Hindustanmailnews

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज….

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राम गोपाल वर्मा पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप लगा है।
प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने बताया कि राम गोपाल वर्मा पर सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण और उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक तरीके से छेड़छाड़ करने के आरोप में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मड्डीपाडु पुलिस थाना (प्रकाशम जिला) में मामला दर्ज किया है। वर्मा के खिलाफ शिकायत 45 साल के रामलिंगम नाम के व्यक्ति ने रविवार रात को की है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights