Hindustanmailnews

फिल्मों का दूसरा पार्ट मार्केटिंगकी वजह से चलता है…लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट भी अच्छी होनी जरूरी है: यामी गौतम

एक्ट्रेस यामी गौतम के कॅरियर में विक्की डोनर, बाला, उरी, काबिल जैसी सफल फिल्मों के अलावा वैसी फिल्में भी रही हैं, जो उनके कंधों पर टिकी थीं। अ थर्सडे, लॉस्ट और चोर निकल के भागा जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। यामी ने अपनी खुशी और आगे की रणनीति एक अखबार से साझा की। नेटफ्लिक्स पर इंटरनेशनल यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी है। इसके अलावा जो मेरी ओटीटी रिलीज रही है… ‘लॉस्ट या फिर अ थर्सडे’ उन्हें भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जो मेरी लास्ट थिएट्रिकल रिलीज ‘बाला’ थी, वह भी सफल रही थी… तो मेरी कोई शिकायत नहीं है। आज की तारीख में चूंकि हर चीज का ही पार्ट-2 अनाउंस हो रहा तो ये सवाल आ रहे। मेरा ये मानना है कि अगर स्टोरी आगे बढ़ती है और स्क्रिप्ट अच्छी हो तो क्यों नहीं, बिल्कुल करेंगे। हालांकि ये चीजें तो प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर के हाथों मे हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights