Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

पाकिस्तान के चुनाव में इस्तेमाल होंगे 26 करोड़ बैलेट पेपर

8 फरवरी को पाकिस्तान में होने वाले चुनाव के लिए 26 करोड़ बैलेट पेपर छापे गए हैं। इनका कुल वजन करीब 2100 टन है। दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान में बैलट पेपर से वोट डाले जाने के ठीक बाद मतगणना का सबसे मुश्किल काम शुरू होता है। पोलिंग बूथ पर अधिकारी हाथ से वोटों की गिनती करते हैं और चुनाव के दिन देर रात नतीजे घोषित कर दिए जाते हैं।
भारत समेत कई देशों में एश्ट से वोटिंग होती है तो पाकिस्तान में क्यों नहीं – 2 मई 2021 को पाकिस्तान के इमरान खान की सरकार ने संसद में एश्ट से वोटिंग के लिए एक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव का तब पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों के सांसदों ने जोरदार विरोध किया। तब पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने ईवीएम के इस्तेमाल को खारिज किया है। इसलिए हमें चुनाव में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। परिणाम ये हुआ कि एक बार फिर से पाकिस्तान में बैलट पेपर से ही चुनाव कराने का फैसला हुआ है।

पाकिस्तान के चुनाव में इस्तेमाल होंगे 26 करोड़ बैलेट पेपर Read More »

नीमच में शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग

नीमच में समाजसेवी और शराब कारोबारी अशोक अरोरा गंगानगर पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें वे घायल हो गए। घटना रविवार शाम करीब 4.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि अशोक अरोरा आॅफिस से अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे। तभी लायंस पार्क के पास सामने से आर रही कार (क्रेटा) में सवार लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक हमलावर घायल होकर कार से नीचे गिर गया। जिसकी बाद में मौत हो गई। वहीं एक अन्य आरोपी भाग गया।
कार में दो हमलावर थे, पहचान में जुटी पुलिस: एसपी अमित कुमार सोलानी ने बताया कि कार में दो हमलावर थे। इनमें से एक की मौत हो गई। इनकी पहचान की जा रही है। पुलिस की तीन टीमें इस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ये पता करने में जुटी है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया।

नीमच में शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग Read More »

फरवरी में गर्मी, ठंड और बारिश का ट्रेंड, इस बार भी ऐसा ही रहेगा मौसम

फरवरी के पहले ही दिन मध्यप्रदेश के कई शहरों में दिन का अधिकतम टेम्प्रेचर 29-30 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि रात में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं, कुछ जगह बादल भी छाए रहे। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो फरवरी महीने में रातें ठंडी और दिन गर्म रहते हैं। बारिश का ट्रेंड भी है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार रहेगा, जबकि रात में 10 से 14 डिग्री के बीच रह सकता है। इससे उलट ग्वालियर-जबलपुर में मौसम बदला हुआ रहता है।
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में सबसे ज्यादा ग्वालियर ठिठुरता है। रात में पारा 5 डिग्री के नीचे रहता है। हालांकि, अभी रात में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक है। जबलपुर में दिन में गर्मी और रात में ठंड रहती है।
भोपाल में जनवरी के पूरे महीने एक भी कोल्ड-डे नहीं रहा। शीतलहर नहीं चली। ऐसा 15 साल बाद हुआ, जब जनवरी सबसे कम ठंडा रहा। इससे पहले 2009 में ऐसा हुआ था। जनवरी में दिन का अधिकतम औसत तापमान 24.3 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री रहा। महीने में रात का सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री रहा। ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां कई बार दिन का तापमान 15 डिग्री के नीचे रहा। जबलपुर में भी ठंड का असर देखने को मिला। वहीं, इंदौर, उज्जैन समेत मालवा-निमाड़ में भी रातें ठंडी रहीं। 20 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। कड़ाके की ठंड कम रही। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि मध्य प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर है। इससे बारिश की संभावना तो नहीं है, लेकिन दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। 3 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके गुजरने के बाद रात के तापमान में मामूली गिरावट होगी, जो सामान्य के नजदीक पहुंच सकते हैं। इससे हल्की तेज ठंड देखने को मिलेगी।
इंदौर में बारिश का ट्रेंड नहीं
फरवरी के महीने में इंदौर में बारिश होने का ट्रेंड नहीं है। 2014 और 2015 में बूंदाबांदी जरूर हुई थी। दूसरी ओर, दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार ही रहता है। 2019 में तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया था। यहां रात में पारा 10 डिग्री के नीचे रहता है।
रातें ठंडी रहती है, दिन गर्म
राजधानी भोपाल में रातें ठंडी रहती हैं, जबकि दिन गर्म। वर्ष 2014 से 2023 के बीच 4 साल दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया। रात में 7 साल पारा 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। इस बार फरवरी में दिन का तापमान 25 डिग्री के पार है।

फरवरी में गर्मी, ठंड और बारिश का ट्रेंड, इस बार भी ऐसा ही रहेगा मौसम Read More »

ऋषभ पंत ने बताई हादसे की दर्दनाक कहानी, मुझे लगा मेरा पैर तो गया…

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि 13 महीने पहले हुए भयावह कार हादसे के बाद उन्हें अपना दाहिना पैर गंवाने का डर था। पंत दिसंबर 2022 में दिल्ली से अपने परिवार के पास अपने शहर रूड़की जा रहे थे जब उनकी कार सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गई। वह उस समय मीरपुर टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाकर बांग्लादेश से लौटे ही थे।
उन्होंने स्टार स्पोटर्स की सीरिज ह्यबिलीव: टू डैथ एंड बैकह्ण में कहा, ह्यअगर कोई नस क्षतिग्रस्त होती तो पैर गंवाने का डर था । मैं उस समय डर गया था।ह्ण पंत ने कहा, ह्यमैंने एसयूवी ली थी लेकिन वह बाद में सेडान लग रही थी।ह्ण हादसे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके दाहिने घुटने की हड्डी खिसक गई थी और उन्हें काफी दर्द हो रहा था। उन्होंने कहा, ह्यवहां आसपास कोई था तो मैने पूछा कि पैर को वापिस जगह पर लाने में मदद कर सकता है। उसने मेरे घुटने को सही जगह पर पहुंचाने में मदद की। दो व्यक्तियों रजत कुमार और निशु कुमार ने पंत को उनकी एसयूवी से निकाला जो बाद में आग की लपटों में थी। पंत ने कहा, ह्यजीवन में पहली बार ऐसा महसूस हुआ। हादसे के समय चोट के बारे में तो पता था लेकिन मैं खुशकिस्मत था क्योंकि यह और गंभीर हो सकती थी। पंत का शुरूआती इलाज देहरादून में हुआ जिसके बाद उन्हें हवाई जहाज से मुंबई ले जाया गया जहां बीसीसीआई ने विशेषज्ञ से उनका इलाज कराया।

ऋषभ पंत ने बताई हादसे की दर्दनाक कहानी, मुझे लगा मेरा पैर तो गया… Read More »

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, रजत पाटीदार का डेब्यू

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से विशाखापट्‌टनम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। मैच एस राजशेखर रेड्डी अउअ-श्ऊउअ क्रिकेट स्टेडियम में 9:30 बजे से शुरू हुआ। भारत की तरफ से रजत पाटीदार डेब्यू किया।
इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम ने पहले मैच में भारत को 28 रन से हराया था। ऐसे में भारत पर अपने घरेलू मैदान पर 12 साल के बाद लगातार दो टेस्ट हारने का खतरा है। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले 2016 में सामना हुआ था, तब भारत को 246 रन से जीत मिली थी।
राहुल की जगह रजत
भारतीय टीम से रजत पाटीदार ने डेब्यू किया। उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में मौका दिया गया। राहुल चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के प्लेइंग-11 में एंडरसन का वापसी
इंग्लिश टीम दूसरे मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान एक दिन पहले ही कर दी थी। टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर जैक लीच के बाहर हो जाने के बाद शोएब बशीर डेब्यू करेंगे। लीच हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। फील्डिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी।
भारतीय टीम पर होगा दबाव
पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर शुक्रवार से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत से वापसी करने का दबाव होगा। भारतीय टीम के लिए चुनौती इसलिए भी बड़ी है क्योंकि विराट कोहली पहले ही उपलब्ध नहीं हैं, इसके अलावा लोकेश राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारतीय टीम को इंग्लैंड की बैजबॉल नीति (आक्रामक शैली) को लेकर भी अलग रणनीति अपनाने की जरूरत है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली थी। पोप ने अनआॅर्थोडॉक्स शॉट जैसे कि रिवर्स स्वीप, स्कूप शॉट खेलकर भारतीय स्पिनरों की धार कुंद कर दी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, रजत पाटीदार का डेब्यू Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights