जयपुर, एजेंसी। कांग्रेस में गहलोत-पायलट के बीच चल रहे सियासी बवाल के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन जनसंघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं। इसे लेकर सचिन पायलट पर पार्टी आलाकमान का रुख अब नरम नजर आ रहा है। पायलट के बगावती तेवर को देखते हुए पार्टी आलाकमान एक बार फिर सेफ स्ट्रोक खेलते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान आलाकमान के नेताओं की ओर से लगातार सचिन पायलट से संपर्क कर उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास चल रहा है, वहीं आलाकमान ने पुराना राग अलापते हुए फिर से पायलट को धैर्य रखने की नसीहत दी है। वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच को लेकर आंदोलन कर रहे पायलट से अब एक के बाद एक नेता संपर्क करने में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सचिन पायलट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संपर्क कर चुके हैं, वहीं अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पायलट से संपर्क किया है। माना जा रहा है कि आलाकमान के नेताओं की ओर से पायलट से संपर्क करना कोई बड़ा संकेत हो सकता है।