। अफगानिस्तान के पास हर टीम को चुनौती देने की क्षमता है। वे हर टूर्नामेंट में पिछली बार से मजबूत होकर आते हैं। उनके पास दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने वाले गुरबाज, राशिद, मुजीब जैसे सितारे हैं। इसके अलावा नबी और शाहिदी जैसे वन-डे के खिलाड़ी भी हैं। पाक के खिलाफ मार्च में टी20 सीरीज में मिली जीत से उनके आत्मविश्वास को मजबूती मिलेगी, साथ ही पाक के खिलाफ जारी 3 वन-डे की सीरीज से एशिया कप के लिए मैच प्रैक्टिस होगी।
टीम इंडिया ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ी चुने हैं, यानि उनके पास वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 खिलाड़ी चुनने का मौका रहेगा। अगर उसके प्रमुख खिलाड़ी चोट से रिकवरी हो गए तो टीम पूरी ताकत के साथ उतरेगी।

एशिया कप 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा… Read More »

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर आई नन्हीं परी

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। युवराज ने दूसरी बार पिता बनने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने पत्नी और दोनों बच्चों के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘हम प्रिसेंस आॅरा का वेलकम करते हैं।’
41 साल के युवराज सिंह दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने पिछले साल जनवरी में ही दोनों के पहले बच्चे को जन्म दिया था। युवराज और हेजल कीच की शादी 2016 में हुई थी।
आॅरा के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की
युवराज सिंह ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नवजात की फोटो शेयर की। फोटो में उनकी पत्नी हेजल और उनकी गोद में बेटा ओरियन भी था। तस्वीर के साथ युवराज ने लिखा, ह्यरातों की नींदें खराब होना अब और खुशनुमा हो गया, हम हमारी प्रिसेंस आॅरा का स्वागत कर अपने परिवार को कम्प्लीट करते हैं। आॅरा शब्द का मतलब- वो इंसान जिसमें ऐसे विशेष गुण हों, जो उसके अलग होने का आभास कराए। आॅरा का मतलब प्रभामंडल भी होता है, इसे हिंदी में आभा भी कहते हैं।
25 जनवरी को पहली बार पिता बने थे युवी
युवराज सिंह पिछले साल 25 जनवरी को पहली बार पिता बने थे। उनकी पत्नी ने लड़के को जन्म दिया था, जिसका नाम दोनो ने ओरियन रखा। ओरियन तारों के समूह को कहते हैं। युवराज ने ओरियन के बारे में बताया था, ओरियन एक तारों का समूह हैं और पेरेंट्स के लिए उनका बच्चा ही उनका तारा है।
2016 में युवराज-हेजल
की शादी हुई
युवराज सिंह ने 30 नवंबर, 2016 को बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी। दोनों ने सिख रीति-रिवाज से चंडीगढ़ में शादी की। दिल्ली में दोनों ने रिसेप्शन रखा और गोवा में पार्टी दी थी।

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर आई नन्हीं परी Read More »

विराट कोहली एशिया कप, वर्ल्ड कप के लिए तैयार, यो-यो टेस्ट में दिखाया फिटनेस का जलवा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप और 2023 के वनडे विश्व कप से पहले यो-यो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे टेस्ट के बाद मैदान पर नजर आ रहे हैं।

तस्वीर के साथ कोहली ने अपना यो-यो टेस्ट स्कोर भी बताया है, जो 17.2 है। खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई खिलाड़ियों से यो-यो टेस्ट में कम से कम 16.5 का स्कोर करने की मांग करता है। कोहली इस मानक से काफी आगे हैं।

विराट की बढ़ती उम्र के बावजूद फिटनेस में कोई कमी नहीं है। ये काफी सराहनीय बात है। इससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु में एक तैयारी शिविर का आयोजन किया है।

अधिकांश खिलाड़ी पहले ही शिविर में शामिल हो चुके हैं, जबकि जो खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त थे, उनके 25 अगस्त को शामिल होने की उम्मीद हैं।

विराट कोहली एशिया कप, वर्ल्ड कप के लिए तैयार, यो-यो टेस्ट में दिखाया फिटनेस का जलवा Read More »

IND vs IRE Highlights : भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड को दो रन से हराया, बुमराह और कृष्णा चमके

भारत ने आयरलैंड को हराया

भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड को दो रन से हरा दिया है। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 47/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया ने यह मैच दो रन से अपने नाम किया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

आयरलैंड के लिए बल्ले के साथ बैरी मैकार्थी ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने नाबाद 51 रन बनाए। कर्टिस कैम्फर ने 39 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ पॉल स्टर्लिंग और मार्क अडायर ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप को एक विकेट मिला। हालांकि, अर्शदीप अपने आखिरी ओवर में बहुत महंगे साबित हुए। बल्ले के साथ भारत के लिए यशस्वी ने 24 और ऋतुराज ने 19 रन बनाए। तिलक खाता नहीं खोल पाए और संजू एक रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का अगला मैच रविवार को होगा।

IND vs IRE Highlights : भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड को दो रन से हराया, बुमराह और कृष्णा चमके Read More »

एशिया कप : भारत-पाक मैचके टिकट 25 हजार में बिके

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। एशिया कप के मुकाबले 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। इसमें केवल चार लीग मैच ही पाक में होंगे और बाकी सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। इसमें भारत-पाक मैच को लेकर जबरदस्त आकर्षण है। इसके सबसे महंगे टिकट की कीमत 25 हजार रुपये है। इसमें भारत और पाक को एक ही समूह में रखा गया है।
इस टूर्नामेंट के टिकट पीसीबी डॉट बुकमी डॉट पीके पर जाकर खरीदे जा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट 3 वर्ग में उपलब्ध हैं। इसमें सबसे महंगा टिकट 300 डॉलर (करीब 25 हजार रुपये) का है। ये सभी टिकट बिक गये हैं। वहीं 125 डॉलर (लगभग 10 हजार रुपये) के टिकट भी बिक गये हैं। वहीं सबसे कम 30 डॉलर (तकरीबन 2500 रुपये) के टिकट अभी शेष हैं। इस प्रकार देखा जाये तो महंगे टिकट हाथों हाथ बिक गए हैं। उल्लेखनीय है कि एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं। भारत और नेपाल का मुकाबला 4 सितंबर को होगा। इस मैच का सबसे महंगा टिकट केवल 4200 रुपये का है। इस प्रकार देखा जाये तो भारत और पाकिस्तान के मैच से इसकी कीमत 21 हजार रुपये कम है। इससे पता चलता है कि क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के मैच का क्या महत्व है।

एशिया कप : भारत-पाक मैचके टिकट 25 हजार में बिके Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights