भाजपा नेताओं के तमाम प्रयास असफल साबित करते हुए, पूर्व मंत्री दीपक जोशी देवास से भोपाल के लिए अपने समर्थकों के साथ हाथ में फर्सा लेकर रवाना हो गए। जगह-जगह उनका स्वागत होता रहा।
भाजपा विधायक चौधरी ने कहा- दीपक जोशी झूठ बोल रहे, मुख्यमंत्री ने काम शुरू कराया
हिन्दुस्तान मेल, भोपाल। अब जबकि वे भाजपा छोड़ चुके हैं, तब हाटपीपल्या के भाजपा विधायक मनोज चौधरी ने उन पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। विधायक चौधरी ने कहा कि कमलनाथ ने कोई जमीन अलॉट नहीं की थी, केवल आवेदन लेकर छोड़ दिया था और बाद में सीएम शिवराजसिंह ने स्वयं जमीन भी अलॉट की और स्वर्गीय जोशी के लिए बनने वाले स्मारक के लिए 3 करोड़ रुपए भी दिए थे। चौधरी ने बताया कि आज दिनांक पर भी स्व. जोशी के स्मारक के लिए काम चल रहा है। वहां कोई तोड़फोड़ नहीं हुई, ना मैंने विरोध किया न जिलाध्यक्ष ने। दीपक जोशी के चाचा नीलकंठ जोशी की निगरानी में निर्माण कार्य चल रहा है।