छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए। गुरुवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शवों को शहीदों के पैतृक गांव रवाना किया गया। इस दौरान एक विचलित करने वाला दृश्य सामने आया। एक शहीद की पत्नी अपने पति का शव देखकर पहले तो बेहोश हो गई। उसके बाद शहीद पति के साथ चिता पर लेट गई। हालांकि परिजनों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो जिद करती रही कि मैंने जिसके साथ जीने-मरने की कसम खाई थी जब वही नहीं है तो किसके लिए जिंदा रहूं। ये नजारा देख वहां मौजूद हर शख्स हैरान था। सबकी आंखों में आंसू थे। पत्नी ने रोते हुए कहा मुझे भी इनके साथ जाना है। बड़ी मुश्किल से उसे पति की चिता से अलग किया।
शहीद हुए 10 जवानों में से 5 पहले नक्सली थे – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। उल्लेखनीय बात ये है कि जो 10 जवान शहीद हुए हैं उनसे से पांच पहले नक्सली थे। नक्सलवाद छोड़ने के बाद वो पुलिस बल में शामिल हुए थे।