Hindustanmailnews

इमरान और आर्मी चीफ असर मुनीर की लड़ाई की वजह बुशरा बीवी…..

कराची, एजेंसी। इमरान खान ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि आर्मी चीफ जनरल मुनीर मुझसे अपनी पर्सनल दुश्मनी निकाल रहे हैं। सेना ने भी अब आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई की बात कही है। 2018 में जनरल आसिम मुनीर को उस वक्त के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने करक चीफ नियुक्त किया। इसके बाद अक्सर सिक्युरिटी और बड़े फैसलों पर होने वाली हाईलेवल मीटिंग में इमरान खान और मुनीर की मुलाकात होने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जनरल मुनीर अब अपनी ताकत का इस्तेमाल कर इमरान खान के घर में चलने वाली गतिविधियों की जासूसी करने लगे। फिर एक रोज बुशरा बीबी के खिलाफ एक डोजियर लेकर जनरल मुनीर सीधे इमरान खान के पास पहुंच गए। मुनीर ने प्रधानमंत्री इमरान से कहा कि बुशरा बीबी को पाकिस्तान के बिजनेसमैन रियाज मलिक ने हीरों का हार तोहफे में दिया है। प्रधानमंत्री की पत्नी होने के नाते उन्हें ये हार नहीं लेना चाहिए। अपनी शिकायत में मुनीर ने एक दूसरी महिला फरहत शहजादी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी की करीबी होने की वजह से फरहत उनके प्रभाव का इस्तेमाल कर बड़े लोगों से डील कर रही हैं। ये सब सुनकर इमरान खान को लगा कि जनरल मुनीर उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। फरहत शहजादी के खिलाफ की गई शिकायत भी इमरान को रास नहीं आई। इसकी वजह फरहत की इमरान और बुशरा से काफी ज्यादा करीबी थी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights