Hindustanmailnews

Karnataka LIVE: सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस की बैठक शुरू, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सिद्धरमैया

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी है। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर ‘कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा’ इस पर चर्चा होने लगी है।

11:54 AM, 17-MAY-2023

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धरमैया को कर्नाटक का सीएम चुन लिया गया है।

11:36 AM, 17-MAY-2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सिद्धरमैया 10 जनपथ मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ विधायक भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है थोड़ी देर में उनकी मुलाकात राहुल से होगी। 

11:15 AM, 17-MAY-2023

सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस बीच, सीएम के पद को लेकर चर्चा होगी। 

11:15 AM, 17-MAY-2023

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडारे भी खरगे के घर पर पहुंचे हैं। वहीं, अन्य विधायकों का पार्टी अध्यक्ष के आवास पर पहुंचना जारी है। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर सीएम की कुर्सी किसे मिलने जा रही है। 

10:33 AM, 17-MAY-2023

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष और पार्टी सांसद सोनिया गांधी से मिलने उनके जनपथ आवास पर पहुंचे हैं।

10:09 AM, 17-MAY-2023

Karnataka LIVE: सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस की बैठक शुरू, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सिद्धरमैया

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी है। मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दो दिग्गजों सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच चल रहे शह और मात के खेल ने आलाकमान के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर ‘कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा’ इस पर चर्चा होने लगी है।  

बता दें, शिवकुमार मंगलवार सुबह राजधानी पहुंचे थे। शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की थी। वहीं, सिद्धरमैया और राहुल की भी खरगे से मुलाकात हुई थी। खरगे ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से भी लंबी बातचीत की। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सभी पक्षों के साथ बैठकें की है। अब वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ बातचीत के बाद अंतिम फैसला लेंगे। कहा जा रहा है कि जल्द ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights