Hindustanmailnews

बॉलीवुड

सुशांत के परिवार ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, एक्‍टर पर बन रही फिल्‍मों-सीरीज पर रोक की मांग

दिवंगत एक्टर सुशांतसिंह राजपूत के पिता ने अब दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। ये मामला उनके बेटे पर बनी फिल्म को आॅनलाइन स्ट्रीमिंग करने से जुड़ा है। सुशांतसिंह राजपूत की जिंदगी पर आ रही फिल्म को आॅनलाइन रिलीज किए जाने से रोक लगाने की परिवार की मांग है, मगर पिछली बार कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में सुशांत के पिता ने आदेश के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। इस मामले में न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा और न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा की पीठ ने एकल न्यायाधीश के फैसले के खिलाफ फिल्म निर्माताओं सहित कई लोगों को नोटिस जारी किया। सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे पर बन रही फिल्म को फायदा उठाने व पैसों के लालच में बनाई गई फिल्म बताया था। पिछले महीने एकल न्यायाधीश ने एक्टर के पिता की अर्जी खारिज कर दिया था। उन्होंने दावा किया था कि फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ एक आॅनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ रही है, लेकिन ये उनके बेटे के ‘व्यक्तित्व अधिकारों’ का उल्लंघन करती है, जबकि कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी कि इंसान की मौत के बाद ये अधिकार भी खत्म हो जाते हैं। सुशांतसिंह राजपूत के पिता के वकील वरुण सिंह ने गुरुवार को दलील दी कि ये फिल्म सुशांत के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन होने के अलावा परिवार के सदस्यों की गोपनीयता का भी उल्लंघन करती है, जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। फिल्म के निर्माताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ने कहा कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद निजता के अधिकार का दावा नहीं किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि मामला विचाराधीन है और सभी से अपील पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा। राजपूत के पिता ने अपील में कहा है कि कई लोग बिना इजाजत के सुशांत पर फिल्में, वेब-सीरीज और किताबें आदि लिख रहे हैं। सुशांत के परिवार का कहना है कि ये सब करना उनकी प्रतिष्ठा, गोपनीयता और अधिकारों के खिलाफ है।

सुशांत के परिवार ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, एक्‍टर पर बन रही फिल्‍मों-सीरीज पर रोक की मांग Read More »

ओरिजनल गीत मोहब्बत रिलीज

रॉयल स्टैग बूमबॉक्स, वायकॉम 18 के साथ गठबंधन में संगीत की एक नई शैली पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें बॉलीवुड की मधुर धुन और हिप हॉप के मिश्रण से जनरेशन लार्ज की ओरिजनल साउंड का निर्माण होता है। संगीत हर पीढ़ी के लोगों में भावनाएं जगा देता है, इसलिए यह सीग्राम के रॉयल स्टैग के लिए जोश का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। आज के आधुनिक समय में युवा ग्राहक संगीत के रोमांचक व नए रूपों में ज्यादा रुचि रखते हैं। ‘लिविंग इट लार्ज’ की भावना का जश्न मनाते हुए और मणिपाल, भुवनेश्वर, पुणे, इंदौर एवं देहरादून में अपने अनूठे आॅन-ग्राउंड अनुभवों से हजारों संगीत-प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देने के बाद रॉयल स्टैग बूमबॉक्स 4 ओरिजनल संगीत ट्रैक के लॉन्च के साथ अगले चरण में प्रवेश कर रहा है। रिलीज होने वाले तीसरे ओरिजनल म्यूजिक ट्रैक में म्यूजिक मैस्ट्रो अमित त्रिवेदी और दिलेर रैपर स्लोचीता का अनूठा गठबंधन है। इस नए गीत ‘मोहब्बत’ में सबसे शक्तिशाली भावना- लव में हमारे विश्वास को बल मिलता है।

ओरिजनल गीत मोहब्बत रिलीज Read More »

हेमा मालिनी के साथ किया डांस, बोले- इस पल के लिए आभारी हूं

आयुष्मान खुराना जल्द ही ‘ड्रीम गर्ल-2’ में नजर आएंगे। इसी बीच उन्होंने रियल ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी से मुलाकात की, जिसका एक वीडियो आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आयुष्मान 1977 की फिल्म ड्रीम गर्ल के सॉन्ग ‘ड्रीम गर्ल’ पर हेमा के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए।
वीडियो में आयुष्मान हेमा के साथ हाथों में हाथ डालकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान हेमा लाइट पिंक साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- इस पल के लिए आभारी हूं। वीडियो सामने आते ही फैंस हेमा मालिनी की खूबसूरती की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सचमुच वह एक ड्रीम गर्ल हैं। मैम के लिए बहुत सारा सम्मान। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह 74 साल की हैं। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह! बहुत सुन्दर लग रही हैं। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ इसी महीने 25 तारीख को रिलीज होगी। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ड्रीम गर्ल-2 में आयुष्मान एक बार फिर पूजा बनकर फैंस को हंसाएंगे। फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा अन्नू कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

हेमा मालिनी के साथ किया डांस, बोले- इस पल के लिए आभारी हूं Read More »

सास-बहू के रिश्ते यानि ‘लिव इन विथ मॉम’………….

फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई के बाद मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर भी इन दिनों काफी मसरूफ नजर आने लगा। आए दिन शहर में किसी-न-किसी तरह की शूटिंग चलती रहती है, इसलिए कुछ दिनों से इंदौर में टीके फिल्म एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले वेब सिरीज ‘लिव इन विथ मॉम’ की शूटिंग इंदौर शहर मे चल रही है… यह जानकारी प्रोड्यूसर तोफेल खान ने दी, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टोरी डेक पर दिखाई जाएगी।
सीरीज में सिरीज की लीड एक्ट्रेस जरीना वहाब के साथ कई सितारे नजर आएंगे। निमकि मुखिया फेम भूमिका गुरुंग, शाकालाका बूम-बूम फेम किन्सुख वैद्य, वैभव राजौरिया (गजब बेईज्जती मीम वाले) मेघा झा, पुष्पित शेरॉन, रिया सिंग, एडवोकेट आनंद यादव और नेगेटिव किरदार में शहर के रंगकर्मी गुलरेज खान हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीरीज से जुड़े सभी कलाकार निर्माता-निर्देशक मीडिया से रूबरू हुए। इस मौके पर जरीना वहाब ने इस सीरीज के कंसेप्ट और आइडिया साझा करते हुए बताया की सास-बहू के रिश्ते पर आधारित यह सीरीज में सभी रंग नजर आएंगे, जिसमें नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी का समन्वय रोजमर्रा की छोटी-बड़ी बातें बड़े ही दिलचस्प अंदाज में कहानी के रूप में पिरोकर इसकी शूटिंग इंदौर में की जा रही है। फिल्म में कई कलाकारों को भी जगह मिली है। यह जानकारी क्रिएटिव प्रोड्यूसर ट्विंकल चौहान ने दी… लिहाजा मध्यप्रदेश के कलाकार अपनी कला का जौहर इस सीरीज में दिखाते हुए नजर आएंगे।
फिल्म के लेखक भी इंदौर से ही हैं… लिहाजा इंदौरियों के लिए यह फिल्म खास बन जाती है। मुंबई से आई पूरी यूनिट इंदौर की मेहमाननवाजी से बेहद खुश नजर आ रहे हैं… तो वहीं शहर के जायके की तारीफ करते नहीं थकते हैं। सीरीज की कहानी हर उम्र के लोगों को पसंद आए… इसका खास ख्याल रखा गया है।

सास-बहू के रिश्ते यानि ‘लिव इन विथ मॉम’…………. Read More »

गर्व का पल… तमन्ना भाटिया न्यू जर्सी की 19वीं इंडिया-डे परेड में बनीं ग्रैंड मार्शल

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं। एक तरफ जहां उनकी वेब सीरीज और फिल्में एक के बाद एक हिट हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान दिया गया। तमन्ना को न्यू जर्सी में एनजे इंडिया परेड का हिस्सा बनने का मौका मिला। उन्हें इसमें ग्रैंड मार्शल के रूप में सम्मानित किया गया। तमन्ना ने ग्रैंड मार्शल बनकर इंडिया परेड में हिस्सा लिया और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।
15 अगस्त, 2023 को हमारा देश भारत आजादी के 76 वर्ष (स्वतंत्रता दिवस-2023) पूरे कर चुका है और 77वां वर्ष मना रहा है। हर तरफ देशभक्ति के गानों की धूम है और तिरंगा लहरा रहा है। एनजे परेड में भारतीय-अमेरिकी कैलेंडर को भी दिखाया गया, जिसमें हमारे देश की संस्कृति, परंपराओं और राष्ट्र की उपलब्धियों को शानदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रोग्राम में डांस, म्यूजिक और झांकियों में देश का हर रंग और रूप दिखाया गया। तमन्ना भाटिया ग्रैंड मार्शल के रूप में इसका हिस्सा बनीं। उन्होंने 2017 में भी इस इंडिया-डे परेड में हिस्सा लिया था। तब वह खुद भी झांकियों का हिस्सा बनीं और उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थीं।
जेलर का रिकॉर्ड, इन फिल्मों में आएंगी तमन्ना- तमन्ना भाटिया की बात करें तो हाल ही वह रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ में नजर आई हैं, जिसमें उनका ‘कवाला’ सॉन्ग खूब हिट हो रहा है। 11 अगस्त को ‘गदर-2’ और ‘ओएमजी-2’ के साथ रिलीज हुई ‘जेलर’ ने सिर्फ तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 222.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं, वहीं देशभर में इसने 127.10 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। तमन्ना इस फिल्म के अलावा वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज-2’ और ‘भोला शंकर’ में नजर आईं। अब उनके पास तीन फिल्में हैं, जिनमें हिंदी मूवी ‘वेदा’ के अलावा एक तमिल और एक मलयालम फिल्म शामिल है। फिलहाल इनकी शूटिंग चल रही है।

गर्व का पल… तमन्ना भाटिया न्यू जर्सी की 19वीं इंडिया-डे परेड में बनीं ग्रैंड मार्शल Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights