Hindustanmailnews

क्रिकेट

Brian Lara: न विराट और न ही रोहित! ब्रायन लारा ने बताया यह भारतीय उनके 400* और 501* रन के रिकॉर्ड को तोड़ेगा

क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है। इनमें सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक के रिकॉर्ड से लेकर मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट, ब्रायन लारा का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 400 रन और रोहित शर्मा का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 264 रन भी शामिल हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का मानना है कि उनका रिकॉर्ड टूट सकता है। 

उनका बयान तब आया है जब टेस्ट की एक पारी में 400 से ज्यादा का टीम स्कोर बनना मुश्किल है। लारा ने न केवल कहा कि टेस्ट उनके विश्व रिकॉर्ड व्यक्तिगत स्कोर को बेहतर किया जा सकता है, बल्कि उस बल्लेबाज का नाम भी बताया जिसके पास ऐसा करने का सबसे अच्छा मौका है। वह बल्लेबाज न ही विराट कोहली और न ही रोहित शर्मा हैं। ब्रायन लारा ने जिस बल्लेबाज का नाम लिया वह आने वाले समय का उभरता सितारा माना जा रहा है।

ब्रायन लारा ने की शुभमन गिल की तारीफ 
वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शुभमन गिल एक टेस्ट पारी में 400 से अधिक रन बना सकते हैं। लारा टेस्ट की एक पारी में  400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने ऐसा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 2004 में किया था। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1994 में वॉर्विकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में नाबाद 501 रन की पारी खेली थी।

लारा ने कहा कि गिल उनके दोनों शानदार पारियों को पीछे छोड़ सकते हैं। लारा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘शुभमन गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।’ वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने गिल को आने वाले समय का सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा, ‘गिल इस नई पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। वह आने वाले वर्षों में क्रिकेट पर राज करेंगे। मेरा मानना है कि वह कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेंगे।’

टेस्ट में शुभमन का रिकॉर्ड अच्छा नहीं 
खेल के सभी प्रारूपों में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय और वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी गिल के लिए टेस्ट करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उनके नाम पर 18 मैचों में 32 की साधारण औसत से 966 रन दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ एक शतक उनके नाम है। हालांकि, वह अभी 24 साल के हैं और आने वाले समय में बड़ी पारियां खेल सकते हैं। लारा ने फिर कहा, ‘वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Brian Lara: न विराट और न ही रोहित! ब्रायन लारा ने बताया यह भारतीय उनके 400* और 501* रन के रिकॉर्ड को तोड़ेगा Read More »

आईसीसी वनडे रैंकिंग : टॉप-4 में तीन भारतीय

विश्व कप के समापन के बाद आईसीसी ने पहली वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारत के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ। टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज शीर्ष चार में शामिल हैं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर पहुंचने के करीब आ गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले स्थान पर टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और दूसरे पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम हैं। वहीं, तीसरे पर कोहली हैं।
कोहली ने विश्व कप में 765 रन बनाए थे। इससे उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ। वह अब शीर्ष पर काबिज शुभमन से सिर्फ 35 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। गिल के 826 रेटिंग पॉइंट हैं। उन्हें बाबर आजम के ऊपर मामूली बढ़त मिली हुई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के खाते में 824 रेटिंग पॉइंट हैं। कोहली के 791 और रोहित शर्मा के 769 रेटिंग पॉइंट हैं। कोहली ने विश्व कप में तीन शतक लगाए। उन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। वहीं, रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में टीम के लिए 597 रन बनाए। शुभमन गिल ने 354 और बाबर आजम ने 320 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी।
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा ट्रेविस हेड का हुआ। उन्होंने विश्व कप फाइनल में शतक लगाया था। वह 28 स्थानों की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
केशव महाराज काबिज हैं
पहले स्थान पर
गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज शीर्ष पर बने हुए हैं। आॅस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने अपने सफल विश्व कप अभियान के बाद कुछ अच्छी स्थिति बनाई है। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चार पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर, उनके साथी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आठ पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस सात पायदान ऊपर चढ़कर 27वें स्थान पर आ गए हैं।
कुलदीप यादव को हुआ नुकसान
मोहम्मद सिराज तीसरे और जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, उनके साथी कुलदीप यादव एक स्थान गिरकर छठे स्थान पर आ गए हैं। विश्व कप के समापन पर आॅलराउंडरों की वनडे रैंकिंग के शीर्ष 10 में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। बांग्लादेश के अनुभवी शाकिब अल हसन शीर्ष पर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर दो स्थान गिरकर सातवें स्थान पर और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दो स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए।

आईसीसी वनडे रैंकिंग : टॉप-4 में तीन भारतीय Read More »

अफगानिस्तान की जीत के पीछे था भारतीय मास्टरमाइंड

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे वर्ल्ड कप में गजब का रिकॉर्ड रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 8 बार विश्व कप में मिली हैं (इस वर्ल्ड कप मैच को मिलाकर)। 8 में से 8 बार भारत ने पाकिस्तान को चित किया है, वहीं बीते सोमवार यानि 23 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। उन्होंने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। यह अफगानिस्तान की वन-डे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा की, जो इस वक्त अफगानिस्तान टीम के साथ हैं। वह अफगानिस्तान के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए हैं। उनका इस ऐतिहासिक जीत में बहुत बड़ा हाथ रहा है। वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीयों का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में सातवें आसमान पर है।

अफगानिस्तान की जीत के पीछे था भारतीय मास्टरमाइंड Read More »

वर्ल्ड कप : आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी सोमवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में साल 2012 में पहली बार आमने-सामने हुई थीं, तब से दोनों के बीच 7 मैच खेले और अफगानिस्तान को अब तक जीत का इंतजार है। दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच रहेगा। पाकिस्तान को 4 में से दो में जीत और दो में हार मिली है।
दूसरी ओर अफगानिस्तान को चार में से तीन में हार और महज एक में जीत मिली। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 वनडे खेले गए हैं। सभी मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मैच हुआ। उस मैच में भी पाक को जीत मिली। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान टॉप स्कोरर हैं। उनके नाम चार मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक भी है। वहीं बॉलिंग में पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
अफगानिस्तान की ओर से विकेट कीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई है। बॉलिंग में राशिद खान टॉप विकेट-टेकर हैं। 2019 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने 227 रन बनाए। जवाब में 45 ओवर तक पाकिस्तान ने 182 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। उन्हें 30 बॉल पर 46 रन चाहिए थे, यहां बॉलिंग पर आए अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने 18 रन दे दिए। मुकाबला फिर भी आखिरी ओवर तक गया और टीम को 6 बॉल पर 6 रन चाहिए थे। यहां शुरूआती 3 गेंद पर 4 रन बने और चौथी बॉल पर इमाद वसीम ने चौका लगाकर पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबला जिता दिया।

वर्ल्ड कप : आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला Read More »

रोहित लगा सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरा शतक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी गुरुवार 19 अक्टूबर को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीत सकती है, टीम के पास न्यूजीलैंड को पीछे कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी आने का मौका है। ओवरआॅल हेड टु हेड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 40 वनडे खेले गए हैं। भारत को 31 और बांग्लादेश को 8 में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।
रोहित शानदार फॉर्म में- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर आज शतक लगाते हैं तो उनका वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरा शतक होगा। रोहित ने इससे पहले 2015 (मेलबर्न) में 137 रन और 2019 (बर्मिंघम) में 104 रन की पारी खेली थी। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक खेले 3 मैच में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वह टीम के टॉप स्कोरर हैं। वहीं बॉलिंग में टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों का चौथा मैच- दोनों टीमों के लिए यह इस वर्ल्ड कप में चौथा मुकाबला होगा। भारत ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते हैं। टीम ने पहले मैच में आॅस्ट्रेलिया, दूसरे में अफगानिस्तान और तीसरे में पाकिस्तान को हराया। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश तीन में से एक ही मैच जीत सका जबकि 2 में उसे हार मिली। टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया। जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार मिली।
चौथी जीत का मौका- अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच चार मकाबले खेले गए हैं। तीन में भारत और एक में बांग्लादेश को जीत मिली। दोनों के बीच पहला मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया, इसे बांग्लादेश ने जीता। इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 3 मुकाबले में जीते। आज का मैच जीतते ही टीम इंडिया बांग्लादेश पर वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगा देगी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शार्दूल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव होते नजर नहीं आ रहा।

रोहित लगा सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरा शतक Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights