Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहीं सुविधाएंचढ़ने-उतरने में यात्रियों को नहीं आएगी तकलीफ… लगेगा एक्सेलेटर

रेलवे भोपाल स्टेशन पर इन दिनों प्लेटफॉर्म-6 पर एस्केलेटर की सुविधा जल्द ही शुरू करेगा। इससे बुजुर्ग यात्रियों को राहत मिलेगी। स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 पर पहली बार एस्केलेटर की सुविधा रेलवे शुरू करने जा रहा है। इससे पहले तक यह सुविधा प्लेटफॉर्म-1 की तरफ से चालू है। बता दें कि इसके साथ भोपाल स्टेशन पर अब तीन एस्केलेटर हो जाएंगे। इसके अलावा करीब तीन लिफ्ट भी भोपाल स्टेशन पर यात्रियों के लिए मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा एस्केलेटर का काम पूरा कर लिया गया है। अब सिर्फ उसके आसपास की फ्लोरिंग का काम बचा है। इसको कंपलीट करते ही करीब एक सप्ताह में रेलवे इस सुविधा को शुरू कर देगा। बता दें कि रेलवे करीब डेढ़ महीने से इसे इन्स्टॉल करने का काम कर रहा है।

हजारों यात्रियों को
मिलेगी सुविधा
प्लेटफॉर्म-6 की तरफ से आने जाने वाले यात्रियों की बात की जाए तो करीब 20 हजार से अधिक यात्री इस तरफ से आते-जाते हैं। इसमें करीब 8 हजार से अधिक यात्री वृद्ध होते हैं। इसके अलावा स्टेशन के ओवर आॅल फुटफॉल की बात की जाए तो भोपाल स्टेशन पर रोजाना करीब 40 हजार से अधिक यात्री आते हैं, वहीं यहां रोजाना करीब 250 से अधिक ट्रेनें अप डाउन में गुजरती हैं। स्टेशन के अधिकारियों की मानें तो यह सुविधा जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी।

इंट्रीग्रेटेड पार्किंग सुविधा भी शुरू
इससे पहले हाल ही में रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर भोपाल स्टेशन पर भी इंट्रीग्रेटेड पार्किंग सुविधा रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजन के लिए शुरू की गई है। इसमें यात्रियों को दस मिनट की ड्रॉप एंड गो सुविधा भी दी गई है। बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर-6 की तरफ शुरू हुई इस सुविधा में यात्रियों को वक्फ पार्किंग की दाहिनी तरफ से एंट्री करनी है और बायीं तरफ से यात्री आपने वाहन को बाहर लेकर आएंगे।
एक नजर
’भोपाल स्टेशन पर रोजाना 40 हजार से अधिक यात्री एवं उनके परिजन आते -जाते हैं।
’ यहां से रोजाना 230 से अधिक ट्रेनें हॉल्ट लेकर गुजरती हैं।
’ स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफॉर्म हैं।
’ इसके साथ स्टेशन पर हो जाएंगे 3 एस्केलेटर।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहीं सुविधाएंचढ़ने-उतरने में यात्रियों को नहीं आएगी तकलीफ… लगेगा एक्सेलेटर Read More »

कॉरिडोर : बगैर प्लानिंग काम बना मुसीबत, ट्रैफिक जाम के हालात्

करीब दो माह पहले शुरू हुआ बीआरटी कॉरिडोर हटाने का काम बेतरतीब तरीके से हो रहा है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने अपने-अपने हिस्से की रेलिंग हटाने के लिए एजेंसी तय कर दी, लेकिन सड़क के बीच में बने बस स्टॉप और बिजली पोल हटाने के लिए कोई प्लान ही नहीं बना। नतीजा रेलिंग हटाने के बाद भी ट्रैफिक जाम के हालात् बने हुए हैं। अब तक लगभग 10 किमी कॉरिडोर हटाया जा चुका है, लेकिन 48 में से केवल 18 बस स्टॉप ही हटे हैं, यानि 30 बस स्टॉप सड़क के बीच में जमे हुए हैं। बैरागढ़ में पूरे 5 किमी का कॉरिडोर हट गया, लेकिन 4 बस स्टॉप अब भी सड़क के बीच में खड़े हैं।
सीएम के निर्देश पर शुरू हुआ था काम
कॉरिडोर हटाने के निर्देश खुद सीएम डॉ. मोहन या​दव ने 26 दिसंबर, 2023 को ​दिए थे। इसके करीब एक महीने बाद 20 जनवरी से बैरागढ़ से कॉरिडोर हटाने का काम शुरू हुआ, लेकिन इस एक महीने में संबंधित एजेंसियों में समन्वय के लिए कोई प्रयास नहीं हुए। ऐसे में बारबार बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने काम भी रोकना पड़ता है। ​नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधि​कारियों की ओर से बार-बार कहने के बाद भी बस स्टॉप हटाने का काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।
बस स्टॉप के लिए जगह ढूंढ़ना आसान नहीं
एक खास बात यह भी है कि बस स्टॉप हटाने के बाद कहां लगाना है… इसकी कोई जगह निर्धारित नहीं है। जिस कंपनी ने पीपीपी आधार पर बस स्टॉप लगाए हैं, उसे ही यह तय करना है कि सड़क के किनारे आसपास बस स्टॉप कहां लगा दिए जाएं। ग्रीन बेल्ट, साइकिल ट्रैक और फुटपॉथ आदि के कारण बस स्टॉप के लिए सड़क किनारे जगह ढूंढ़ना भी आसान नहीं है। कंपनी अपनी मर्जी से बस स्टॉप लगाएगी, जो बाद में ट्रैफिक जाम का कारण भी बन सकते हैं। कंपनी का दावा है कि बैरागढ़ जोन से पूरे बस स्टॉप हटा दिए गए हैं, जबकि हकीकत यह है कि बैरागढ़ जोन के 14 बस स्टॉप में से अब तक महज 10 बस स्टॉप ही हटाए गए हैं। जब कंपनी संचालक दीपक चौहान को हलालपुर बस स्टैंड के सामने मौजूद बस स्टॉप के फोटो भेजे तो उन्होंने कहा कि यह बस स्टॉप आज रात में हट जाएंगे। अगर कॉरिडोर को तीन हिस्सों में बांटा जाए तो बैरागढ़ से जीएडी चौराहा, कमला पार्क से रोशनपुरा और होशंगाबाद रोड पर कॉरिडोर हटाने का काम चल रहा है, लेकिन इनमें से एक ही जोन कमला पार्क से रोशनपुरा चौराहे के बीच महज 4 बस स्टॉप थे, इन्हें हटा दिया गया है।

कॉरिडोर : बगैर प्लानिंग काम बना मुसीबत, ट्रैफिक जाम के हालात् Read More »

डीएमके को 665 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड में से 509 करोड़ फ्यूचर गेमिंग के

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शों के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी नई जानकारी अपनी वेबसाइट पर साझा कर सार्वजनिक कर दीं हैं। राजनीतिक दलों ने ये जानकारी सील बंद लिफाफे के माध्यम से इलेक्शन कमीशन को सौंपी थी। सीलबंद लिफाफे की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 665.5 करोड़ रुपये का चंदा मिला है, जबकि इस चंदा का 77 फीसद हिस्सा 509 करोड़ रुपये लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के फ्यूचर गेमिंग की ओर से मिला है। चुनाव आयोग के मुताबिक, फ्यूचर गेमिंग ने सबसे ज्यादा 1368 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं। जिसमें से 37 प्रतिशत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी के द्वारा भुनाया गया है। इसके अलावा डीएमके को मेघा इंजीनियर ने 105 करोड़ रुपये, इंडिया सीमेंट्स ने 14 करोड़ रुपये और सन टीवी ने 100 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा दिया है।

डीएमके को 665 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड में से 509 करोड़ फ्यूचर गेमिंग के Read More »

यूट्यूबर एल्विश निकला सांपों का सौदागर

रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल को लेकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए यूट्यूबर एल्विश यादव से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान एल्विश ने कबूल किया है कि नोएडा में हुई पार्टी के दौरान सांपों के जहर की सप्लाई की गई थी। साथ ही उन्होंने यह भी कबूला है कि इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों से भी पार्टी के दौरान मुलाकात हुई थी। बता दें कि बीते रविवार को ही एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। यादव काफी लंबे समय से विवादों में चल रहे हैं। हाल ही में एक फेमस यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ हुई मारपीट को लेकर एल्विश चर्चा में थें। नोएडा पुलिस ने चार महीने पहले आयोजित रेव पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार किया था और फिर सूरजपुर के एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। एल्विश को ग्रेटर नोएडा स्थित कासना में पड़ने वाले लुक्सर जेल में रखा गया है।

यूट्यूबर एल्विश निकला सांपों का सौदागर Read More »

16 साल में जो विराट नहीं कर सकेवो स्मृति ने दूसरे साल में कर दिया

नई दिल्ली। 2008 से 2023 के बीच हुए 16 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खिताब दिलाने में कप्तान विराट कोहली नामाक रहे। इससे दुखी होकर कप्तानी तक छोड़ चुके हैं। वहीं भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतिहास रच दिया। विमन्स प्रीमियर लीग की दूसरी चेम्पियन बनी आरसीबी। यह आरसीबी फ्रेंचाइजी का पहला खिताब है। 2023 में डब्ल्यूपीएल में हार के बाद आरसीबी फ्रेंचाइजी को ही फेन्स ने मनहूस मान लिया था। कहते थे फ्रेचाइजी ने अच्छे खिलाड़ियों की नेतृत्व क्षमता को बर्बाद कर दिया।

16 साल में जो विराट नहीं कर सकेवो स्मृति ने दूसरे साल में कर दिया Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights