Hindustanmailnews

चारधाम यात्रा : बारिश-बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी….

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बुधवार को तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर 17 मई को यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा।
हल्दवानी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रहेगा। वहीं, देहरादून में न्यूनतम 22 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है। उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियां अक्सर चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के सामने आ रही हैं। फिर भी खराब मौसम श्रद्धालुओं के कदमों को नहीं रोक पा रहा है। चारधाम की यात्रा के लिए दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी समेत कई प्रदेशों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। मौसम का मिजाज देखते हुए केदारनाथ धाम में आने वाले यात्रियों को लगातार सचेत किया जा रहा है। 24 मई तक केदारनाथ धाम के लिए नए आॅनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। 15 से 25 मई तक 2.79 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। अकेले केदारनाथ धाम में ही प्रतिदिन पंजीकरण का आंकड़ा 30,000 से अधिक पहुंच रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी सरकार को पंजीकरण पर रोक लगाना पड़ी है। अब एक बार फिर मौसम का यलो अलर्ट होने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। यात्रियों को सीमित संख्या में ही बाबा केदार के दर्शन के लिए भेजा जाएगा। राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हलकी से हलकी बरिश गर्जना-चमक के साथ होने की संभावना है, जबकि राज्य के मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। चार धामों में औसतन प्रतिदिन 40 हजार यात्री दर्शन कर रहे हैं। केदारनाथ मंदिर में इन दिनों रात का नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights