Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

जय गणेश: तीन दिन चलेगा तिल चतुर्थी मेला, रात 12 बजे लगा महाभोग

मालवा का लोकप्रिय तिल चतुर्थी मेला 29 जनवरी से खजराना गणेश मंदिर में शुरू होगा। खजराना गणेश मंदिर पर सुबह 10 बजे कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह, मंदिर प्रशासक हर्षिका सिंह, विधायक महेंद्र हार्डिया एवं अन्य अतिथि इस महोत्सव का शुभारंभ कर भक्त मंडल की ओर से निर्मित तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं के प्रसाद वितरण का भी शुभारंभ करेंगे।
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच एवं गोकुल पाटीदार ने बताया कि तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डू बन चुके हैं। आठ भट्टियों पर 40 रसोइयों ने खेमजी महाराज के निर्देशन में पिछले 5 दिनों में लड्डुओं का लगातार निर्माण किया है। रविवार रात 12 बजे बप्पा को भोग लगाया गया। सोमवार को सुबह 10 बजे कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेले का शुभारंभ परिसर स्थित 40 मंदिरों की ध्वजा का पूजन एवं गणेशजी को स्वर्ण मुकुट सहित स्वर्ण आभूषण धारण कराकर किया। मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट के निर्देशन में पूजन विधि संपन्न हुई। उसके बाद गणेशजी को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया।
महाकाल की तरह दर्शन व्यवस्था- मंदिर प्रबंधक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था महाकाल की तर्ज पर की गई है, ताकि किसी को भी आधे घंटे से अधिक प्रतीक्षा न करनी पड़े। मंदिर को पुष्प एवं रंगीन विद्युत बल्बों से सजाया गया है। मंदिर पहुंचने वाले सभी मार्गों पर रोशनी, साफ-सफाई आदि प्रबंध भी किए गए हैं। मेले में अनेक दुकानें लगी हुई हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए चकरी, झूले वाले भी आए हैं ।
आज शास्त्रीय गायन- खजराना तिल चतुर्थी मेले के पहले दिन आज (सोमवार) रात 8.30 बजे से मोहित अग्रवाल का शास्त्रीय गायन होगा।

जय गणेश: तीन दिन चलेगा तिल चतुर्थी मेला, रात 12 बजे लगा महाभोग Read More »

नियम से नहीं चले पब तो संचालकों की खैर नहीं

इंदौर के विजयनगर में मिथ्या पब में युवक-युवतियों और सेना के जवानों की बीच मारपीट-विवाद के बाद सेना के अफसरों ने फुटेज मांगे हैं। पुलिस ने सभी फुटेज आर्मी अफसरों को उपलब्ध कराए हैं, साथ ही कार्रवाई की भी मांग की है। दूसरी ओर सेना के जवानों का नाम सुनकर डरे युवक-युवतियों और पब संचालक ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। इनका कहना है कि सेना के जवान इंदौर में कई बार थानों में घुसकर पुलिस को पीट चुके हैं। ऐसे में हमने कार्रवाई की मांग की तो हमें ही नुकसान उठाना पड़ेगा। दूसरी ओर पबों में आए दिन हो रहे विवादों के बाद कलेक्टर आशीष सिंह एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पब और बार संचालकों को चेतावनी दी है कि देर रात तक खुले रहने वाले पबों पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। कलेक्टर ने पब और बार संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विजयनगर टीआई सीबी सिंह के मुताबिक द मिथ्या पब के सीसीटीवी से पुलिस ने विवाद के फुटेज निकाले हैं। इसमें जवानों द्वारा ही आगे जाकर विवाद की बात सामने आ रही है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि सेना के एक जवान ने कांच की बोतल उठाई। युवक को मारने पर वह दूसरे जवान को ही लग गई। इस घटनाक्रम को जवानों ने पब में मौजूद युवक-युवतियों पर मढ़ दिया। विजय नगर में रात में हुए विवाद के बाद सुबह तक जानकारी महू आर्मी के अफसरों तक पहुंची। उन्होंने इंदौर पुलिस से संपर्क कर विवाद की जानकारी और फुटेज मांगे।

नियम से नहीं चले पब तो संचालकों की खैर नहीं Read More »

कीमत डेढ़ करोड़ रुपए… कराएंगी आरामदायक सफर

इंदौर में राजीव गांधी चौराहे से देवास नाका तक इफळर पर अब नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। यह रूट 11.5 किमी लंबा है। अभी यहां उठॠ और डीजल बसें ही चल रही हैं। जल्द ही सभी डीजल बसों को हटाकर इलेक्ट्रिक बसें शुरू कर दी जाएंगी। ये बसें साउथ के त्रिची से आएंगी। डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की पहली ई-बस आ गई है। इसे जल्द ही इफळर पर उतारा जाएगा। बस की खासियत यह है कि गड्‌ढों और स्पीड ब्रेकर पर भी इसमें दचके नहीं लगेंगे। इसके सस्पेंशन वॉल्वो बस की तरह एयर सस्पेंशन के हैं। सीटें गद्देदार हैं। इफळर पर ऐसी कुल 30 ई-बसें चलाई जाएंगी। बाकी बसें जल्द इंदौर आ जाएंगी।
अभी इफळर पर 49 में से 29 बसें सीएनजी… बाकी डीजल वाली- इंदौर के इफळर पर अभी कुल 49 बसें चल रही हैं। इनमें 29 बसें सीएनजी हैं, बाकी डीजल हैं। डीजल की इन 20 बसों को इलेक्ट्रिक बस से बदल दिया जाएगा। इसके अलावा 10 नई बसें भी चलाई जाएंगी। इससे बस ओवरलोडिंग की समस्या कम होगी। एआईसीटीएसएल के अधिकारियों का कहना है कि डीजल बसों को रिप्लेस करने का मुख्य उद्देश्य इंदौर इफळर को ग्रीन कॉरिडोर बनाना है। नई बसें आने के बाद यहां चलने वाली बसों की कुल संख्या 49 से बढ़कर 59 हो जाएगी। अभी बस का राजीव गांधी डिपो के अंदर ही चार्जिंग, कैपेसिटी और कम्फर्ट सहित अन्य प्वॉइंट पर ट्रॉयल किया जा रहा है।
बस में नहीं लगेंगे झटके, स्वीच कंपनी ने बनाया है मॉडल- इंदौर में चलने वाली 1.5 करोड़ रुपए कीमत वाली बसों को हिंदुजा ग्रुप की स्विच मोबिलिटी कंपनी ने बनाया है। बस का नाम ए्रश्12 है। हिंदुजा ग्रुप की तरफ से बस के साथ इंदौर आए एडब्लयूएम बोनी सहाय ने बताया कि इस बस की खासियत यह है कि इसमें 36 सीटें हैं। खड़े होने वाले यात्रियों के लिए 24 हैंडल है। यात्रियों की सुविधा के लिए बस की सीटें गद्देदार बनाई गई हैं। बस में यात्रियों को दचके और झटके नहीं लगे… इसके लिए एयर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है, वहीं बस को फुल चार्ज होने में 1 से 3 घंटे का समय लगता है।
इंदौर प्रदेश का इकलौता शहर, जहां पर बीआरटीएस- इंदौर में 2013 में शुरू हुआ इफळर कॉरिडोर अब प्रदेश का इकलौता बीआरटीएस बन गया है, क्योंकि भोपाल में बना बीआरटीएस खत्म किया जा रहा है।

कीमत डेढ़ करोड़ रुपए… कराएंगी आरामदायक सफर Read More »

इंदौर जिला अस्पताल के निर्माण में देरी पर जताई नाराजगीराजस्व अभियान प्रभावी रूप से हो संचालित- संभागायुक्त

संभागायुक्त मालसिंह ने संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे राजस्व अभियान अपने क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से चलाएं। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण तेजी से निराकृत किए जाएं, वहीं नक्शा तरमीम की कार्रवाई भी शत्-प्रतिशत सुनिश्चित हो। संभागायुक्त मालसिंह ने निर्देशित किया- बड़े खातों को उनके सभी वारिसों के नाम से किए जाएं, ताकि छोटे खाताधारक को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने इंदौर जिला अस्पताल के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त मालसिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इंदौर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से चर्चा की। बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई। इंदौर में जिला चिकित्सालय के कार्य में धीमी प्रगति पर भी संभागायुक्त द्वारा चिंता जतायी गई। कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह द्वारा बताया गया कि अब यह कार्य तेजी से किया जाएगा। इंदौर में उमरीखेड़ा में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रत्येक घर में नलजल पेयजल आपूर्ति की पीएचई की योजना की समीक्षा करें और इस कार्य में कहीं पर भी कोई कमी रह गई है तो इसकी पूर्ति करें तथा एक सप्ताह के भीतर अद्यतन रिपोर्ट प्रेषित करें।

इंदौर जिला अस्पताल के निर्माण में देरी पर जताई नाराजगीराजस्व अभियान प्रभावी रूप से हो संचालित- संभागायुक्त Read More »

सिरपुर तालाब पर बर्ड वॉचिंग के लिए बढ़ाएं व्यू प्वॉइंट -महापौर

2 फरवरी को विश्व वेटलैंड-डे के अवसर पर इंदौर में रामसर साइट सिरपुर पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यकम में मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर नगर निगम द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है। महापौर ने सिरपुर तालाब पर बर्ड वॉचिंग के लिए व्यू प्वॉइंट बढ़ाने के दिए निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह एवं निगमायुक्त हर्षिका सिंह द्वारा सिरपुर तालाब का दौरा किया गया। इस दौरान जल कार्य प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद महेश चौधरी कार्यक्रम के प्रभारी एवं अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, वन विभाग के डीएफओ, एसडीएम और निगम के संबंधित अफसर सहित अन्य लोग मौजूद थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है कि 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर शहर के सिरपुर तालाब पर अंतर्राष्ट्रीय आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर की 75 से अधिक रामसर साइट के प्रतिनिधि के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सेक्रेटरी रामसर कन्वेंशन आॅन वेटलैंड डॉ. मसुंडा मुंबा और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे। कार्यकम सिरपुर तालाब एवं इसके समीप स्थित अमृत गार्डन में आयोजित किया जाएगा। महापौर ने जानकारी दी कि इंदौर शहर के सिरपुर तालाब एवं यशवंत सागर तालाब को देश की रामसर साइट में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में निरीक्षण किया गया एवं सिरपुर तालाब पर बर्ड वॉचिंग के लिए व्यू प्वॉइंट बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सिरपुर तालाब के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है।
ईरान में किया गया था आयोजन
विदित हो कि 2 फरवरी, 1971 को ईरान के रामसर शहर में विश्व में वेटलैंड आद्रभूमि को संरक्षित करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया था। वहां पर हुए समझौते के तहत रामसर कन्वेंशन स्थापित किया गया है एवं प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस मनाया जाता है। विश्व में कई स्थान पर वेटलैंड (आद्रभूमि) को रामसर साइट्स घोषित की गई है, जिसमें से इंदौर के सिरपुर तालाब एवं यशवंत सागर तालाब को भी रामसर साइट घोषित किया गया है।

सिरपुर तालाब पर बर्ड वॉचिंग के लिए बढ़ाएं व्यू प्वॉइंट -महापौर Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights