Hindustanmailnews

क्रिकेट

रोहित लगा सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरा शतक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी गुरुवार 19 अक्टूबर को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीत सकती है, टीम के पास न्यूजीलैंड को पीछे कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी आने का मौका है। ओवरआॅल हेड टु हेड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 40 वनडे खेले गए हैं। भारत को 31 और बांग्लादेश को 8 में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।
रोहित शानदार फॉर्म में- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर आज शतक लगाते हैं तो उनका वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरा शतक होगा। रोहित ने इससे पहले 2015 (मेलबर्न) में 137 रन और 2019 (बर्मिंघम) में 104 रन की पारी खेली थी। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक खेले 3 मैच में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वह टीम के टॉप स्कोरर हैं। वहीं बॉलिंग में टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों का चौथा मैच- दोनों टीमों के लिए यह इस वर्ल्ड कप में चौथा मुकाबला होगा। भारत ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते हैं। टीम ने पहले मैच में आॅस्ट्रेलिया, दूसरे में अफगानिस्तान और तीसरे में पाकिस्तान को हराया। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश तीन में से एक ही मैच जीत सका जबकि 2 में उसे हार मिली। टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया। जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार मिली।
चौथी जीत का मौका- अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच चार मकाबले खेले गए हैं। तीन में भारत और एक में बांग्लादेश को जीत मिली। दोनों के बीच पहला मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया, इसे बांग्लादेश ने जीता। इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 3 मुकाबले में जीते। आज का मैच जीतते ही टीम इंडिया बांग्लादेश पर वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगा देगी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शार्दूल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव होते नजर नहीं आ रहा।

रोहित लगा सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरा शतक Read More »

IND vs AFG Match: भारतीय पुरुष टीम ने क्रिकेट में गोल्ड पर किया कब्जा, अफगानिस्तान के हिस्से आया सिल्वर…..

India vs Afghanistan, Final: बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया को एशियाई खेल 2023 पुरुष क्रिकेट फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ विजेता घोषित कर दिया गया है। इस जीत के साथ भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम को उनकी उच्च वरीयता के कारण विजेता घोषित किया गया है।

पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए भारत ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाज नियमित अंतराल पर अफगानिस्तान के विकेट चटकाते रहे। खेल रुकने से पहले अफगानिस्तान का स्कोर 18.2 ओवर में 112/5 था और शाहिदुल्लाह कमाल (49*) और गुलबदीन नायब (27*) क्रीज पर नाबाद रहे।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। हालांकि, अफगानिस्तान को जरूर लग रहा होगा कि आज उनके पास वास्तव में जीतने का मौका था, लेकिन बारिश ने उनकी इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। इस खेल में भारत के लिए यह 27वां स्वर्ण पदक मिला है।

भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों ने स्वर्ण पदक हासिल करके अपना अहम योगदान दिया है। वहीं इस मुकाबले में बांग्लादेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। टीम इंडिया की जीत के बाद फैंस पूरे स्टेडियम में भारतीय ध्वज फहराते नजर आए।

भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन- जुबैद अकबरी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान। भारतीय टीम स्क्वाड यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, अवेश खान, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप। अफगानिस्तान टीम स्क्वाड सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान, सैयद शिरजाद, निजात मसूद। जुबैद अकबरी, वफीउल्लाह तारखिल।

IND vs AFG Match: भारतीय पुरुष टीम ने क्रिकेट में गोल्ड पर किया कब्जा, अफगानिस्तान के हिस्से आया सिल्वर….. Read More »

‘चाचा क्रिकेट’ को नहीं मिला भारत का वीजा, वर्ल्ड कप देखने घर बेचा

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन दुनिया के हर कोने में मिल जाते हैं, लेकिन ‘चाचा क्रिकेट’ जैसा यूनिक फैन आपने कम ही देखा होगा। 70 साल की उम्र पूरी कर चुके चौधरी अब्दुल जलील पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने दुनिया के हर कोने में पहुंचते हैं।
उन्होंने अलग-अलग देशों की तीन पीढ़ियों को खेलते हुए देखा है। चाचा क्रिकेट का दावा है कि उन्होंने स्टेडियम में 500 से अधिक इंटरनेशनल मैच देखे हैं।
बहरहाल, अब जबकि इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, तो चाचा क्रिकेट सुर्खियों में हैं। इस मौके पर चाचा क्रिकेट की जिंदगी और उनके इस खेल के लिए जुनून से जुड़े सवालों के जवाब यहां उन्हीं से जानते हैं…
हालातों के कारण पढ़ाई छोड़ी
‘चाचा क्रिकेट’ के नाम से मशहूर चौधरी अब्दुल जलील कहते हैं- मेरा जन्म 8 अक्टूबर 1949 को सियालकोट में हुआ। मैट्रिक तक पढ़ाई की, लेकिन इसके बाद हालात की वजह से पढ़ाई छोड़ दी। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।
भारत आने पर असमंजस
क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने के लिए भारत आने के सवाल पर यह बुजुर्ग क्रिकेट फैन कहता है- 10 दिन पहले मैं अमेरिका में था। यहां अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का एक प्रोग्राम था। मुझे भी बुलाया गया था। इस कार्यक्रम के बाद मुझे उम्मीद थी कि इस बार भारत में होने वाले विश्व कप के लिए मुझे भी वहां जाने का मौका मिलेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इउउक से गुजारिश की। हालांकि, अभी तक भारत का वीजा नहीं मिला। शायद एक-दो दिन में अच्छी खबर मिले। जलील 2005 में पहली बार मैच देखने भारत आए थे। वो कहते हैं- मैं भारत समेत कई देशों में जा चुका हूं। इस बार अब तक वीजा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अगर मुझे भारत आने और मैच देखने का मौका मिला तो मैं इसकी शुरुआत अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच से करूंगा। वीजा नहीं मिला तो घर में टीवी पर मैच देखूंगा। पाकिस्तान टीम इस बार बाहर हो गई, तो भारतीय टीम का समर्थन करूंगा।
क्रिकेट का किस्मत कनेक्शन
चाचा क्रिकेट बचपन की यादें ताजा करते हुए कहते हैं- शुरू से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। मैट्रिक में तीन बार फेल भी हो गया। सियालकोट में स्पोर्ट्स एसेसरीज बनाने वाली कंपनी में भी काम किया है। हमारे पास कुछ पुरानी प्रॉपर्टीज थीं। इनके किराए से परिवार का खर्च चलता था। पांच साल एक क्रिकेट क्लब में भी रहा। यहां पाकिस्तान के कई इंटरनेशनल स्टार्स के साथ खेलने का मौका मिला। 1968 में मैंने पाकिस्तान की पहली सीमेंट पिच तैयार करवाई थी। तब लोग दूर-दूर से इसे देखने आए थे।
19 साल बाद पहली बार लाहौर के स्टेडियम में मैच देखा
चौधरी अब्दुल जलील आगे कहते हैं- मैंने पहली बार 19 साल की उम्र में 1969 में लाहौर स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय मैच देखा था। 1973 में पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका या डेनमार्क में बसने का प्लान बनाया था।

‘चाचा क्रिकेट’ को नहीं मिला भारत का वीजा, वर्ल्ड कप देखने घर बेचा Read More »

सबसे मजबूत दावेदार भारत

अहमदाबाद, एजेंसी
वन-डे वर्ल्ड कप-2023 की शुरुआत आज से हो रही है। 46 दिन तक होने वाले टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। भारतीय क्रिकेट टीम 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करने वर्ल्ड कप-2023 में उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ताकत: भारतीय टीम घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेल रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे शानदार वन-डे बल्लेबाजों में शामिल हैं। शुभमन गिल जबर्दस्त फॉर्म में हैं। बुमराह, सिराज और शमी के साथ शक्तिशाली तेज गेंदबाजी आक्रमण देखने को मिलेगा। आॅफ स्पिनिंग आॅलराउंडर अश्विन को देर से शामिल करने से आक्रमण बेहतर हो गया है। टीम में अनुभव जुड़ गया है। शुभमन गिल (वर्ल्ड नंबर-2 बल्लेबाज): पंजाब के 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल 20 मैचों में 1,230 रन बनाए हैं।

सबसे मजबूत दावेदार भारत Read More »

Photos: एमएस धोनी के नए लुक ने मचाई खलबली, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- आग लगा दी…..

MS Dhoni’s New Look: सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के नए लुक की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. धोनी के इस लुक पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं…

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. धोनी 2007 से लेकर अब तक लोगों को अपने लुक से दीवाना बनाते आए हैं.

अब धोनी एक बिल्कुल न्यू और फ्रेश लुक में दिखाई दिए हैं. धोनी का ये लुक इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है.

नए लुक में धोनी लंबे बालों के साथ दिख रहे हैं. धोनी के लंबे बाल फैंस को पुराने माही की याद दिला रहे हैं….

नए लुक में धोनी ने तस्वीरों के लिए बड़े ही शानदार तरीके से पोज दिया है. फैंस उनके इस लुक की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. हालांकि उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा है.

Photos: एमएस धोनी के नए लुक ने मचाई खलबली, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- आग लगा दी….. Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights