Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

अब भारत सरकार के निशाने पर एमडीएच-एवरेस्ट मसाले

चीन और सिंगापुर में भारतीय मसाला कंपनी के कुछ मसालों पर न सिर्फ प्रतिबंध लगा, बल्कि बाजार से इन्हें वापस करने के आदेश दिए हैं। इस प्रतिबंध के बाद भारत सरकार ने इन एवरेस्ट और एडीएच मसालों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी कंपनियों के मसाले भी जांचे जाएंगे।
सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग की भारतीय कंपनी के मसालों पर कार्रवाई के बाद भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (ऋउउक) ने सभी ब्रांड के मसालों के नमूने लेना शुरू कर दिए हैं। मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एमडीएच और एवरेस्ट के नमूने ले रहे हैं, ताकि यह जांचा जा सके कि वे एफएसएसएआई मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं? एफएसएसएआई निर्यातित मसालों की गुणवत्ता को नियंत्रित नहीं करता है।

अब भारत सरकार के निशाने पर एमडीएच-एवरेस्ट मसाले Read More »

कार की सीट के नीचे निकले 1.03 करोड़, 4 किलो चांदी

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कार में सवार दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर राज्य में उड़नदस्ता टीमों द्वारा वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।
नई आबादी पुलिस थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया- गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नयाखेड़ा हाईवे रोड से एक लग्जरी कार (टऌ47 इढ4087 को रोका। ड्राइवर सीट एवं पास की सीट के नीचे स्किम से छुपाकर रखी 01 करोड़ 3 लाख रुपए नकदी व 04 किलो चांदी जब्त की। पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं मिले। कार में सवार दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर राज्य में उड़नदस्ता टीमों द्वारा वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।
वाहन स्वामी विशाल पिता मनोहरलाल सोनी (37) निवासी सराफा बाजार मंदसौर है, जबकि ड्राइवर का नाम मुकेश पिता ओंकारलाल (32) निवासी कचनारा मंदसौर है। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी, जिनकी रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

कार की सीट के नीचे निकले 1.03 करोड़, 4 किलो चांदी Read More »

केजरीवाल को जेल में पहली बार दी गई इंसुलिन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मंगलवार का दिन अहम् होने जा रहा है। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तिहाड़ जेल से जुड़ेंगे। सोमवार शाम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई। उनका शुगर लेवल 217 था। एम्स टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है।
खाने से बढ़ रही थी शुगर, बंद- इससे पहले केजरीवाल की डाइट को लेकर सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। केजरीवाल को घर से भेजे जा रहे खाने में ऐसी चीजें शामिल थीं, जो उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकती हैं। कोर्ट ने नाराजगी जताई। जेल अधिकारियों से कहा ऐसा खाना केजरीवाल तक कैसे पहुंच रहा है। इसके बाद कोर्ट ने डॉक्टरों का पैनल गठित कर दी, जिनकी सलाह से इंसुलिन और डाइट देने का आदेश दिया।

केजरीवाल को जेल में पहली बार दी गई इंसुलिन Read More »

जांच समिति की पड़ताल शुरूहा​थ लगे महत्वपूर्ण सुराग

नगर निगम के ड्रेनेज विभाग में हुए 28 करोड़ 76 लाख रुपए के फर्जी बिल घोटाले की नगर निगम स्तर पर जांच शुरू हो गई है। उच्च स्तरीय समिति द्वारा फर्मों के अलावा कुछ अफसर व कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है। जांच के तहत पूछताछ किए जाने के साथ दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है।
फजीर्वाड़े से जुड़ी कई फाइल व बिलों को समिति ने अपने कब्जे में ले लिया है। जांच के चलते फर्मों के खातों को सील कर उन्हें ब्लेक लिस्ट कर दिया गया है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने समिति को 15 दिनों में जांच पूरी कर प्रतिवेदन सौंपने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि ड्रेनेज विभाग के तहत 5 फर्मों द्वारा बिना काम के फर्जी बिल तैयार कर लेखा विभाग में भुगतान के लिए प्रस्तुत किए गए थे। इन 5 फर्म जिनमें मेसर्स नींव कंस्ट्रक्शन प्रोयरायटर मोहम्मद साजिद, मेसर्स ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्रोयरायटर मोहम्मद सिदिकी, मेसर्स किंग कंस्ट्रक्शन प्रोपरायटर मो. जाकिर, मेसर्स क्षितिज इंटरप्राइजेस प्रोपरायटर रेणु वडेरा एवं मेसर्स जहान्वी इंटरप्राइजेस प्रोपरायटर राहुल वडेरा शरीक है।
इन फर्मो द्वारा 28 करोड़ से ज्यादा के 20 पे आॅर्डर आॅडिट के पश्चात लेखा शाखा में प्रस्तुत किये गये थे। लेखा शाखा में प्राप्त उक्त पे आॅर्डर की प्रारंभिक जांच करने पर उक्त पे आॅर्डर में अधिक राशि के होने एवं मात्र 5 फर्म के होने से देयको के संबंध में शंका उत्पन्न हुई। उक्त प्रकरण की प्रथम दृष्टया जांच में प्रकरण फर्जी हस्ताक्षर एवं कुटरचित दस्तावेज के आधार पर तैयार किया जाना पाया गया था।
अन्य नगरीय निकाय भी जांच के दायरे में- इंदौर नगर निगम फर्जी बिल कांड सामने आने के बाद प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों में हुए कार्य भी जांच के दायरे में आ गए हैं।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रमुख सचिव को जांच के लिए कहा है। इन निकायों में पिछले पांच वर्षों में विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत हुए विकास कार्यों और उनके एवज में किए गए भुगतान की जांच की जाएगी।

जांच समिति की पड़ताल शुरूहा​थ लगे महत्वपूर्ण सुराग Read More »

17 जिलों में बारिश की संभावना, 25 से भीषण गर्मी का अनुमान

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे, यानी सोमवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 17 जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है।
भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले 2 दिन गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। 25 अप्रैल से तेज गर्मी पड़ेगी। जिन शहरों में अभी 40-42 डिग्री टेम्प्रेचर है, वहां 42 से 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा। रातें भी गर्म रहेंगी। वहीं, उमस का असर भी दिखाई देगा।
पिछले 3 दिन से कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। रविवार को पूरे दिन तेज गर्मी के बाद शाम को कई जिलों में मौसम बदल गया। भोपाल, रायसेन और नर्मदापुरम में तेज बारिश भी हुई।
भोपाल में रविवार को दिनभर गर्मी रही और टेम्प्रेचर 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम को मौसम अचानक बदला और बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम में भी गरज-चमक के साथ पानी गिरा। इटारसी में तो 15 से 20 मिनट तक बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कें तरबतर हो गईं।
खरगोन के बड़वाह में भी पानी गिरा। मौसम बदलने से यहां बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई। रात में इंदौर, बड़वानी, सीहोर, हरदा, बैतूल, दमोह, सागर, विदिशा, बुरहानपुर, रायसेन, नरसिंहपुर में भी मौसम बदला रहा। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर है। ऐसा ही मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। आज जबलपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, बालाघाट, मंडला, कटनी, मैहर, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में व कल बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में बारिश की संभावना है।

17 जिलों में बारिश की संभावना, 25 से भीषण गर्मी का अनुमान Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights