हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
बीजेपी अगले माह दो बड़े अभियान की शुरुआत करने जा रही है। एक अभियान 15 मई से 15 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के 9 वर्ष पूरे होने पर चलेगा। 15 मई से 15 जून तक व्यापक अभियान प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक बूथ स्तर तक चलेगा। सभी सांसद और विधायकों की बैठक निर्णय हुआ है। सभी सांसद और विधायक अपने अपने क्षेत्र में मन की बात के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजना के हितग्राहियों का गढ़ हर जिला, हर मंडल, हर बूथ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्देश हैं कि सभी सांसद 15 मई से 15 जून अपने क्षेत्र के अंदर व्यापक तौर पर हितग्राहियों के संपर्क अभियान के साथ हमारी सरकार की उपलब्धियों को लेकर आम जनता से घर-घर संपर्क करेंगे। बैठक में हम इन विषयों पर व्यापक तैयारी कर रहे हैं। इसी को लेकर प्रदेश की प्रमुख बैठक भोपाल में हो रही है जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी, सभी जिलों के प्रभारी मोर्चा के अध्यक्ष शामिल हुए हैं। इस बैठक में मुख्य तौर पर 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड भारत के राजनीतिक इतिहास में एक ऐसा माइलस्टोन है, उस पर चर्चा की जाएगी। यह लगातार 100वा एपिसोड है लेकिन एक भी एपिसोड के अंदर किसी भी प्रकार की राजनैतिक बात न होना, ये भारत के राजनीति का इतिहास पीएम मोदी के नेतृत्व में बन रहा है।
भाजपा ने तय किया है कि 64100 बूथों पर एक उत्सव जैसा वातावरण होगा, जो लोग प्रदेश के मन की बात में उल्लेखित हुए हैं उन्हें सम्मानित करना, समाज के प्रबुद्ध लोग समाज के प्रभावी लोग समाज के अंदर विशेष प्रकार के काम करने वाले लोगों को इस मन की बात में जगह जगह पर आमंत्रित करना और हर बूथ पर कार्यक्रम। मन की बात कार्यक्रम में कहीं खिलाड़ी जुडेंÞगे तो कहीं हमारे सफाई कर्मी भाई-बहन जुड़ेंगे। कहीं नौजवान तो स्पोर्ट्स से लेकर अलग-अलग प्रकार के फील्ड में इनोवेटिव काम करने वाले हैं। हमारी माताएं, बहनें जो समाज के अंदर प्रभाव रखती हैं वह सभी जुड़ेंगे। अलग-अलग प्रकार से मन की बात का कार्यक्रम ऐतिहासिक बनेगा, इसकी व्यापक तैयारी हो रही है।