Hindustanmailnews

इंदौर

जब विपत्तियों में लोग सुरक्षित जगह खोजते हैं, तब पत्रकार तलाशते हैं समाधान : सीएम

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के मध्य सेतु की भूमिका निभाते हैं। पत्रकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज होते हैं। पत्रकारिता एक धर्म है, जिसके निर्वहन के लिए पत्रकार युद्ध, बाढ़, भूकम्प जैसी विपरीत स्थितियों में भी जीवन दांव पर लगाकर कार्य करते हैं। जब विपत्तियों में लोग सुरक्षित स्थान खोजते हैं, तब पत्रकार समाधान खोजते हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर के भूमिपूजन के मौके पर कही। उन्होंने पत्रकारों के कल्याण और छोटे समाचार पत्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
भोपाल में मंगलवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल के मालवीय नगर में बनने वाले आधुनिक और देश के अनूठे स्टेट मीडिया सेंटर की आधारशिला रखी और भूमिपूजन किया। समारोह में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के पत्रकार व मीडियाकर्मियों ने भागीदारी दर्ज करवाई। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्टेट मीडिया सेंटर के रूप में भविष्य के ऐसे वृट वृक्ष के बीज रोपे जा रहे हैं, जिनसे अनुभवों की शाखाओं पर अनंत आशाएं साकार होंगी। भव्य समारोह में प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला और आयुक्त जनसंपर्क मनीष सिंह भी मौजूद थे।
70 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को मिलेगा स्थायी अधिमान्यता कार्ड- मुख्यमंत्री चौहान ने पत्रकार और मीडियाकर्मियों के साथ ही छोटे समाचार पत्रों के लिए भी राहतभरी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु समाचार पत्रों को एक माह के अंतराल से विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को स्थायी अधिमान्यता कार्ड प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि हर साल पांच महिला पत्रकारों को महिला विकास कार्यों पर अध्ययन के लिए फैलोशिप प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पत्रकार समाज को प्राप्त वो आश्वासन है, जिनके होने से सुनवाई सुनिश्चित है। राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों के स्याही का अमूल्य योगदान है। उन्होंने आगे जोड़ा कि पत्रकार और पत्रकारिता लोकतंत्र के प्राण हैं। मध्यप्रदेश की भूमि से पं. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता के पुरोधा बने। इसी धरती पर हरिशंकर परसाई जैसे व्यंग्यकार हुए जिन्होंने समाज को आईना दिखाने का कार्य किया। स्व. वेदप्रताप वैदिक ने हिंदी की प्रतिष्ठा के लिए कार्य किया। स्व. प्रभाष जोशी ने नई भाषा दी। एक दौर था जब स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारों ने भागीदारी की और परतंत्रता की बेड़ियां तोड़ने का कार्य किया। आपातकाल के खिलाफ भी पत्रकार लड़े। कोविड के कठिन दौर में पत्रकारों ने अपना दायित्व निभाया। पत्रकार समाजसेवी भी होते हैं, उनका सरोकारों से ऐसा रिश्ता होता है, जैसे शरीर और आत्मा का रिश्ता।
मीडिया सेंटर बनेगा पत्रकारिता के छात्रों का गुरुकुल – मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के दौर में कहीं-कहीं विश्वसनीयता का संकट देखने को मिलता है। संवाद, संचार और सम्पर्क पत्रकारिता के प्राण होते हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि स्टेट मीडिया सेंटर इन पत्रकारों के संवाद, खबरों के संचार और हमारे सम्पर्क का केन्द्र बनेगा। यह केन्द्र पत्रकारिता के छात्रों का गुरुकुल बनेगा। यह केन्द्र वरिष्ठों के अनुभवों और युवाओं की ऊर्जा का उपयोग करेगा। साथ ही पुराने घर की स्मृतियां भी संजोएगा।
पत्रकारों को भूखंड देने की चल रही कार्यवाही : शुक्ल – जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि स्टेट मीडिया सेंटर के शिलान्यास में प्रदेशभर से पत्रकार आए हैं। पत्रकार लोकतंत्र को वरदान बनाने का कार्य करते हैं। उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने पत्रकारों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जिससे अनेक परिवारों को राहत मिली। गत 7 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में पत्रकार समागम में स्टेट मीडिया सेंटर प्रारंभ करने के साथ पत्रकारों को जिला स्तर पर भूखंड प्रदान करने की घोषणा की थी। जिलों में पत्रकारों को भूखंड प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी प्रारंभ हो गई है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को भी लंबे समय से उच्च पद के प्रभार के लिए पात्र अधिकारियों और नए सहायक संचालकों को लंबित वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकारों को दी सम्मान निधि – मुख्यमंत्री चौहान ने स्टेट मीडिया सेंटर के शिलान्यास समारोह में प्रदेश के 10 वरिष्ठ पत्रकारों को बढ़ी हुई सम्मान निधि प्रतीक स्वरूप प्रदान की। उल्लेखनीय है कि प्रतिमाह 10,000 के स्थान पर अब 20,000 की राशि का भुगतान सम्मान निधि के अंतर्गत जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जिन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान निधि प्रदान की, उनमें विजयदत्त श्रीधर भोपाल, ओमप्रकाश फरक्या इंदौर, परमानंद तिवारी जबलपुर, देव श्रीमाली ग्वालियर, अंजनीकुमार शास्त्री रीवा, राजेंद्र पुरोहित उज्जैन, सिद्ध गोपाल तिवारी सागर, कमलेश सिंह परिहार चंबल, पंकज पटेरिया नर्मदापुरम और रामावतार गुप्ता शहडोल शामिल हैं।

जब विपत्तियों में लोग सुरक्षित जगह खोजते हैं, तब पत्रकार तलाशते हैं समाधान : सीएम Read More »

इंदौर के गांधीनगर इलाके में तीन बच्चो की खदान में डूबने से मौत

इंदौर के गांधीनगर इलाके में तीन बच्चो की खदान में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों मल्हारगंज इलाके के है। शुक्रवार को वह यहां लोडिंग गाड़ी से पहुंचे थे। सूचना के बाद तीनों के शवों केो निकालकर अरबिदों अस्पताल भेजा गया है।

गांधी नगर पुलिस के मुताबिक घटना सुपर कॉरिडोर के पास गिट्‌टी खदान की है। यहां 16 साल के अनीश वर्मा, अमन पिता कमल कौशल (21) और आदर्श उर्फ जय्यू पिता कमल कौशल (19) की हादसे में मौत हो गई। आदर्श और अमन सगे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों कंडील पुरा इलाके के रहने वाले हैं। तीनों दोपहर में यहां अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे। गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने के बाद नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गए और डूब गए। गहराई में जाने से उनकी मौत हो चुकी थी। उनके दो अन्य दोस्त अब्बू और चीनू हादसे में बच गए।पहले खेड़ी घाट जाने वाले थेपरिवार के लोगों ने बताया कि पहले युवक खेड़ी घाट जाने वाले थे। लेकिन अचानक इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर टिगरिया बादशाह और गांधी नगर इलाके की खदान में विसर्जन का मन बना लिया। परिवार ने यहां जाने से मना भी किया। लेकिन युवक बिना बताए यहां चले गए। बताया जाता है कि यहां डूबने के दौरान लोगों से मदद भी मांगी। लेकिन आगे कोई नहीं आया। पुलिस के मुताबिक दो लड़के आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

इंदौर के गांधीनगर इलाके में तीन बच्चो की खदान में डूबने से मौत Read More »

बिट्टू भैया… तो क्या आप कल होने वाला इंडिया-आॅस्ट्रेलिया का मैच रुकवा दोगे?

विधायक संजय शुक्ला ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से यह सवाल किया है कि क्या कल इंदौर में होने वाले इंडिया-आॅस्ट्रेलिया के मैच को आप रुकवा दोगे? विधायक द्वारा यह सवाल कल नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में दिए गए उस फैसले के परिप्रेक्ष्य में किया गया, जिसमें कहा गया कि अब इंदौर में इंडिया नहीं, भारत शब्द का ही उपयोग होगा। विधायक शुक्ला ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए गए इस मैच के जो टिकट बेचे गए हैं, उसमें भी इंडिया और आॅस्ट्रेलिया के मैच का जिक्र किया गया है। इस मैच का जो लाइव टेलीकास्ट होगा, उसमें भी यही जिक्र किया जाएगा। अब ऐसे में महापौर द्वारा जो फैसला लिया गया है उस संदर्भ में मैं यह जानना चाहता हूं कि अपने फैसले को कायम रखने के लिए महापौर क्या कदम उठाएंगे? शुक्ला ने कहा कि इंडिया के नाम को भारत करने के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा अब तक लोकसभा में भी विधेयक पेश नहीं किया गया है । इस विधेयक को मंजूर भी नहीं किया गया है। इस बारे में कोई गजट नोटिफिकेशन भी जारी नहीं हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार का यह प्रस्ताव अभी प्रभावी नहीं हुआ है। वैसे भी पूरा देश अपने देश का नाम इंडिया और भारत ही जानता है। यह उसी तरह से है महापौर जी, जैसे आपका नाम पुष्यमित्र भार्गव और आपके घर का नाम बिट्टू है।

बिट्टू भैया… तो क्या आप कल होने वाला इंडिया-आॅस्ट्रेलिया का मैच रुकवा दोगे? Read More »

आर्मी इंटेलिजेंस अधिकारी बनकर पुलिसवालों से ठगे 50 लाख रुपए, गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
क्राइम ब्रांच ने ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो आर्मी इंटेलिजेंस अधिकारी बनकर करीब 50 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी ने सिपाही से लेकर एसआई तक को ठगा है। युवतियों से तो ठगी के साथ शारीरिक शोषण भी कर चुका है। क्राइम ब्रांच ने उसे राज्य साइबर सेल के बाहर से पकड़ा है। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवम चावरे निवासी ताल मोहल्ला महू है। उसके विरुद्ध विनय वर्मा की शिकायत पर इंदौर के आजाद नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। विनय के रिश्तेदार ने खाते में रुपयों का ट्रांजेक्शन किया था।
गिरफ्तारी की धमकी देकर तीन लाख वसूले – शिवम ने उसे साइबर सेल बुलाया और कहा कि उसके विरुद्ध अवैध गतिविधियों में लिप्त होने से एफआइआर दर्ज होने वाली है। उसने विनय को गिरफ्तारी की धमकी देकर तीन लाख रुपए वसूल लिए। किसी को उसकी बातों पर शक न हो, इसलिए वह साइबर सेल की इमारत में गया और विनय से कहा कि अधिकारी ने मामला रफा-दफा करने का आश्वासन दिया है। उसने एक लाख रुपए स्वयं के खाते में जमा करवाए।
पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ा – पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि वह पुलिस अधिकारी की गाड़ी चलाता था। इस दौरान बातचीत का लहजा समझ गया। उसने स्वयं को आर्मी इंटेलिजेंस अधिकारी बताया और एसआई कदम मीणा से 18 लाख रुपए, एसआई तिलक करोले से तीन लाख 50 हजार रुपए, प्लॉट व निवेश के नाम पर लिए हैं। आरोपी ने कविता मिश्रा, अंशुमन यादव, ओम चायवाला, रानी मालवीय से भी लाखों रुपए ठगना कबूल लिया। डीसीपी के मुताबिक शिवम कद-काठी से अफसरों जैसा दिखता है। पुलिस उसकी कॉल डिटेल की जांच कर रही है।

आर्मी इंटेलिजेंस अधिकारी बनकर पुलिसवालों से ठगे 50 लाख रुपए, गिरफ्तार Read More »

भाजपा नेता ने देवास के डिप्टी कमिश्नर पर हाथ उठाया, गालियां दीं, मामला थाने पहुंचा

देवास नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर (उपायुक्त) पर भाजपा नेता ने हाथ उठाने की कोशिश की। उसके साथ बीजेपी का एक पार्षद और दूसरी पार्षद का पति भी मौजूद था। उन्होंने भाजपा नेता का हाथ पकड़कर रोक लिया। घटना शुक्रवार शाम की है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अफसर का आरोप है कि भाजपा नेता ने मेरा जुलूस निकालने की धमकी दी। मुझे गालियां दीं। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
निगम के डिप्टी कमिश्नर डॉ. पुनीत शुक्ला शाम को अपने केबिन में बैठे हुए थे। तभी भाजपा पार्षद मनीष सेन, पार्षद पति इरफान अली और पार्षद पति विनय सांगते वहां पहुंचे थे। वीडियो में ये सभी उपायुक्त से चर्चा-बहस करते दिख रहे हैं।

भाजपा नेता ने देवास के डिप्टी कमिश्नर पर हाथ उठाया, गालियां दीं, मामला थाने पहुंचा Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights