Hindustanmailnews

बॉलीवुड

कल आएगी रजनीकांत की जेलर : ब्लैक में 5000 तक का टिकट, कई शहरों में 15 अगस्त तक बुकिंग फुल, कंपनियों में छुट्टी घोषित

10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म जेलर के साथ दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। साउथ में फेस्टिवल जैसा माहौल है। जगह-जगह रजनीकांत के होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनका दूध से अभिषेक किया जा रहा है। 5 अगस्त से एडवांस बुकिंग शुरू हुई और देखते ही देखते तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई शहरों में 15 अगस्त तक के सारे शो बुक हो गए। ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक में टिकट बिक रहे हैं, जिनकी कीमत 5000 रुपए तक वसूली जा रही है। फैंस भी इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक में कई कंपनियों ने छुट्टी घोषित कर दी है। कर्मचारियों को फिल्म की टिकट भी दी जा रही है। फैंस में फर्स्ट-डे, फर्स्ट शो की ऐसी होड़ है कि फिल्म का टिकट नहीं मिलने पर एक थिएटर के मैनेजर पर फैंस ने हमला कर दिया। मैनेजर इस समय हॉस्पिटल में भर्ती है।
भारत ही नहीं, विदेशों में भी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए भारी क्रेज है। अनुमान है कि जेलर अमेरिका में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक एडवांस बुकिंग में ही जेलर ने दुनियाभर से 122 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। रजनीकांत की फिल्म का दुनियाभर में जो क्रेज है, उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्म गदर-2 और ओएमजी-2 भी रिलीज हो रही हैं, लेकिन जेलर की एडवांस बुकिंग इन दोनों फिल्मों से कई गुना ज्यादा हेै।
रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने से पहले उनके फैन्स दफ्तर से एक दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लिकेशन लगाने लगते हैं ताकि वो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख पाएं। इस ट्रेंड को रजनी की पिछली फिल्मों कबाली, काला और 2.0 के दौरान भी देखा गया था और अब जेलर के लिए भी कुछ यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
चेन्नई और बेंगलुरु में तो 10 अगस्त को कई कंपनियों ने अपने दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। मदुरई की यूनो एक्वा केयर नाम की एक कंपनी ने अपने चेन्नई, बेंगलुरु, त्रिची, तिरुनेलवेली, चेंगलपट्टू, मत्तुथावानी, आरापलायम, अलगप्पन नगर स्थित सेंटर्स पर 10 अगस्त को छुट्टी का एक नोटिस जारी किया, जिसमें लिखा है, ‘सुपरस्टार रजनी की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है और हमने इस दिन हॉलिडे डिक्लेयर किया है। एंटी पायरेसी को बढ़ावा देने के लिए अपने एम्प्लॉइज को फिल्म का फ्री टिकट देंगे।’ इसके अलावा एक डिजिटल सर्वे फर्म सलेम सर्वे ग्रुप ने भी अपने चेन्नई, बेंगलुरु, कोयम्बटूर, गोवा, मुंबई और ओडिशा के सेंटर्स पर छुट्टी के साथ-साथ फिल्म के फ्री टिकट बांटे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, आॅनलाइन टिकट सेलिंग पोर्टल बुक माय शो पर सोमवार तक जेलर के 7,50, 000 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। शनिवार को 85,330 टिकट बिके तो रविवार को ये आंकड़ा 2,33,150 टिकट बिकने पर पहुंच गया। वहीं, सोमवार को 2,93,330 टिकट बिके हैं।

कल आएगी रजनीकांत की जेलर : ब्लैक में 5000 तक का टिकट, कई शहरों में 15 अगस्त तक बुकिंग फुल, कंपनियों में छुट्टी घोषित Read More »

तारक… के मेकर्स देंगे 1 करोड़ रु. लोढ़ा बोले- लड़ाई आत्मसम्मान की

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीत लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब मोदी को सेटलमेंट के तौर पर शैलेश को डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए 1 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपए का अमाउंट देना होगा।
मैंने युद्ध जीत लिया है
इस फैसले के आने के बाद लोढ़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह लड़ाई कभी पैसों की थी ही नहीं। यह इंसाफ और सेल्फ रिस्पेक्ट की लड़ाई थी। मुझे लग रहा है कि मैंने युद्ध जीत लिया है और मैं खुश हूं कि सच सामने आ गया। मैं किसी के झुकाने पर भी नहीं झुका।
क्या था पूरा मामला
करीबन 14 साल तक इस फेमस टीवी शो में टाइटल रोल प्ले करने वाले लोढ़ा ने 2022 में बिना कोई वजह बताए शो छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि वे सही समय आने पर इस बारे में बात करेंगे। इसके बाद यह अफवाह थी कि एक्टर ने अपना बकाया ना चुकाने के लिए मेकर्स को फटकार लगाई थी। शो छोड़ने पर शैलेश ने अपने साल भर के बकाए के भुगतान के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद दिवाला और दिवालियापन की धारा 9 के तहत मामले की सुनवाई की गई और सहमति की शर्तों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच समझौता किया गया।
6 साल बाद लौटेंगी दिशा वकानी
हाल ही में शो के 15 साल पूरे होने के मौके पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने बड़ी अनाउंसमेंट की। उन्होंने बताया कि वो जल्द ही दिशा वकानी को शो पर वापस लेकर आएंगे। शो की पॉपुलर कैरेक्टर दयाबेन बीते छह साल से मिसिंग है। दिशा वकानी, जो इस शो में दयाबेन का रोल प्ले करती हैं, वो 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं। तब से लेकर अब तक वो शो पर नहीं लौटी हैं। यह शो बीते 15 साल से सक्सेसफुली टेलीकास्ट हो रहा है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से शो गलत कारणों से चर्चा में है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।

तारक… के मेकर्स देंगे 1 करोड़ रु. लोढ़ा बोले- लड़ाई आत्मसम्मान की Read More »

पेट्रोल बम घटना को अंजाम देने वालों की कैफे में हुई थी दोस्ती

मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर सौहार्द और एकता बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है और इसी के तहत इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित दो मस्जिद और एक दरगाह पर पेट्रोल बम फेंकने वाले छह युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है।
डीसीपी आदित्य मिश्रा द्वारा बताया गया कि पश्चिम क्षेत्र में काफी संवेदनशील घटना सामने आई थी, जिसमें अज्ञात बदमाशों द्वारा दो मस्जिद और एक दरगाह पर पेट्रोल बम बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना का भी संवेदनशील थी और पूरे मामले में विशेष समुदाय के साथ बैठक कर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। शहर का माहौल खराब ना हो, इसको लेकर लगातार तमाम तथ्यों पर बातचीत चल रही थी और इसी के बीच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह युवक और एक युवती को पकड़ा गया है, जिन्होंने इस घटना को कार्य किया था। मुख्य आरोपी लक्की जगदाले (18), जीतू उर्फ बाबा खेडकर (22), आयुष वाघे (23), नयन उर्फ़ नितिन जगदाले (22), सत्यम उर्फ कार्तिक माटे (19), मीतेशा भेसे के साथ ही एक युवती को भी पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि आने वाले समय में और भी आरोपी बढ़ाए जा सकते हैं, क्योंकि इनके द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है, जिन पर रासुका तक की कार्रवाई को लेकर कार्य किया जा रहा है। यह तमाम पकड़ाए युवकों की दोस्ती कैफे में हुई थी और सभी एक दूसरे को जानते थे। पूरे घटनाक्रम में पकड़े युवती का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ शहर में घूम रही थी, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि यह युवक इस तरह की कोई घटना को अंजाम दे देंगे।

पेट्रोल बम घटना को अंजाम देने वालों की कैफे में हुई थी दोस्ती Read More »

लीड रोल में हैं नुसरत: इराक के सिविल वॉर में फंसी भारतीय लड़की की कहानी पर बेस्ड है फिल्म

नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म अकेली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में जंग के बीच इराक में फंसी एक भारतीय लड़की की कहानी दिखाई गई है। ये लड़की इराक में 2014 में चल रहे सिविल वॉर में फंस जाती है और वहां से निकलकर अपनी जान बचाने की हरसंभव कोशिश करती है। फिल्म में नुसरत के साथ लीड रोल में इजराइली एक्टर त्साही हलेवी और आमिर बोट्रॉस ने लीड रोल में दिखेंगे।
इजराइली एक्टर त्साही हेल्वी, आमिर बोट्रॉस करेंगे हिंदी डेब्यू- इजराइली एक्टर त्साही हेल्वी और आमिर बोट्रॉस ने वेब सीरीज फौदा में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के साथ दोनों एक्टर्स हिंदी डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रणय मेश्राम हैं। फिल्म 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।
पंजाब के छोटे से शहर से नौकरी के लिए इराक पहुंचती हैं नुसरत- ट्रेलर की शुरुआत में इराक में हाथों में बंदूक लिए नकाबपोश लोग दिखते हैं। इसके बाद नुसरत की बैकस्टोरी दिखाई गई है कि कैसे वो इराक पहुंचती हैं। नुसरत पंजाब के एक छोटे से शहर की रहने वाली लड़की है, जिसे इराक के मोसुल में जॉब मिलती है, पर इस बीच आईएसआईएस और इराक के बीच जंग छिड़ जाती है और आईएसआईएस से जुड़े लोग उनके आॅफिस के लोगों को होस्टेज बना लेते हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रणय मेश्राम पहले क्वीन और कमांडो-3 जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिल्म को नितिन वैद्य, निनाद वैद्य और अपर्णा पड़गांवकर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

लीड रोल में हैं नुसरत: इराक के सिविल वॉर में फंसी भारतीय लड़की की कहानी पर बेस्ड है फिल्म Read More »

मई महीने में ही इलियाना डिक्रूज ने मई में ही कर ली थी शादी? सामने आई कथित पति माइकल डोलन की फोटो

‘मैं तेरा हीरो’ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज काफी चर्चा में हैं। जबसे वह मां बनी हैं, हर कोई उनके ही बारे में बात कर रहा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेटे का तो नाम और चेहरा दोनों रिवील कर दिया है… जिसके बाद उनके यार-दोस्तों ने जी-भरकर उन्हें बधाई भी दी है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने माइकल डोलन से शादी की है। पिछले महीने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने मिस्ट्री मैन के चेहरे का खुलासा भी किया था। एंटरटेनमेंट पोर्टल डीएनए के मुताबिक, इलियाना डिक्रूज की शादी को लेकर आई रिपोर्ट में न सिर्फ कथित पति का नाम बताया गया है, बल्कि उनकी शादी की तारीख भी बताई गई है। दोनों ने 13 मई, 2023 को शादी कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार… इलियाना और माइकल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के चार हफ्ते बाद शादी कर ली थी। हालांकि कहां की थी… इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं, माइकल डोलन कौन है… इसकी भी कोई जानकारी नहीं। फैन्स को सस्पेंस में रखने के बाद इलियाना डिक्रूज ने आखिरकार 17 जुलाई को अपने पार्टनर की झलक दिखाई थी, साथ ही उन्होंने डेट नाइट की फोटोज पोस्ट की थीं। इतना ही नहीं, कुछ और फोटोज भी शेयर की थीं, जिसमें वह अपने कथित पति के साथ क्रोजी पोज देती हुई दिखी थीं, मगर वो तस्वीरें धुंधली थीं, लेकिन अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो दोनों ही माइकल की फोटो थीं।

मई महीने में ही इलियाना डिक्रूज ने मई में ही कर ली थी शादी? सामने आई कथित पति माइकल डोलन की फोटो Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights