Hindustanmailnews

आर्मी इंटेलिजेंस अधिकारी बनकर पुलिसवालों से ठगे 50 लाख रुपए, गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
क्राइम ब्रांच ने ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो आर्मी इंटेलिजेंस अधिकारी बनकर करीब 50 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी ने सिपाही से लेकर एसआई तक को ठगा है। युवतियों से तो ठगी के साथ शारीरिक शोषण भी कर चुका है। क्राइम ब्रांच ने उसे राज्य साइबर सेल के बाहर से पकड़ा है। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवम चावरे निवासी ताल मोहल्ला महू है। उसके विरुद्ध विनय वर्मा की शिकायत पर इंदौर के आजाद नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। विनय के रिश्तेदार ने खाते में रुपयों का ट्रांजेक्शन किया था।
गिरफ्तारी की धमकी देकर तीन लाख वसूले – शिवम ने उसे साइबर सेल बुलाया और कहा कि उसके विरुद्ध अवैध गतिविधियों में लिप्त होने से एफआइआर दर्ज होने वाली है। उसने विनय को गिरफ्तारी की धमकी देकर तीन लाख रुपए वसूल लिए। किसी को उसकी बातों पर शक न हो, इसलिए वह साइबर सेल की इमारत में गया और विनय से कहा कि अधिकारी ने मामला रफा-दफा करने का आश्वासन दिया है। उसने एक लाख रुपए स्वयं के खाते में जमा करवाए।
पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ा – पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि वह पुलिस अधिकारी की गाड़ी चलाता था। इस दौरान बातचीत का लहजा समझ गया। उसने स्वयं को आर्मी इंटेलिजेंस अधिकारी बताया और एसआई कदम मीणा से 18 लाख रुपए, एसआई तिलक करोले से तीन लाख 50 हजार रुपए, प्लॉट व निवेश के नाम पर लिए हैं। आरोपी ने कविता मिश्रा, अंशुमन यादव, ओम चायवाला, रानी मालवीय से भी लाखों रुपए ठगना कबूल लिया। डीसीपी के मुताबिक शिवम कद-काठी से अफसरों जैसा दिखता है। पुलिस उसकी कॉल डिटेल की जांच कर रही है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights