Hindustanmailnews

Author name: kplindo

फैजल को तिरंगे को 21 बार करना होगा सेल्यूटपाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले आरोपी अब सीख जाएगा देशभक्ति

21 मंगलवार तक इन शर्तों का करना होगा पालन
फैजल ने अपने किए पर पछताने का इजहार किया….

पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपी फैजल उर्फ फैजान खान मप्र हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत के बाद जेल से बाहर आ गया है। गुरुवार सुबह उसने भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उसने पुलिस से कहा कि वह अपने किए पर बेहद पछता रहा है।
थाना पुलिस को बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के पालन में वह हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच थाने में पहुंचकर भारत माता की जय बोलेगा। इस दौरान थाने में लगे तिरंगे को 21 बार सलामी देगा। वह इसकी शुरुआत इसी महीने के अंतिम मंगलवार से करेगा। इसी शर्त के साथ हाई कोर्ट ने रायसेन जिले का मंडीदीप निवासी आरोपी फैजल उर्फ फैजान को जमानत दी थी। बता दें कि पंचर जोड़ने का काम करने वाले फैजल पर आरोप है कि उसने भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में 17 मई 2024 को पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे लगाए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने उसकी दुकान पर पहुंचकर मारपीट की।
पुलिस ने धारा 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बोलने) के तहत एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से वह जेल में ही बंद था। स्थानीय अदालत से जमानत याचिका निरस्त किए जाने के बाद उसने मप्र प्रदेश हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। बुधवार को सुनवाई में हाई कोर्ट ने उसे विशिष्ट शर्त के साथ जमानत दी है। आरोपी को प्रत्येक माह के पहले और चौथे मंगलवार को थाने में सुबह 10 से 12 बजे के बीच उपस्थिति दर्ज कराकर भारत माता की जय बोलते हुए तिरंगे को 21 बार सलामी देनी होगी। उसको ऐसा 21 मंगलवार तक करना होगा।
हाईकोर्ट के आदेश का कराएंगे पालन
मिसरोद थाना प्रभारी मनीष भदौरिया ने बताया कि आरोपी से हाईकोर्ट के आदेश के पालन की शुरूआत इसी माह के चौथे मंगलवार से की कराई जाएगी।

फैजल को तिरंगे को 21 बार करना होगा सेल्यूटपाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले आरोपी अब सीख जाएगा देशभक्ति Read More »

बरेली कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला…रेप के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब उतने दिन जेल में रहेगी लड़की

बरेली से ऐसा मामला सामने आया, जिसे देखकर अदालत भी हैरान रह गई। महिलाओं से अत्याचार में फंसे एक पुरुष को बिना किसी कारण बिना किसी गलती के 4 साल की जेल की सजा काटनी पड़ी। इस बात का पता कभी नहीं लगता, अगर झूठा आरोप लगाने वाली लड़की अदालत में सुनवाई के दौरान अपनी गवाही से न मुकरती। मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया। कहा कि जितने दिन युवक जेल में रहा है, उतने दिन तुम्हें भी रहना होगा।
कोर्ट ने कहा कि बेगुनाह युवक को झूठे आरोप में फंसाया गया… जो सही नहीं है, इसीलिए झूठे आरोप लगाने वाली लड़की को भी उतने साल की सजा दी जाती है, जितनी सजा बिना किसी अपराध के युवक काट चुका है। कोर्ट ने कहा युवक जेल के बाहर रहता तो मजदूरी करते हुए इतने समय में 5,88,000 से अधिक रुपए कमा लेता, इसीलिए युवती से यह रकम वसूल करके युवक को दी जाए। रकम न देने पर युवती को 6 महीने की अतिरिक्त सजा भी होगी।
रोते-रोते युवक ने
सुनाई आपबीती
पीड़ित युवक अजय उर्फ राघव ने बताया- 2019 में सावन का प्रोग्राम चल रहा था, तब युवती की बड़ी बहन नीतू मेरे पास प्रोग्राम के लिए आई थी। इन्होंने कहा कि हमें प्रोग्राम सिखाएं। हम इसके लिए इनके घर पर जाते थे। जहां भी हम प्रोग्राम में जाते थे… नीतू के पति साथ में रहते थे। उसके मां और भाई भी जानते हैं कि हम यहां आते-जाते हैं। हम इनके घर पर बताकर गए थे कि हमारी मम्मी की तबीयत खराब है। उसी दिन यह गायब हो गई। बाद में कहा कि हम उस दिन अजय के साथ थे। मुझ पर अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ। मेरा नाम बदनाम किया। मेरा कॅरियर खराब किया। अब मैं कहीं जाता हूं तो लोग शक की निगाह से देखते हैं। अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। भले अदालत ने मुझे दोषमुक्त कर दिया है, लेकिन लड़की के झूठे आरोप कभी भी मिटाए नहीं मिट सकेंगे।
पहले बोली अनपढ़ हूं… फिर अंग्रेजी में किए साइन
अदालत में गवाही के दौरान युवती मुकर गई। पहले उसने कहा- वह अनपढ़ है। जैसे ही साइन करने की बारी आई तो उसने इंग्लिश में साइन किए, जो देखकर जज साहब समझ गए… युवती झूठी है। जानबूझकर फंसाना चाहती है। पूरे मामले में झूठी गवाही देने के लिए युवती पर मुकदमा दर्ज किया गया।
‘पुरुषों के हितों पर आघात करने की छूट नहीं’
अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा- इस तरह की महिलाओं के कृत्य से वास्तविक पीड़िताओं को नुकसान उठाना पड़ता है, जो बेहद गंभीर व चिंताजनक है। अपने मकसद की पूर्ति के लिए पुलिस व कोर्ट को माध्यम बनाना आपत्तिजनक है। महिलाओं को पुरुषों के हितों पर आघात करने की छूट नहीं दी जा सकती।

बरेली कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला…रेप के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब उतने दिन जेल में रहेगी लड़की Read More »

सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने दी धमकीह्यइजरायल के साथ और तेज होगी जंगह्ण

इजरायल ने बीते साल सात अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के बाद अब हमास नेता याह्या सिनवार को भी ढेर कर दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने की अधिकारिक पुष्टि की है। एक बयान में इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने ‘याह्या सिनवार’ को खात्म कर दिया है। सिनवार की मौत के बाद आतंकी समूह हिजबुल्लाह भी भड़क गया है। हिजबुल्लाह की तरफ से कहा गया है कि वह इजरायल के खिलाफ अपने युद्ध में एक नए और उग्र चरण की ओर बढ़ रहा है, जबकि ईरान ने कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद प्रतिरोध की भावना मजबूत होगी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह भी कहा है कि इजरायल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है, जिसने ‘होलोकॉस्ट’ (यहूदी नरसंहार) के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया। नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है।

सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने दी धमकीह्यइजरायल के साथ और तेज होगी जंगह्ण Read More »

AIUDF प्रमुख बदरूद्दीन का दावा, कांग्रेस ने मांगे सबूत, दिल्ली वक्फ ने किया खारिज

आॅल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (अकवऊऋ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल का कहना है कि दिल्ली का संसद भवन और एयरपोर्ट जिस जमीन पर बना है, वह वक्फ बोर्ड की मिल्कियत है। कांग्रेस ने जहां बदरुद्दीन से सबूत मांगे, वहीं दिल्ली वक्‍फ बोर्ड ने बदरुद्दीन अजमल के दावे को नकार दिया। असम में जमीयत उलमा द्वारा आयोजित एक बैठक में एआईयूडीएफ नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने वक्फ संपत्तियों के मामले में सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना की। उन्होंने वक्फ बिल के खिलाफ बोलते हुए कहा कि नई संसद ही वक्फ की जमीन पर है, जो देने के बजाय सरकार बोर्ड की 9.7 लाख बीघा जमीन हड़पना चाहती है। ये जमीन मुसलमानों को सौंपी जाना चाहिए, ताकि हम समाज के लिए शिक्षा, हेल्थ और अनाथालय का इंतजाम हम खुद कर सकें। अजमल के इस बयान पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अगर उनके पास अपने दावे को लेकर कोई सबूत हैं तो वो जेपीसी के सामने पेश करें। वक्फ बोर्ड का ये जरूर कहना है कि एयरपोर्ट को लेकर इतना जरूर सुना है कि एयरपोर्ट के आसपास मजार थी, जिसके आधार पर एयरपोर्ट पर दावा किया जाता है, पर एयरपोर्ट वक्फ की जमीन पर बना है… इसका कोई डॉक्यूमेंट नहीं है।

AIUDF प्रमुख बदरूद्दीन का दावा, कांग्रेस ने मांगे सबूत, दिल्ली वक्फ ने किया खारिज Read More »

‘सलमान खान का हाल सिद्दीकी से भी बुरा होगा’

एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिवीजन को वॉट्सएप पर सलमान खान को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग नाम लेकर किसी व्यक्ति की तरफ से धमकी भेजी गई है। इसमें उसने इस पूरे मामले को रफादफा करने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की है।
धमकी देने वाले ने कहा कि अगर उन्होंने इस बात को सीरियसली नहीं लिया तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। बता दें कि अभी हाल में ही सलमान खान के दोस्त एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह धमकी असल में किसी गैंग की तरफ से दी गई है या फिर किसी व्यक्ति ने सिर्फ पुलिस को परेशान करने के लिए ये सब किया है। दरअसल पिछले कई दिनों से फेक थ्रेड कॉल्स और मैसेज पुलिस को आ रहे हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में पूरे प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए जांच में जुट गई है।

‘सलमान खान का हाल सिद्दीकी से भी बुरा होगा’ Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights