Hindustanmailnews

बॉलीवुड

अमित टंडन ने पत्नी रूबी से दूसरी बार शादी रचाई

टी वी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स एक के बाद एक शादी के बंधन में बंधे नजर आ रहे हैं। हाल ही में जहां परिणीति चोपड़ा आप नेता राघव चड्ढा की दुल्हन बनी। वहीं अब टीवी एक्टर अमित टंडन ने भी शादी रचाई। जी हां, अमित टंडन ने दूसरी बार शादी रचाई और वो भी अपनी पहली पत्नी रूबी से। इस कपल ने ‘सात वचनों’ को फिर से रिन्यू करते हुए दोबारा शादी की है। टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अमित टंडन ने साल 2007 में रूबी टंडन से शादी की थी। शादी के करीब 10 साल बाद यानी साल 2017 में इस कपल की शादी में दरार आ गई थी। ये कपल एक-दूसरे से अलग होने वाला थे, लेकिन रूबी दुबई में सरकारी अधिकारियों को धमकी देने के मामले में फंस गई थी। बस, फिर क्या था इस दौरान अमित ने रुबी की मदद की और ये कपल एक बार फिर साथ नजर आया। ऐसे में अब दोनों ने मिलकर अपनी दोबारा शादी रचाई। अमित टंडन और रूबी टंडन ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 13 साल की बेटी के सामने फिर से सात फेरे लिए। इंस्टाग्राम पर इस कपल ने शादी की कई तस्वीरें साझा की हैं। इस खास मौके पर रूबी पिंक कलर के लहंगे में नजर आई।

अमित टंडन ने पत्नी रूबी से दूसरी बार शादी रचाई Read More »

‘किसी का भाई किसी की जान’ पर सलमान ने उड़ाया अपना ही मजाक

बोले- अब 100 करोड़ कमाना कोई बड़ी बात नहीं
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने गुरुवार को फिल्मों के ताबड़तोड़ कलेक्शन पर रिएक्ट किया। उन्होंने गुरुवार को ‘जवान’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के कारोबार पर कहा कि फिल्मों के लिए ‘100 करोड़ रुपये का क्लब’ अब पुरानी बात हो गई है। अब तक नया बेंचमार्क 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए। साथ ही सलमान खान ने इवेंट में अपनी पिछली फ्लॉप रही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का मजाक भी उड़ा डाला। गुरुवार को 57 साल के सलमान खान गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म ‘मौजा ही मौजा’ का ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने फिल्मों के कलेक्शन पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, ‘100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बहुत पीछे रह गया है। पंजाबी, हिंदी या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो, फिल्में 400-600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं। यहां तक मराठी फिल्में इतनी कमाई कर रही हैं।’
1000 करोड़ के क्लब पर बोले सलमान- उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्में देखने के लिए जनता थिएटर में एक बार फिर लौट रही है। मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है अब फिल्मों की कमाई का बैंचमार्क 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए।’
गिप्पी ग्रेवार ने सलमान खान को लेकर कहा- इतना ही नहीं, सलमान खान ने अपनी पिछली फ्लॉप रही फिल्म पर भी रिएक्ट कर डाला। हुआ यूं कि गिप्पी ग्रेवाल ने सलमान खान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अगर सलमान भाई ने कह दिया है कि हमारी फिल्म अच्छा काम करेगी तो जरूर कुछ बड़ा करेगी।
सलमान खान ने बातों ही बातों में उड़ाया मजाक- गिप्पी ग्रेवाल की इस बात पर सलमान खान ने खुद की ही टांग खींची। वह बोले, ‘अरे भाई, मेरे पर मत जाना। फिल्म पर जाना। आजकल मेरे खुद के प्रेडिक्शन मेरी फिल्मों पर नहीं जा रहे।’ मालूम हो, सलमान खान की आखिरी फिल्म ईद पर रिलीज हुई थी ‘किसी का भाई किसी की जान’। जो बॉक्स आॅफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी। बॉक्स आॅफिस पर सलमान खान की इस फिल्म ने महज 110.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

‘किसी का भाई किसी की जान’ पर सलमान ने उड़ाया अपना ही मजाक Read More »

कैंडल जेनर को नाइट आउट के दौरान किया गया स्पॉट…..

हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एक्ट्रेस केंडल जेनर को हाल ही में सांता मोनिका में नाइट आउट के दौरान स्पॉट किया गया, जहां उनका कैजुअल लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान केंडल लेवेंडर और स्काई-ब्लू मैक्सी ड्रेस में नजर आईं। इस लुक को उन्होंने लाइट मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया और कैमरे के सामने जबरदस्त पोज देती दिखीं। फैंस को केंडल का ये कैजुअल लुक काफी पसंद आ रहा है। केंडल जेनर अपने काम के अलावा सोशल मीडिया की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी 293 मिलियन फॉलोइंग है, जो उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाती है। एक्ट्रेस केंडल अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।

कैंडल जेनर को नाइट आउट के दौरान किया गया स्पॉट….. Read More »

अनु मलिक बोले- कभी हाथ जोड़कर लोगों से मांगा कामछोटी उम्र में पिता को रोते देखा, इंडस्ट्री ने उन्हें किनारे किया…..

म्यूजिक कंपोजर-सिंगर अनु मलिक बतौर जज सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक अखबार से खास बातचीत के दौरान अनु मलिक ने अपने स्ट्रगल से जुडी कुछ खास बातें शेयर कीं।
सिंगर की मानें तो वे आज जिस मुकाम पर हैं, उसका श्रेय उनके पिता सरदार मलिक को जाता है। बता दें, सरदार मलिक उर्फ सारंगा मेन अपने वक्त के जाने-माने इंडियन फिल्म म्यूजिक डायरेक्टर थे। हालांकि उनके बुरे वक्त में किसी ने उनका साथ नहीं दिया था।
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए अनु मलिक कहते हैं- मैं अपनी सक्सेस का श्रेय अपने पिताजी को देता हूं, क्योंकि उनके आंसुओं ने अनु मलिक को बनाया। उन्होंने बहुत दर्द देखा था… उनके पास पैसे नहीं थे, काम नहीं था। वे बहुत टैलेंटेड इंसान थे, लेकिन उनकी टैलेंट की कभी किसी ने कदर नहीं की थी।
एक वक्त ऐसा आया था कि वे किसी से मिलना भी नहीं चाहते थे। इंडस्ट्री के कई लोगों ने इतने जबर्दस्त आदमी को एक कोने में फेंक दिया था। मेरे पिताजी के लिए स्टूडियो के दरवाजे बंद कर दिए गए थे। किसी ने उनकी मदद नहीं की। उन्होंने आगे कहा- उस वक्त मैं केवल 10 साल का था। मैं उन्हें अकेले में रोता हुआ देखता था। उनकी ऐसी हालत देखकर मुझे और भी नाराजगी होती थी। मैंने तय कर लिया था कि किसी भी हाल में अपने परिवार का नाम ऊंचा करूंगा। मुझे याद है एक दिन मैंने उनके पैर छुए और उनसे वादा किया कि मैं उनका नाम रोशन करूंगा। उनकी आसुओं और दर्द की वजह से आज मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं। रियलिटी शो को लेकर अनु मलिक का मानना है कि ये नए टैलेंट्स के लिए बहुत ही बेहतर प्लेटफॉर्म है। वे कहते हैं- मैं इन बच्चों को बहुत ही खुशनसीब मानता हूं कि उन्हें इस तरह के रियलिटी शो के प्लेटफॉर्म मिलते हैं… अपना टैलेंट दिखाने के लिए। हमारे वक्त ऐसा नहीं था। जब भी इन परफॉर्मर को देखता हूं तो मुझे अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं। मैं बाजा लेकर यहां-वहां काम की तलाश में भटकता रहता था। हाथ जोड़कर लोगों से काम मांगता, निर्माता का दरवाजा खटखटाता, कई कंपोजर्स से गालियां भी खाई हैं। इतना ही नहीं, कई बार तो मुझे धक्के मारकर बाहर फेंका गया।

अनु मलिक बोले- कभी हाथ जोड़कर लोगों से मांगा कामछोटी उम्र में पिता को रोते देखा, इंडस्ट्री ने उन्हें किनारे किया….. Read More »

बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर छलका अनुपम खेर का दर्द, ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर यह बोले विवेक अग्निहोत्री

हाल ही 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स अनाउंस किए गए, जिनमें विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने नेशनल इंटिग्रेशन पर बनी फिल्मों बेस्ट फीचर फिल्म का नरगिस दत्त अवॉर्ड जीता। विवेक अग्निहोत्री की खुशी का ठिकाना नहीं है, लेकिन फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर को इस बात का दु:ख है कि उन्हें एक्टिंग के लिए अवॉर्ड नहीं मिला। हालांकि उन्होंने और विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई। विवेक अग्निहोत्री ने इस अवॉर्ड को आतंकवाद के पीड़ितों को समर्पित किया, वहीं अनुपम खेर ने कहा कि उनकी एक्टिंग के लिए भी नेशनल अवॉर्ड मिलता तो अच्छा होता। 902 में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके दर्द की कहानी बताती ‘द कश्मीर फाइल्स’ मार्च-2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर तो बमफाड़ कमाई की ही थी, देशभर में एक क्रांति-सी छेड़ दी थी।
सोफिक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 33 दिनों में बॉक्स आॅफिस पर 250.06 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका बजट 15-25 करोड़ रुपए था, लेकिन फिल्म को खूब तारीफें मिलीं तो साथ में कुछ लोगों ने इसे ‘प्रोपेगैंडा फिल्म’ भी बताया। बावजूद इसके ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपने नाम का डंका बजवाने में कामयाब रही थी। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे एक्टर्स थे। अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा- बहुत ही खुशी और गर्व की बात है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने नेशनल अवॉर्ड जीता। फिल्म को राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला। एक एक्टर ही नहीं, बल्कि फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर भी मैं इस फिल्म को मिली मान्यता से खुश हूं। तब और खुशी होती… अगर मुझे मेरी एक्टिंग के लिए भी अवॉर्ड मिलता, पर अगर सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो आगे काम करने का मजा और उत्साह कैसे आएगा। चलिए… अगली बार! वहीं विवेक अग्निहोत्री भी अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने से खुश हैं। उन्होंने तुरंत ही एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बोले, ‘मैं अमेरिका में हूं। सुबह-सुबह तब खबर मिली, जब फोन बजने लगे तो पता चला कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नेशनल अवॉर्ड मिला है। मैं हमेशा बोलता आया हूं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिर्फ मेरी फिल्म नहीं है, मैं तो सिर्फ एक माध्यम था। जितने भी कश्मीर में हुए आतंकवादी घटनाओं के पीड़ित हैं… कश्मीरी हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, दलित, गुर्जर… ये फिल्म उनकी आवाज है। उनके दर्द की आवाज है, जो पूरे विश्व में पहुंची। दिन-रात मेहनत करके हमने इसे सारे विश्व में पहुंचाया और आज नेशनल अवॉर्ड के कारण इस पर मुहर लग गई है। यह अवॉर्ड मैं अपने उन सबको समर्पित करता हूं, जो आतंकवाद के पीड़ित हैं। मालूम हो कि 69वें नेशनल अवॉर्ड्स 24 अगस्त की शाम को अनाउंस किए गए थे, जहां आलिया भट्ट ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता, वहीं कृति सेनन को ‘मिमी’ के लिए यह अवॉर्ड मिला। एसएस राजामौली की आरआरआर ने विभिन्न कैटिगरी में छह नेशनल अवॉर्ड जीते।

बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर छलका अनुपम खेर का दर्द, ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर यह बोले विवेक अग्निहोत्री Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights